updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- 11 सितंबर बुधवार को नगर में राधा अष्टमी व ओंकारी अष्टमी मनाई जा गई. भाद्रसुदी की अष्टमी को श्री जगदीश्वर धाम राधाकृष्ण मंदिर में प्रातः वेद मंत्रों से संसार की काल्याणकारी शक्ति स्वरूपा भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति राधारानी का जन्मोत्सव मनाया गया. वहीं श्रीजगदीश्वर धाम महिला मंडल द्वारा मध्यान काल में लाडली जी के जन्मोत्सव पर दिव्य विग्रह का बधाई गायन किया गया और राधारानी के विभिन्न भजनों पर नृत्य किया।
श्री जगदीश्वर धाम मंडल की महिला सदस्यों ने जगदीश्वर धाम में राधारानी व श्रीकृष्ण को श्रृंगार की वस्तु व लड्डू ओर कदली फल का नैवेद्य अर्पण किया महिलाओ को ओंकारी अष्टमी की कथा पंडित महेंद्र पाठक ने सुनाई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद 15 दिन बाद मनाई जाती है राधाष्टमी- नगरपुरोहित पंडित मनीष पाठक ने बताया की भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य उत्सव के ठीक 15 दिन बाद उनकी आदि शक्ति राधारानी भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की पावन अष्टमी को प्रकट हुई थी। इस अवसर पर उनके पिता वृषभानु महाराज के यहां भव्य उत्सव का आयोजन किया गया था। उसी समय से राधाष्टमी ब्रज अंचल सहित पूरे भारत में मनाने की परंपरा रही है ।
वृंदावन में सबसे भव्य राधाष्टमी उत्सव मनाया जाता है। राधाष्टमी के दिन मंदिर में और घरों में भक्त उपवास रखेंगे। राधाष्टमी की यह है मान्यता- पं दीपेश पाठक ने बताया की राधाष्टमी की महिमा धार्मिक ग्रंथो में इस प्रकार बताई गई है। अष्टमयाम भद्रे शुक्लस्य साझा ता रविवासरे रात्रि परांगण समये… कृष्ण के दर्शन कर राधारानी ने नेत्र खोले थे क्योंकि राधा रानी का प्राकट्य उत्सव विलक्षण घटना थी। वृषभानु महाराज स्वयं राधा रानी को गोद में लेकर गोकुल आए थे। उस समय तक राधा रानी के नेत्र बंद थे बाद में बालकृष्ण के स्पर्श से श्री राधे रानी की आंखें खुल गई ।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- न्यायालय परिसर आष्टा में आज दिनांक 10.09.2024 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्रीमती शिप्रा पटेल के तत्वाधान में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रचार प्रसार एवं नागरिकों को जागरूक किए जाने हेतु प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्रीमती शिप्रा पटेल, श्री उमेश कुमार पटेल
द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्री एम.एन.एच. रजवी, न्यायाधीश द्वारा रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन भारतीय स्टेट बैंक, शाखा आष्टा, कन्नौद मिर्जी, जावर, कोठरी द्वारा आष्टा एवं जावर तहसील में समझौते के आधार पर राजीनामा किए जाने के लिए नागरिकों तथा बैंक के ग्राहकों को जागरूक करेगा। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्री अरूण सिन्हा द्वारा बताया गया कि भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा निर्देशित लोक अदालत में छूट का लाभ बैंक के ग्राहकों को दिया जावेगा, तथा न्यायालय में लंबित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में छूट के जो निर्देश दिए गए है
उसके अनुसार बैंक रिकवरी के प्रकरणों में नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी। तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्रीमती शिप्रा पटेल द्वारा बताया गया कि न्यायालय में लंबित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, चैक बाउंस के प्रकरण बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, विद्युत चोरी प्रकरण, वैवाहिक विवाद के प्रकरण भूमि अधिग्रहण के प्रकरण और सभी प्रकार के सिविल व
भूमि विवाद के प्रकरण में पक्षकारों के मध्य राजीनामा के आधार निराकृत किए जाऐंगे। नगर पालिका एवं विद्युत प्रकरण के अंतर्गत जलकर/संपत्तिकर के नियम अनुसार छूट प्रदान की जावेगी। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अरूण सिन्हा, प्रबंधक कन्नौद रोड रिंकू मुजालदा, प्रबंधक कन्नौद मिर्जी रजत जैन, प्रबंधक जावर शंभू नाथ चैधरी, प्रबंधक कोठरी मनोज कुमार वायकर एवं अधिवक्ता धीरज धारवां, लखन लाल खंडारे, विजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर लोक अभियोजक दिनेश सोनी, जी.एल. मालवीय, एस.एल. मालवीय, रमेश सोलंकी आदि उपस्थित रहे।