updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 07/09/2024 को रात्रि 8 बजे श्री राममंदिर खड़ीहाट में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सैकडो की संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थित में श्री प्रेमनारायण जी चेयरमैन द्वारा श्री सीताराम जी वर्मा अध्यापक का नाम दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष हेतु नाम प्रस्तावित किया गया जिसका समर्थन श्री मनोहरसिंह जी पटेल सरपंच साहब द्वारा किया गया श्री वर्मा गत वर्ष भी अध्यक्ष थे।
उपाध्यक्ष श्री कैलाश प्रसाद यादव, देवकरण जी प्रजापति, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष नरेशचंद पटेल, ताराचंद्र सेठ,

सचिव लक्ष्मीचन्द पंचायत सचिव संरक्षक, श्री मंगलप्रसाद तिवारी, प्रेमनारायण चेयरमैन, मनोहर सिंह पटेल, लक्ष्मीनारायण जी को नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को श्री राजाराम जी चेयरमैन, नन्नू लाल जी भगत, दुर्गाप्रसाद दलपति, लक्ष्मीनारायण वर्मा, गोविंद सिंह ठाकुर, ओंकार सिंह वर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा, प्रकाश पटेल, विष्णु प्रसाद वर्मा, सीताराम भानेज, मनीष दादा सुरेश पटेल, सतीश भानेज आदि ग्रामीण जनों द्वारा बधाई प्रेषित की गई तथा दशहरा पर्व परम्परानुसर दशहरा के एक दिन बाद 13 अक्टूबर दिन रविवार को मनाए जाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।

*मेष:-* आज आपका दिन है हर कार्य मे आशानुरूप सफलता प्राप्त होगी पर वाणी को संयमित रखे नही तो कार्य विगड़ सकते है। ऑटोपट्स व्यवसाय बाले उत्तम लाभ प्राप्त करेंगे।
*उपाय:- शमीवृक्ष की पूजा करें*
*वृषभ:-* आपकी सही रणनीति से शत्रु पक्ष परास्त होगा।वाहन खरीदने के अवसर बन रहे है।किसी पर बिना सोचे समझे विश्वास न करे।
*उपाय:-आम पत्तो का तोरण मुख्य द्वार पर लगाये*
*मिथुन:-* घर मे मङ्गल कार्यो की योजना बनेगी।श्रेष्ठ भोज्य पदार्थ का आनंद प्राप्त होगा।वकालत का कार्य करने बालो को रुके कार्य मे सफलता मिलेगी।
*उपाय:- मीठी रोटी गाय को दे*

*कर्क:-* किसी से अनावश्यक विवाद न करे अपना कार्य शांति से करले।नौकरी बाले लोग अपने उच्च अधिकारी दूरी बना कर रखे। क्रोध अधिक रह सकता है।
*उपाय:- दूध मंदिर में दान करें*
*सिंह:-* सुबहा से ही चित आनंदित होकर सुखद अनुभव करायेगा।आकस्मिक या रुक धन प्राप्त होगा। आँखों मे तकलीफ बन सकती है।
*उपाय:- अखंड श्रीफ़ल शिव मंदिर में चढ़ाएं*
*कन्या:-* शिक्षक, लेखक वर्ग के लोग अपने कार्यो में नवीन कार्यो का सूत्रपात करेंगे।धार्मिक कार्यो में समय बीतेगा।सिर दर्द हो सकता है।
*उपाय:- कमल पुष्प देवी को अर्पण करें*

*तुला:-* यात्रा के प्रबल योग है। किसी भी कार्य मे समय का ध्यान विशेष रखे।आज परिवार के लोगो से विवाद हो सकता है।
*उपाय:- चांदी की धातु अपने पास रखे*
*वृश्चिक:-* स्थाई सम्पत्ति पर खर्च होगा। मन में बेचैनी रहेगी शरीर मे पीड़ा रह सकती है।पुत्र से अनुकूलता मिलेगी।
*उपाय:- आटे के पांच दीपक श्रीहनुमान मंदिर में लगाये सरसो तेल के*
*धनु:-* कार्य स्थल पर समय अनुकूल होगा अतिउत्साह आपको हानि पहुंचा सकता है। अनाज के कार्य करने बाले लोगों को पूर्ण लाभ की सम्भवना है।पेट रोग से पीड़ित रह सकते है।
*उपाय:- श्रीतुलसी पत्र नारायण को अर्पण करें*

*मकर:-* नवीन वस्त्रों की प्राप्ति हो सकती है चांदी स्वर्ण के कार्य करने बाले लोगो को धन लाभ होगा।पर मन चिंतित रहेगा।
*उपाय:- मिश्री देव मंदिर में दान करें*
*कुम्भ:-* घर मे नवीन फर्नीचर के प्रबल योग है।कार्य मे अधिक जल्दबाजी से अपयश मिल सकता है। पैरों में दर्द रहेगा।
*उपाय:- विल्बपत्र शिव जी को अर्पण करें*
*मीन:-* पत्नी पक्ष से वैचारिक मतभेद बन सकता है।घर मे पशुधन पर खर्च होगा।घर की सजावट के अवसर बनेंगे।
*उपाय:- बादाम श्रीकृष्ण मंदिर में अर्पण करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!