updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह महाविद्यालय आष्टा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के MSW एवं BSW के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक भगवत शरण लोधी ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत छात्रों को बताते हुए कहा कि हम लोग शपथ लेने के बाद अपने कार्य स्थल पर जाकर एवं
गांव स्तर पर जाकर शपथ को साकार करते हुए स्वच्छता से रहने एवं अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रयास करेंगे और हमारे आसपास के वातावरण को सदैव स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे इस उद्देश्यों को लेकर उन्होंने उपस्थित छात्रों मेंटर्स एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई और महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर अपने परिवेश को एवं अपने ग्राम को स्वच्छ ग्राम बनाने का संकल्प लिया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- लायसेंसधारी रेत कारोवारियों पर ट्रेक्टर ट्रालियों से अवैधानिक रेत ढोने वाले लोग भारी पड़ रहे है। कृषि से संबंधित कामकाज के लिए उपयोगी ट्रेक्टर ट्रालियों से नियम कायदों को तांक पर रखकर रेत परिवहन किया जा रहा है। इस तरह के अवैधानिक रेत परिवहन से मूल रेत कारोबारियों डंपर मालिकों को भारी नुकसान हो रहा है और शासन प्रशासन को भी करोड़ों रूपये के खनिज टेक्स की हानी हो रही है। सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले भर के रेत कारोवारियों और डंपर ट्रक मालिकों ने डिप्टी कलेक्टर आनंद राजावत को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन देकर
अवैधानिक रूप से किए जा रहे ट्रेक्टर ट्राली द्वारा रेत परिवहन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ट्रेक्टर वाले नहीं देते कोई टैक्स- रेत कारोवारियों ने कहा कि पिछले कई समय से ट्रेक्टर ट्राली द्वारा नर्मदा नदी से रेत का परिवहन किया जा रहा है। जबकि ट्रेक्टर ट्राली कृषि उपयोग के लिए शासन द्वारा अधिकृत है और किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नही लगता है ट्रेक्टर ट्राली कमर्शियल व्यीकल में नहीं आते है और ना ही इनके द्वारा टेक्स जमा किया जाता है। जबकी डंपर ट्रक मालिकों रेत परिवहनकर्ताओं को अनेक प्रकार के टैक्स खनिज विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों को देने होते है।
सभी को दी जाए बराबर रेत- रेत कारोवारियों ने कहा कि सीहोर रोड पर आने वाले सभी रेत वाहनो को लाडकुई नाके पर ही चेक किया जाऐं और सभी वाहनों में कम ज्यादा रेत न देते हुए बराबर मात्रा में रेत दी जाए जिस से की बाद में कोई भी विवाद की स्थिति उत्पन्न नही हो एल.पी 6 पहियों वाहन और 10 पहियों वाहन को जितनी मात्रा में डंपरों को रेत दी जाती है उतनी ही मात्रा में एल पी ट्रालो को रेत दी जाऐं जिससे की हमारा रेत व्यवसाय सुचारू रूप से जारी रहे। डंपरों को खड़ा कर करेंगे हडताल- नियमों के उल्लंघन होने पर भारी भरकम जुर्माना भी रेत कारोवारियों से वसूला जाता है इन विकट हालातों के कारण रेत कारोबार काफी घाटे का काम हो गया है एैसे में रेत का परिवहन बड़े स्तर पर ट्रेक्टर ट्राली से किया जा रहा है
जिस कारण काफी दिक्कतों का सामना रेत कारोवारियों को करना पड़ रहा है। ट्रेक्टर ट्रालीयों के कारण हम सभी रेत व्यापारियों मोटर मालिकों का व्यवसाय प्रभावित हो गया है। ट्रेक्टर ट्रालियों की रायलटी कंपनी के द्वारा बंद नहीं की जाती है तो रेत कारोवारियों को डंपरों को रोड पर खड़ा कर हडताल करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इन्होने उठाई है आवाज- ज्ञापन देकर रेत व्यापारी गोतम त्यागी, चेतन जाट, प्रताप राठौर, दिनेश गौड़, हमंत राठौर, गौरव निगोदिया, श्याम जाट, राजेंद्र सिंह, राहुल वर्मा,अमित, ऋषभ मुकेश विश्कर्मा, कासिम, इनाम खान, रहीम लाला, दिनेश प्रजापति, विजेंद्र विश्कर्मा पारिक जैन आदि ने रेत कारोवारियों के हित में आवाज उठाई है।