updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा इस सनसनीखेज अंधे कत्ल के खुलासा हेतु दिये गये निर्देशों के तारत्मय में अति.पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अंधेकत्ल का पर्दाफास किया। सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 25.09.24 को फरियादी नरेशसिंह चौहान पिता श्री बालाराम चौहान उम्र 58 वर्ष नि. ग्राम खैरी सिलगैना द्वारा रिपोर्ट किया कि आज मेरा लडका अनिकेत चौहान उम्र 22 साल करीब 4.30 बजे शाम के

आस-पास सिलगैना से हाथी पाँव वाले खेत की धान देखने आया था। मैने लडके अनिकेत चौहान को 6.30 बजे के आसपास मोबाईल लगाया तो उसका फोन नही लगा मोबाईल बंद बता रहा था, तो उसे देखने के लिए हाथी पाँव वाले खेत पर आया तो रोड पर अनिकेत की मोटर सायकिल चाबी सहित खडी थी रोड किनारे मुझे खून लगा निशान दिखा तो मै मेड पकडकर अन्दर खेत में गया तो देखा कि लडका अनिकेत चौहान खेत में रोड से 30-35 फिट अन्दर मेड के साइड में चित अवस्था पडा था जिसकी अन्डर वियर खिसकी होकर जांघो पर थी जो नग्न अवस्था मे दिख रहा है । दोनो हाथो मे लोव्हर चपेटे हुए था अनिकेत के चेहरे पर खून लगा होकर दाहिना कान कटा होकर सिर मे दाहिने तरफ किसी धारदार जैसे हथियार से चोट पंहुचाई गई हो दाहिने भौह एवं गले पर भी चोट के निशान है।तक

किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे लडके अनिकेत चौहान को किसी धारदार वस्तु से सिर, आँख कान दाहिने भौंहे पर एवं गले मे चोट पहुँचा कर हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा की गई है रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 224/24 धारा 103(1) BNS का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही- थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं तकनीकी सहायता प्राप्त सूचनाओं का विशलेषण कर दिनांक 28.09.24 को आरोपी भूरा उर्फ राजकुमार चौहान पिता मंशाराम चौहान उम्र 25 साल निवासी ग्राम मछवाई से योजनाबद्ध तरीके से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 25.09.24 को भारतीय स्टेट बैंक डोबी के एटीएम से मृतक अनिकेत चौहान ने लगभग 01 लाख रुपये मेरे सामने निकाले थे।

इतने रुपये देख कर मेरी नियत खराब हो गई और रुपयो का लालच आ जाने से मैने अनिकेत को मौका मिलते ही सुनसान जगह देखकर अपने पास में रखे दातरे से ताबडतोड बेरहमी से वार करते हुए रुपयों का लालच पूरा करते हुए अपने दोस्त अनिकेत चौहान की हत्या कर दी । बाद आरोपी भूरा उर्फ राजकुमार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार, कपडे एवं 99000/- रुपयों को उसके घर से विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बुदनी में पेश किया। नाम आरोपी- भूरा उर्फ राजकुमार चौहान पिता मंशाराम चौहान उम्र 25 साल निवासी ग्राम मछवाई थाना शाहगंज जिला सीहोर ।

सराहनीय भूमिका- निरी. पंकज वाडेकर थाना प्रभारी शाहगंज, उनि राजेन्द्र उईके, सउनि दिनेश प्रसाद शर्मा, प्र.आऱ. 88 नरेन्द्र चौरे, प्र.आर. 375 विघासागर, प्र.आऱ.569 सचिन जाट, प्र.आऱ.83 सतीष रनवीर, आर.519 अनुज यादव, आर.279 संजीव राजपूत, आर.702 दिनेश गठोले, आर.700 संदीप, आर.699 राकेश, आर.831 सचिन ,आर.850 लोकेश, आर.241 दीपक, म.आर.61 वैशाली, सैनिक 368 प्रेमनारायण, सैनिक 295 ओमप्रकाश, सैनिक 93 चिंतामन साहू एवं सायबर सेल टीम सीहोर से प्र.आर. 262 सुशील शाल्वे, प्र.आर. 258 शैलेन्द्र आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!