updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले मे हो रही चोरी को रोकने एवं चोरो को पकडने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपुर के मार्ग दर्शन मे एवं थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी का माल बरामद कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व घटना मे उपयोग किये गये वाहनो को जप्त किया गया। फरियादी उपयंत्री शांतनू पिता ओमपाल सिंह जल संसाधन कार्यालय भैरुंदा ने थाना गोपालपुर पर रिपोर्ट किया कि
पांडागाँव व महागाँव डेम के 32 लोहे के गेट कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुध्द चोरी की धाराओ मे मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया। व दो अन्य मामलो मे फरियादी रितेश मालवीय निवासी पांडागांव ने अपनी दुकान के सामने से कम्प्रेशन मशीन के साथ लगने वाले इंजन, वाटर पम्प व हवा बनाने का पम्प चोरी होना बताया व फरियादी ओमप्रकाश पंवार निवासी बचगांव ने अपने खेत से 5एचपी की ओपन बेल मोटर चोरी होना बताया। फरियादियो की रिपोर्ट पर पृथक- पृथक चोरी की धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपुर के मार्ग दर्शन मे एवं थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व मे संपत्ति संबंधी अपराधियो की धरपकड हेतु पुलिस टीम गठित की गयी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियो की तलाश शुरु की गई व मुखबिर लगाये गये एवं सीसीटीव्ही व तकनीकी सहायता ली गई। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदेही वाहनो की तलाश व अज्ञात आरोपियो की तलाश की जा रही थी कि मुखबिर सूचना पर संदेह के आधार पर
संदेहियो से बारीकी से पुछताछ करते 05 आरोपियो ने महागांव व पांडागांव से स्टाप डेम के लोहे के गेट अपने नये पिकअप वाहन का उपयोग कर चोरी करना स्वीकार किया चोरी गये लोहे के गेट व पिकअप वाहन जप्त किये गये व आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। जिसमे से 01 आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पांडागांव से कम्प्रेशर मशीन के साथ लगने वाले अन्य सामान इंजन, वाटर पम्प व हवा बनाने का पम्प अपने तीन पहिया ऑटो का उपयोग चोरी करना बताया जिनसे चोरी गया माल व घटना मे उपयोग किया गया ऑटो जप्त किया गया व आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
व 02 अन्य आरोपियो से बचगांव मे किसान के खेत से ओपन बेल मोटर चोरी करना बताया जो जप्त की गई व आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अमान के विरुद्ध थाना भैरुंदा मे भी संपत्ति संबंधी अपराध दर्ज है। समस्त आरोपियो को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया। सहरानीय योगदान- थाना प्रभारी गोपालपुर निरी.महेन्द्र सिंह गौड़, सउनि विजय यादव, मनोहर सिंह ठाकुर आर. संजय राजपुत, आर. विशाल सिंह तोमर ,आर. प्रकाश नर्रे, आर. विकास सिंह तोमर, राजेश मीणा, आर.रविन्द्र मैहर व आर. विकास चौरसिया सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा है।