updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जाट समाज आष्टा द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री तेजाजी बोर्ड अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जी गोरा का स्वागत स्वागत शाल श्री फल एवं सत्यवीर तेजाजी महाराज का प्रतीक चिन्ह भेंट कर अध्यक्ष महेश जाट एवम सामाजिक बंधुओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री जाट ने कहा कि समाज के उत्थान एवम आगे बढ़ाने में जो सहयोग मुझसे होगा में हमेशा तत्पर रहूंगा। आपके स्वागत सम्मान में अभिभूत हूं।

सामाजिक बंधुओं में प्रमुख रूप से राजस्थान से श्री ढाका राम, श्री हनुमान जी ओला, पुखराम जी अंजनिया, रामदीन जी सेवालिया, हरदा निवाराम जी, गणेश जी, विनोद जी जाट, श्री गोकुल जी चौधरी, डॉक्टर जगदीश जी सोलंकी, राजू जी जाट, धनंजय जी जाट, भागीरथ जी जाट, मनीष जी जाट, ओम पटेल बोरखेड़ा, रामचंद्र पटेल, बाबूलाल जी अमला, मंजू रेवा, शंकर जी खाचरोद, गणेश जी अरुण जी बलराम जी काकू, महेश जी, रवि जी आदि उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर जिला पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार दिनांक 6/9/24 को फरियादी अब्बास अली निवासी अमर टॉकीज रोड सीहोर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया कि उसकी बस स्टैंड पर बैटरी की दुकान है जिसमें दिनांक 3 सितम्बर की रात को कोई अज्ञात चोर सात बैटरी चोरी कर ले गया है मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर एवम नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन में नगर निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

दोराने विवेचना टीम द्वारा दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें दो व्यक्तियों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर ऑटो मे बैटरियां ले जाते हुए दिखे जिनकी तलाश करने पर मुखबिर कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए सूचना कि तस्दीक करते हुए मोइन खान पिता मुबीन खान 28 साल निवासी पलटन एरिया लाल मस्जिद के पास सीहोर एवं इस्तकार पिता इरशाद उम्र 29 साल निवासी चंद्रशेखर आजाद मार्ग चकला मोहल्ला सीहोर ले रूप मे पहचान होने

दोनों संदेहियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर उक्त दिनांक को मोइन द्वारा अपने साथी इस्तकार के साथ अपने ऑटो से बस स्टैंड स्थित बैटरी दुकान का ताला तोड़कर बैटरी चोरी करना बताया जिनके पास से पुलिस ने 7 बैटरी जो वाहनों मे उपयोग होती है को जप्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश कर जिला जेल सीहोर में दाखिल किया। सराहनीय भूमिका- निरीक्षक गिरीश दुबे उप निरीक्षक मनोज मालवीय प्रधान आरक्षक पंकज यादव प्रधान प आरक्षक महेंद्र रैदास की रही। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा और आरक्षक चंद्रभान सेन की विशेष भूमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- चौथी राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन मध्यप्रदेश ग्रेपलिंग कमेटी (भारतीय कुश्ती संघ संबद्ध) द्वारा 11 सितंबर से 13 सितंबर तक तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में संपन्न हुआ। आष्टा नगर के सृजन बोर्डिंग एवम हायर सेकेंडरी स्कूल के 10 छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न आयु वर्ग में 10 पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जिसमें विकास हरियाले ने 56 किलो ग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, रुद्र प्रताप ने 35 किलोग्राम, कृष्णपाल ने 38 किलोग्राम, रोहित पवार ने 56किलो ग्राम वजन वर्ग रजत पदक, चेतन सेन, अल्फेज मंसूरी, रविन्द्र भेसानिया, सूर्यप्रताप, सुमित मालवीया ने

कांस्य पदक, जीतकर विद्यालय एवम् नगर का नाम गौरव बढ़ाया। इन छात्रों को खेल और युवा कल्याण विभाग मंत्री श्रीमान विश्वास सारंग जी, श्री अनिल कपूर (अध्यक्ष भारतीय फेडरेशन ग्रेपलिंग) एवं मध्य प्रदेश ग्रेपलिंग कमेटी के जनरल सेक्रेटरी एहतीशामुद्दीन द्वारा इस सराहनीय प्रदर्शन के लिए मेडल पहना कर सम्मानित किया। सृजन बोर्डिंग एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक श्रीमान रामनरेश यादव जी, प्रधानाचार्य श्रीमान पुष्पेंद्र सिंह दांगी जी एवं समस्त स्टाफ ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए उनके कोच सुनील तिवारी एवं सभी प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!