updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज परिवार जन ने स्व सोभाल सिंह भाटी पूर्व अध्यक्ष मार्केटिंग सोसाइटी पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस आष्टा की स्मरण सभा रखी है निश्चित रूप से स्व श्री भाटी एक नेता के साथ एक कर्मठ व्यक्ति थे उनकी कमी आज आज आष्टा अंचल के सामाजिक राजनेतिक धार्मिक क्षेत्र में महसूस हो रही है उनके परिवार जन ने तथा सुपुत्र गण दिगपाल सिंह, राज कुमार सिंह नेउनके रिक्त स्थान की अभी आंशिक पूर्ति की है सबके श्रद्धा भाव के कारण पूर्ण पूर्ति शीघ्र हो ऐसी हम प्रार्थना करते है। जिला कुशवाह समाज के अध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह ने भी स्व भाटी को श्रद्धांजलि प्रस्तुत की।

*मेष:-* सेहत के लिहाज़ से दिन अच्छा है। दोस्त और करीबी रिश्तेदार मिलने आ सकते हैं। प्रॉप्रर्टी से संबंधित कोई मौका हाथ से जाने ना दें। पढ़ाई के लिए दिन अच्छा है। किसी से मिलकर अच्छा महसूस करेंगे।
*उपाय:-* हनुमान अष्टक का पाठ करें
*वृषभ :-* कोई बडी खरीददारी कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। किसी व्यक्ति का अपने घर आना बंद कर सकते हैं। प्रॉप्रर्टी से जुड़ा कोई मामला आसानी से सुलझ जाएगा। किसी नामी इंस्टीट्यूट में दाखिला मिल सकता है। अपने साथी के साथ समय बिताएंगे।
*उपाय:-* शिव मंदिर में घी दान दे
*मिथुन:-* आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी बड़ी बिजनेस डील को बहुत सोच समझकर करने की जरुरत है। मेहनत से काम में सफलता मिल सकती है। कोई राज की बात उजागर हो सकती है, संभलकर रहें। दूसरों के मामलों में फालतू दखल देने से बचें।
*उपाय:-* जल में मिश्री मिलाकर जलपान करें

*कर्क:-* वैवाहिक जीवन सुखद एवं अनुकूल रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। संतान या प्रेम संबंधो को लेकर चली आ रही समस्या दूर होगी। माता पिता और गुरूजनों से संबंध मधुर रहेंगे। 
*उपाय:-* मोदक श्रीगणेश जी अर्पण करें
*सिंह:-*  आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में फायदा मिलने की संभावना है। पहले लिए गये फैसले कारगर साबित होंगे। खुद के लिए कुछ समय निकालने की कोशिश करेंगे।
*उपाय:-* मोर पंख आज अपने साथ रखे
*कन्या:-* आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपकी सोच सकारात्मक रहेगी। इस राशि के राजनीतिज्ञों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपको कोई उच्च पद मिल सकता है। समाज में लोगों के साथ अच्छे तालमेल बनेंगे। अच्छे कामों का आपको बेहतर परिणाम मिलेगा।
*उपाय:-* सूर्यदेव को चंदन मिश्रित जलार्पण करें

*तुला:-* आज व्यावसायिक संदर्भ में आज आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं। समय पर ढंग से चीजों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना होगा। जल्दबाजी में निर्णय न लें और जोखिम भरे उपक्रमों से बचें।
*उपाय:-* पंचमेवे का नैवेध ब्राह्मण कन्या को दे
*वृश्चिक:-* आज पुराने किए हुए कामों से फायदा हो सकता है। पुराना दोस्त भी अचानक काम आ सकता है।किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. जो भी काम आपके लिए खास हैं, वो आज ही निपटा लें। शांति से दिन बीतेगा।
*उपाय:-* शिव चालीसा का पाठ करें
*धनु:-* आज कोई भी निर्णय अपने आप न लें। अध्यापकों और ट्रेनर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। दोस्तों के साथ रिश्ते अच्छे होंगे। पिता की मदद से कोई नया कारोबार शुरू करेंगे।
*उपाय:-* आज सफेद वस्त्र धारण करें

*मकर:-* आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें।
*उपाय:-* धारदार वस्तु देवी मंदिर में अर्पण करें
*कुम्भ:-* आज का दिन आपके लिए अच्छा है।हर काम आप बेहद आसानी से पूरा कर पाएंगे। लेकिन हर काम को पूरी सावधानी से करें। महत्वाकांक्षाएं चरम पर रहेंगी। प्रेमी से दूरी बनाएं नहीं तो मनमुटाव हो सकता है. विद्यार्थियों को बहुत सफलता मिलेगी।
*उपाय:-* मूंगफली का दान किसी मंदिर में करें
*मीन:-*   आज आगे बढ़ने के नए मौके आपको मिल सकते हैं। आप जिससे भी बात करेंगे, उसे अपनी राय से सहमत कर सकते हैं। परिवार के किसी खास मामले पर आप अपनी राय निर्णायक ढंग से रखें।आपके दिमाग में नए विचार आ सकते हैं।
*उपाय:-* पीतल के पात्र से श्रीलड्डूगोपाल का अभिषेक करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!