updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- न्यायालय परिसर, आष्टा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 14 सितम्बर 2024 को नेशनल लोक अदालत में सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा की अध्यक्ष / प्रथम जिला न्यायाधीश, श्रीमती शिप्रा पटेल एवं द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री उमेश पटेल, न्यायाधीश श्रीमती वंदना त्रिपाठी, न्यायाधीश श्री एम.एन.एच. रजवी, न्यायाधीश श्रीमती ऋचा राजावत, न्यायाधीश श्रीमती रिचा शर्मा, श्रीमती रिचा जैन, भारतीय स्टेट बैंक, कन्नौद रोड, कन्नौद मिर्जी, कोठरी, जावर, के
मुख्य शाखा प्रबंधक अरूण सिन्हा प्रबंधक कन्नौद रोड रिंकू मुजालदार प्रबंधक रजत जैन, मनोज कुमार वायकर प्रबंधक, प्रबंधक जावर शम्भूनाथ चैधरी, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक अजय कुमार वाधवानी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का प्रारंभ किया गया। लंबित प्रकरणों में प्रथम जिला न्यायाधीश श्रीमती शिप्रा पटेल के न्यायालय मे कुल 83 प्रकरण रखे गए थे जिनमें से 39 प्रकरणों में 78 पक्षकारो को 10764279 रूपये का लाभ हुआ।
द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री उमेश पटेल के न्यायालय मे कुल विद्युत प्रीलिटिगेशन के 3400 प्रकरण निराकरण के लिए रखे गए थे। जिसमें से राजीनामा अनुसार कुल 335 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें 2149343 रूपये राशि जमा करायी गयी, तथा न्यायालय के 965 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये थे जिसमें से 79 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें 158 पक्षकारगण को 1844630 रूपये का लाभ हुआ। न्यायाधीश श्रीमती वंदना त्रिपाठी के न्यायालय में प्रीलिटिगेशन के सम्पत्तिकर/जलकर के कुल 71 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 71 पक्षकारगण 1117564 रूपये जमा कराये गये
तथा न्यायालय के कुल 55 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिनमें 44 प्रकरणों में आपसी सहमति से प्रकरणों का निराकरण हुआ। तथा 80 पक्षकारों को 1928500 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ, इसी प्रकार न्यायाधीश श्री एम.एन.एच. रजवी के न्यायालय में बैंक प्रीलिटिगेशन के कुल 50 प्रकरण जिसमें से 14 का निराकरण हुआ और 14 पक्षकारगण को 2708310 रूपये राशि राजीनामा अनुसार जमा करायी गई एवं न्यायालय के कुल 49 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे। जिसमें ने 49 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 134 पक्षकार 4290500 रूपये लाभान्वित हुए।
न्यायाधीश श्रीमती ऋचा राजावत के न्यायालय में 707 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें से 33 प्रकरण निराकृत हुए तथा 74 पक्षकारगण को 4795500 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। न्यायाधीश श्रीमती रिचा शर्मा के न्यायालय में 421 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें से 37 प्रकरण निराकृत हुए तथा 90 पक्षकारगण को 4774000 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। न्यायाधीश श्रीमती रिचा जैन के न्यायालय में 210 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें से 44 प्रकरण निराकृत हुए तथा 85 पक्षकारगण को 3360730 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ।