updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज की छात्रावास निर्माण समिति ने अपने समाज के सेवानिवृत्त सेना के कैप्टन का सम्मान समारोह स्थानीय धर्मशाला में समाज के वरिष्ठ श्री जगदीश पटेल कोठरी की अध्यक्षता एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल, मानसभवन समिति के सचिव श्री राकेश सुराणा, समाज के वरिष्ठ श्री बनपसिंह पटेल, अर्जुनसिंह पटेल, श्री प्रदीप प्रगति, पार्षद श्री तेजसिंह राठौर, सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया।

सर्वप्रथम भगवान श्री जगदीश के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया, सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा श्री मनोहर सिंह सोनानिया कैप्टन को शाल श्रीफल एव सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।कैप्टन श्री सोनानिया की सेना में 30 वर्ष की सेवा देने पर बधाई देते हुए, उनके सुखद भविष्य की सभी ने कामना की। प्रदीप प्रगति द्वारा देशभक्ति के गीत से कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया। स्वागत भाषण समिति सचिव बीएस वर्मा द्वारा दिया गया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री रायसिंह मेवाड़ा ने खाती समाज की प्रसंशा करते हुए कहा कि

आष्टा अंचल से सेना में सर्वाधिक खाती समाज के युवा है,पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल ने अपने समाज के सेना के जवानों की देशभक्ति की भूरी भूरी प्रसंशा की। श्री राकेश सुराणा ने मनोहरसिंह सोनानिया के देश सेवा के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि हमे गर्व है कि हमारे क्षेत्र के जवान ने कैप्टन जैसे गौरवशाली पद तक पहुंच कर देश सेवा की। अध्यक्ष श्री जगदीश पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम एक किसान के बेटे का सम्मान करते हुए, अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, जो अपनी मेहनत व लगन के दम पर कैप्टन जैसे, उच्च पद पर पहुंचे, हमने कैप्टन मनोहरसिंह सोनानिया का नही, देश की सेना के वीर जवान का सम्मान किया है।

कार्यक्रम को श्री अर्जुनसिंह पटेल, देवनारायण पटेल,डॉ, मनोहर लाल वर्मा, कार्यक्रम के संयोजक बी.एस. वर्मा एडवोकेट ने भी संबोधित किया। सकल हिन्दू समाज आष्टा के अध्यक्ष गण श्री राजीव गुप्ता पत्रकार, मुकेश नामदेव, मनीष डोंगरे, महेश जाट, मुकेश बैरागी, अनिल धनगर, सुधीर महेलवार, लखनलाल विश्वकर्मा, राजबहादुर विश्वकर्मा ने भी कैप्टन मनोहर सिंह का शाल श्री फल से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नन्नूलाल कासन्या एवं आभार समिति के कोषाध्यक्ष डीपी वर्मा द्वारा व्यक्त किया। कार्यक्रम में सर्व श्रीआर, एस, जामलिया, गलतान सिंह वर्मा, श्री आरके वर्मा, अनारसिंह वर्मा,विक्रम सिंह अजनोदिया,महेश करमोदिया बेदाखेड़ी, घनश्याम पटेल, एडवोकेट नीलेश शर्मा पत्रकार, एडवोकेट भूपेश जामलिया,

एडवोकेट रवि वर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार वर्मा, आनंद कुमार चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि तेजपाल मुकाती, कमलसिंह वर्मा, मनोज मुकाती, मनोहर लाल वर्मा, विद्युतमण्डल, पंकज वर्मा, महेंद्र कुमार वर्मा सिद्दीकगंज, हरीसिंह वर्मा ढाकनी,तेजसिंह जावरिया कैलाशनारायण पटेल मैना, प्रेमनारायण वर्मा सेवदा, कैलाशनारायण बाबूजी, महेशकुमार वर्मा कमलसिंह वर्मा, मानाखेड़ी, आरसी वर्मा, महेन्द्रकुमार वर्मा सोना सीड्स, गजराजसिंह करमोदिया, लसूड़िया,कुँवरलाल पटेल, किशोरसिंह, श्रीराम पटेल भीलखेड़ी, चंदर सिंह सोनानिया, अंकित पटेल, कान्हा सोनानिया अरनिया, कपिल वर्मा, कुणाल वर्मा आदि उपस्थित रहे। स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!