updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा- कायाकल्प अभियान 2.0 योजना के तहत नगर के समस्त क्षतिग्रस्त रोड़ एवं आवश्यकतानुसार मुख्य मार्गो का सुदृढ़ीकरण कार्य नगर में अनेक स्थानों पर निरंतर जारी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नई बसाहट अटल कॉलोनी में बड़ी संख्या में नागरिकगण निवासरत् है, जिनके आवागमन को सुगम बनाने की दृष्टि से व्यवस्थित सीसी रोड़ का निर्माण कार्य जारी है, जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा वार्ड पार्षद रविन्द्र रवि शर्मा द्वारा निर्माणाधीन सीसी रोड़ कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए

बताया कि उक्त सीसी रोड़ स्वीमिंग पुल से लेकर पुराना इंदौर-भोपाल मुख्य मार्ग तक लगभग 55 लाख रूपये की लागत से पूर्ण होगा। उक्त रोड़ 600 मीटर लंबा एवं 20 फिट चौड़ा रहेगा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त कॉलोनी में मेहनतकश लोग निवास करते है, जिनके आवागमन को सुगम बनाने व उनके पथ को कीचड़ मुक्त करने के उद्देश्य इस रोड़ का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता व उचित मापदंड अनुसार ही करें। निर्माणाधीन रोड़ का समय-समय पर मेरे सहित नपा के तकनीकी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा, निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही व गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग करते पाए

जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आपका कार्यादेश निरस्त कर अन्य निर्माण एजेंसी से कार्य कराया जाएगा। सीसी रोड़ के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखें। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने यह भी कहा कि अटल कॉलोनी जो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयास से निरंतर जारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बसी हुई है। उक्त कॉलोनी के नागरिकगणों की सुख-सुविधा के लिए व्यवस्थित पार्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है, वहीं प्रकाश, पेयजल पाईप लाईन सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति भी नगरपालिका द्वारा शीघ्र पूर्ण की जाना है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ वार्ड पार्षद रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान, आरिस अली, अफसर खान, मनीष किल्लौदिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!