updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में संचालित मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की कक्षा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें BSW /MSW के समस्त छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया उपरोक्त चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किए गए विकासखंड समन्वयक भगवत शरण लोधी ने बताया कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे विकासखंड में आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें अलग-अलग स्थान पर गतिविधियां चलाई जा
रही है।

इसके अंतर्गत में रैली, चौपाल चर्चा, सफाई अभियान, श्रमदान, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, एवं चित्रकला प्रतियोगिता, आदि के माध्यम से लोगों में स्वच्छता ही सेवा की थीम पर स्वच्छता का संदेश देते हुए शपथ आदि दिलवाते हुए कार्य किया जा रहे है इसके अंतर्गत आज महाविद्यालय में लगने वाली कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को साथ लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़कर भाग लिया इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता सहित सभी छात्र उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में आयुष्मान पखवाड़ा दिनांक 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक अन्य गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अन्तगर्त आज दिनांक 28.09.2024 को आयुष्मान पखवाड़े के अन्तगर्त चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऋतिका मालवीय बी.ए. प्रथम वर्ष चित्रकला एवं अंकिता राठौर बी.ए. प्रथम वषर् निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही आज स्वच्छता पखवाड़े के अन्तगर्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा बस स्टेण्ड पर दुकानदारों को जागरुक किया कि वह पाॅलिथीन का प्रयोग न करें तथा पाॅलिथीन से होने वाले नुकसानों को अवगत कराया। महाविद्यालय में शहीद भगतसिंह जी की जयंती मनाई।

आज महाविद्यालय में शहीद भगतसिंह जी की जयंती के दिन भगतसिंह जी चित्र पर माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ.पुष्पलता मिश्रा ने बताया किया 28 सितंबर 1907 को जन्मे शहीदे आजम की शनिवार को 117वीं जयंती है. उनके जैसा आजादी का दीवाना इस देश को दोबारा नहीं मिला. उनकी देशभक्ति की शौर्य गाथा आज भी अगर कोई पढ़ ले तो उसकी आंखें नम हो जाए और सीना गर्व से चैड़ा हो जाएगा. छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाला ये वीर जवान उस दिन भारत के इतिहास में अमर हो गया, जब आजादी के लिए लड़ते हुए 23 माचर् 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी से लटका दिया था. इस बात को करीब 93 साल गुजर गए हैं, लेकिन भगत सिंह आज भी हमारे जेहन में जिंदा हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाॅफ एवं अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में आयुष्मान पखवाड़ा दिनांक 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक अन्य गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अन्तगर्त आज दिनांक 27.09.2024 को महाविद्यालय में आयुष्मान शपथ का आयोजन किया गया तथा

महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य डाॅ. अबेका खरे के द्वारा समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं को आयुष्मान शपथ दिलाई गई। इस शपथ समारोह में डाॅ.कृपालसिंह विश्वकर्मा, डाॅ.रचना श्रीवास्तव, डाॅ.सबीहा अख्तर, सुश्री शिवानी मालवीय, श्री जगदीश नागले, श्री जयपालसिंह विश्वकमार्, श्री वसीम खान, श्री रामेश्वर अहिके, सुश्री दीक्षा सूयर्वंशी, सुश्री लक्ष्मी विश्वकर्मा एवं अधिक संख्या में छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहें।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निदेर्शानुसार जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष) का आयोजन दिनांक 26.09.2024 को किया गया। कायर्क्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचायर् डाॅ.पुष्पलता मिश्रा के द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। क्रीड़ा प्रभारी श्री नफीस अहमद ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 6 महाविद्यालये की टीमों ने भाग लिया। जिसमें शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा की टीम नेे प्रथम एवं शासकीय स्नातक महाविद्यालय भेरुंदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विजेता एवं उप विजेता टीमों को प्राचायर् द्वारा ट्राॅफी व समस्त प्रतिभागी विद्याथिर्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। 7 विद्याथिर्यों को संभाग स्तर पर चयनित किया गया जिसमें से आष्टा महाविद्यालय के 2 विद्याथीर् साहिल कटारिया एवं अमित तिवारी का चयन हुआ। निणार्यक के रुप में श्रीमती नीतू परवाल व प्रशांत शमार् उपस्थित थे। दल व्यवस्थापक के रुप में क्रीड़ा अधिकारी रवि विरहा पीजी काॅलेज सीहोर, डाॅ.आकांक्षा उज्जैनिया शासकीय महाविद्यालय भेरुंदा, डाॅ. दीक्षा सिंह शासकीय महाविद्यालय बकतरा, श्री सुमित शमार् आर.एस.बी. महाविद्यालय भैरुंदा सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा। इस आयोजन में डाॅ.अबेका खरे, सुश्री वैशाली रामटेके, श्री रुपकिशोर शर्मा, श्री वैभव सुराणा एवं श्री राजेश्वर भूतिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भोपाल भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन में मंत्री एवं सदस्यता अभियान राजस्थान प्रदेश प्रभारी श्रीमती कृष्णा गौर के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता भोपाल पहुंचकर श्रीमती कृष्णा गौर जी का दुपट्टा एवं पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर श्रीमती कृष्णा गौर जी का स्वागत किया एवं

जन्मदिन की बधाई दी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं राजस्थान सदस्यता अभियान सह प्रभारी संजीव सोनी ने कहा कि आज हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मेरे साथ राजस्थान प्रदेश प्रभारी आदरणीय दीदी श्रीमती कृष्णा गौर जी के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास पर पहुंचकर उनका जोरदार स्वागत किया एवं भगवान कृष्ण जी की प्रतिमा स्वरूप प्रतीक चिन्ह दीदी को भेंट किया इस अवसर पर सोशल मीडिया संयोजक प्रताप यादव पूर्व पार्षद अनिल धनगर विनोद साहू नितेश महाकाल धर्मेंद्र मेवाडा सुखदेव राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता ने श्रीमती कृष्णा गौर जी को जन्मदिन की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!