updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आस्टा मे दिनांक 25.09.2024 को 4 एमपी एनसीसी बटालियन भोपाल के निदेर्शानुसार महाविद्यालय में ईको क्लब एवं एनसीसी इकाई के तत्वाधान मैं स्वच्छता रैली का आयोजित किया गया। जिसमे महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवम बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स के साथ विद्याथीर् ने शामिल होकर महाविद्यालय से लेकर आष्टा के मुख्य बाजार तक स्वच्छता रैली निकाली तथा जनमानस को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर संस्था के इको क्लब एवं एनसीसी प्रभारी डॉ. कृपाल विश्वकमार् ने समस्त एनसीसी कैडेट्स और विद्याथिर्यों को स्वच्छता के प्रति अपने घर, परिवार,समाज,

मैं स्वच्छता का महत्व स्वच्छता और स्वास्थ्य का समन्वय कैसे हम स्वच्छता के साथ-साथ हजारों बीमारियों को अपने आप से दूर रख सकते हैं आज के समय में स्वच्छता महत्वपूणर् है, के बारे में विस्तार से बताया और पयार्वरण संरक्षण, स्वास्थ्य शिक्षा आदि के लिए जन जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। कायर्क्रम में 4 एमपी बटालियन से सीएचएम श्री रामनिवास एवं सीएचएम श्री दिनेश कुमार के द्वारा भी सभी एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छता पयार्वरण और एनसीसी के बारे में विस्तार पूवर् समझाया गया अंत में सभी का आभार महाविद्यालय की एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर अंशिका पांचाल द्वारा किया गया तथा अंत में समस्त एनसीसी कैडेट्स और स्टाफ द्वारा महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया।

*मेंष:-* मन मे व्यपार विस्तार की योजना आयेगी।वस्त्र,अनाज आदि कार्यो से लाभ होगा। कानून सम्बन्धी कार्यो में सफलता प्राप्त होगी।नसों में खिंचाव हो सकता है।
*उपाय:मिश्री दान करे*
*वृषभ:-* धनागमन के लिये समय अनुकूल है।छोटी दूरी की यात्राएँ हो सकती है।मानसिक मजबूती मिलेगी।भाई बहनों में मधुर संबंध बनेंगे 
*उपाय:शिव जी को यज्ञोपवीत अर्पण करे*

*मिथुन:-* स्वास्थ की दृष्टि से उत्तम समय है।मनोबल एवं आत्मबल बढ़ा हुआ रहेगा।कार्य स्थल पर आपको महत्वपूर्ण व्यक्ति माना जायेगा।अनुसंधान में रुचि बढ़ेगी।
उपाय:-घर के अग्नि कोण में सिंदूर रखे
*कर्क:-* शत्रु आपकी कार्य योजना को विफल करेंगे। जिससे मन मे संताप रहेगा।भाग्य में कमी और हानि महसूस करेंगे।जीवन साथी के प्रति अविश्वास उत्पन्न हो सकता है।
*उपाय:-पांच आटे के दीपक हनुमान मंदिर में लगाएं*

*सिंह:-* इच्छित कामनाएं पूरी होगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा।दिन-प्रतिदिन की आमदनी में बढ़ोतरी होगी।अधिक मेहनत के बाद भी परिणाम कम प्राप्त होगा।
उपाय:-श्री नारायण कवच का पाठ करें
*कन्या:-* समयवाधिक में विचारों में परिवर्तन महसूस करेंगे शुभ मांगलिक कार्यो पर धन व्यय होगा।विद्यार्थी वर्ग के लिये उत्तम समय है।नवीन योजनाऐं सफल होगी।
*उपाय:-किन्नर को मिठाई दे*

*तुला:-* आज परिश्रम का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा।पुरानी प्रॉपर्टी बेचकर नवीन प्रॉपर्टी खरीदने का समय है।विद्यार्थी वर्ग आलस्य न करे नुकसान होगा।घर मे साज-सज्जा के ऊपर खर्च बढेगा।
*उपाय:-श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें*
*वृश्चिक* आज घर व व्यापार दोनो जगहा आपका मन नही लगेगा। वाहन पर अनावश्यक व्यय होगा।किसी कार्य के लिये ऋण लेना पढ़ सकता है।मुकदमे में आपका पक्ष कमजोर हो सकता है। 
*उपाय:-मोर पंख कृष्ण मंदिर में अर्पण करें*

 *धनु:-* आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।आमदनी में वृद्धि सम्भव है।धार्मिक यात्राएँ सम्पन्न होंगी।घर का वातावरण सुखद रहेगा।लोगो से परस्पर मेल मिलाप बढेगा।
*उपाय:-दूध ब्राह्मण को दान करें*
*मकर:-*  व्यवसाय के लिये अत्यंत अनुकूल समय है।कार्यस्थल सम्बन्धी प्रत्येक कार्य बिना किसी बाधा के सम्पन्न होंगे।अध्यापन, न्यायिक सेवा,प्रकाशन,आदि कार्यो में लगे लोग लाभ प्राप्त करेंगे।
*उपाय:-पॉकेट में भोजपत्र रखें*

 *कुम्भ:-* आर्थिक पक्ष में अनिश्चितता की स्तिथि बनेगी।पर आमदनी में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।नया व्यापार प्रारम्भ कर सकते है।स्वास्थ की दृष्टि से अनुकूल समय बनेगा।
*उपाय:-काले तिल गौ माता को खिलाए*
*मीन:-* आज का दिन अनुकूल नही है।परिवार के वादविवाद हो सकता है।पत्नी के स्वास्थ की चिंता होगी।नकारात्मक सोच आज मन मे रहेंगी जिससे मन अशांत होगा।धैर्य से कार्य ले।
*उपाय:-मिट्टी के पत्र में दूध रखकर श्वान को पिलाएं*

 *दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेगा*
 *पं. डॉ दीपेश पाठक* 

*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,
 *श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र
 *9827598979,9406533539*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!