updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय अपने एक दिवसीय दौरे पर शोकाकुल परिवार से मिलने हरदा पहुंचे। अपने हरदा दौरे के पहले मंत्री श्री विजयवर्गीय आष्टा स्थित नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां के निवास पर पहुंचे। जहां नगरीय प्रशासन मंत्री का फलों से तुलादान किया गया, तत्पश्चात् नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर व स्वल्पाहार कराकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आत्मीय स्वागत सम्मान किया गया।

इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा मंत्री श्री विजयवर्गीय से नगर विकास से संबंधी चर्चा करते बुधवारा स्थित जल निकासी की समस्या से अवगत कराया। वहीं इसके निदान हेतु श्री मेवाड़ा ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर मांग पत्र भी मंत्री विजयवर्गीय को सौंपा। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, सीएमओ राजेश सक्सेना, पार्षद डॉ. सलीम खान, रवि शर्मा, तारा कटारिया, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, उमेश शर्मा, राजेश बनवट, रूपेश राठौर, युवा पत्रकार अक्षत पाठक, जुगलकिशोर मालवीय, नितीन महांकाल, यश छाजेड़, सलीम ठेकेदार, राहत अली, अवनीश पिपलोदिया, विजय मेवाड़ा, मुबीन शाह, बिट्टू शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्तागण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान आष्टा के श्री नवरत्न गजानंद मंडल ने इस बार अनोखी पहल करते हुए जगन्नाथ जी के प्रसिद्ध रथ की झांकी प्रस्तुत की। इस आयोजन में मंडल द्वारा भगवान जगन्नाथ के रथ के रूप में आकर्षक रथ तैयार किया गया, जिसमें गजानंद जी की मूर्ति को विराजमान किया गया है। भगवान जगन्नाथ के “नंदीघोष” रथ की तर्ज पर निर्मित यह रथ श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। मंडल के सदस्यों ने अपने हाथों से भगवान जगन्नाथ स्वरुप गजानंद जी की मनमोहक मूर्ति बनाई है

जिसे रथ पर स्थापित किया गया है। श्री नवरत्न गजानंद मंडल के अध्यक्ष आनंद कुशवाह ने इस भव्य आयोजन का श्रेय पूरे मंडल के सदस्यों को दिया है, उन्होंने बताया कि इस वर्ष की झांकी विशेष रूप से सुंदर और भव्य है, और इसे देखने के लिए भारी संख्या में भक्तजन उमड़ रहे हैं। रथ यात्रा की झांकी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, और सभी भगवान गजानंद के दर्शन करने और उनकी झांकी का आनंद लेने के लिए उत्सुक हैं। मंडल के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना हो रही है, और यह झांकी आष्टा में पूरे गणेश उत्सव में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में शास्त्री कॉलोनी स्थित माहडिक परिवार ने अपने निवास पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गौरी गणेश की स्थापना गणेश चतुर्थी के चौथे दिन की यह त्यौहार महाराष्ट्र का प्रमुख त्यौहार है मराठी महिलाएं इस त्यौहार को विशेष रूप से उत्साहपूर्वक बनती है मां गौरी स्थापना करने से मनचाही मनोकामनाएं पूर्ण होती है विशेष रूप से सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र एवं सुख समृद्धि निरोगी काया रहे व धन धान से भंडार भरे रहे कुवांरी कन्याएं अच्छे वर पाने के लिए यह पूजन करती है गौरी गणेश को प्रिय भोग पूरन पोळी का लगाया जाता है मां गौरी की स्थापना तीन दिवस रहती है।

माहडिक परिवार ने भजन भाव आरती के साथ पूजन संपन्न कि इस अवसर पर नवरत्न गजानन महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनीता बबनराव महाडिक, अखिल भारतीय कुशवाहा महिला महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गीता नरेंद्र कुशवाहा, नीता प्रतीक महाडिक, अश्वनी राजा माहडिक, गायत्री रवि कुशवाह, मंजू मुकेश कुशवाहा, पूजा सुशील कुशवाहा, माया नरेंद्र कुशवाहा,गीता भेरूलाल कुशवाह, स्वर्ण माहडिक, कृष्णा घनश्याम कुशवाहा, सुनीता चोपड़ा, नीता देवहरे, कृष्णा प्रेम नारायण जायसवाल, ज्योति दीपक मेवाडा, सुनीता देवकरण मालवीय, आदि महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!