updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना का विवरण- थाना सिद्दीकगंज पर दिनांक 05.09.2024 फरियादी अमन जाट पिता बलराम जाट उम्र 22 साल निवासी कस्बा खाचरोद ने रिपोर्ट लेख कि दिनांक 31.08.2024 के रात्रि करीबन 12.30 बजे मैं बाथरुम के लिये उठा और बाथरुम की तरफ गया उसी दौरान घर की छत पर किसी के चलने की आवाज आई जो आवाज सुनकर जैसे ही मैं छत पर गया तो छत पर से एक व्यक्ति नीचे कूदा और खेत की तरफ भाग गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति मेरे घर घटना घटित करने के लिये आया था। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र.166/2024 धारा 331(2) बी.एन.एस.2023 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मामले मे धारा 305(ए), 62 बी.एन.एस. इजाफा की गई।

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फरियादी अमन जाट के घर चोरी की घटना घटित करने की नियत से आये आरोपीय़ों में से दो आरोपीयों को दबिश देकर घेराबन्दी कर पकडा आरोपी शेहजादे खां से घटना में उपयोग किय़ा गया टाटा कम्पनी का लोडिंग वाहन क्र. एम.पी.37 एल.1816 जप्त किया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है, आरोपीय़ों को जेएमएफसी कोर्ट आष्टा पेश किया गया जहां से आरोपी को जिला जेल सीहोर भेजा गया। सराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे थाना प्रभारी सिद्दीकगंज श्री गोपिन्द्र सिंह राजपूत, उनि. सूरज परिहार, सउनि. लोकेश नेवारे, आर. राकेश डावर, आर. सुरेन्द्र राणा , आर. राहुल चोहान की अहम भूमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला दृष्टिविहीनता नियंत्रण समिति द्वारा जिले में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 08 सितंबर तक संचालित किया जाएगा। नेत्रदान पखवाड़े के तहत एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में जागरूकता कार्यशाला एवं रैली का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में जिला दृष्टिविहीनता निंयत्रण अधिकारी डॉ यूके श्रीवास्तव ने दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम एवं नेत्रदान पर तकनीकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-4770 पर नेत्रदान के लिए संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राएं एवं चिकित्सालय के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- देश एवं प्रदेश के किसानों की चिंता करते हुए किसानों की उन्नति एवं कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निरंतर काम कर रहे हैं। खेती के विकास और किसानों के कल्याण और उनकी आर्थिक उन्नति के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिनसे लाखों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। सीहोर के ग्राम सेमरादांगी निवासी किसान श्री बनेसिंह भी उन हितग्राही किसानों में से एक हैं जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत उन्हें हर साल 03 समान किश्तों में 06 हजार रुपए तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन समान किश्तों में छः हजार रुपए इस प्रकार साल भर में कुल 12 हजार रू की राशि मिलती है । श्री बनेसिंह ने कहा कि हम जैसे छोटे किसानों के लिए 12 हजार रूपए बहुत बड़ी रकम होती है। अब उन्हें खेती की छोटी छोटी जरूरतों के लिए किसी से उधार रूपए नहीं लेने पड़ते । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए बनेसिंह कहते हैं कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से किसानों को बड़ी मदद मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!