updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव के पूज्य पिताजी पूनमचंद यादव जी का शताधिक आयु प्राप्त कर आकस्मिक निधन हो गया। जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ता व नेतागणों में शोक व्याप्त है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री श्री यादव के उज्जैन स्थित निवास पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में शामिल होने उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय पूनमचंद जी यादव के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अश्रुपुरित श्रद्धासुमन अर्पित किए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि स्वर्गीय पूनमचंद जी यादव धर्म, कर्म, तप, त्याग की प्रतिमूर्ति थे।
शताधिक आयु प्राप्त कर देवलोकगमन हुआ, श्री यादव धन, धान्य, संपन्न परिवार छोड़ गए। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात् नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, रवि शर्मा, कमलेश विश्वकर्मा मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा करने पहुंचे, जहां श्री मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री को अपने पिता की मृत्युउपरांत परिवार की ओर से शोक-संवेदनाएं व्यक्त की। वहीं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित पार्षदगणों ने मुख्यमंत्री श्री यादव से नगर के सर्वांिगण विकास के लिए व नपा द्वारा तैयार की गई आगामी कार्ययोजनाओं से भी अवगत कराकर आष्टा पधारने का निमंत्रण भी प्रतिनिधि मंडल ने दिया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर के कपिल परमार ने पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को जूडों में पहला पदक दिला कर इतिहास रच दिया। कपिल ने सीहोर ही नहीं बल्कि देश का नाम पूरी दुनियां में रोशन कर दिया है। उनके गांव और सीहोर शहर में खुशी का माहौल है। कपिल की इस जीत पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने उन्हें बधाई दी है। सीहोर जिले के मुरली गांव के निवासी कपिल परमार चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। साल 2009 में बिजली का करंट लगने के कारण कपिल की आंखों की 80 प्रतिशत रोशनी चली गई।
पिता पहले टैक्सी ड्रायवर थे अब पशुपालन का कार्य करते हैं। कपिल ने विपरीत परिस्थितियों में जूडो खेलना प्रारंभ किया। कपिल अब तक 17 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कपिल अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। कपिल ने अपने पहले पैरालम्पिक में ही काँस्य पदक और जूडो में देश का पहला पदक जीत कर पूरी दूनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है। कपिल का मुकाबला ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के मध्य काँस्य पदक के लिये खेला गया, जिसमें 10-0 से कपिल ने मुकाबला जीतकर काँस्य पदक हासिल किया।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशन में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में निराकरण के लिए रखे जाने वाले विद्युत प्रकरणों में छूट दी जा रही है। यह जानकारी म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं के कार्यपालन यंत्री श्री अजय कुमार वाधवानी के द्वार दी गई है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत अधिनियम से संबंधित न्यायालय में लंबित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में छूट के निर्देश दिए गए है।
न्यायालय में चल रहे विद्युत के लंबित प्रकरणों में एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में नियमानुसार छूट रहेगी। छूट का लाभ नेशनल लोक अदालत 14 सितम्बर 2024 में समझौता करने के लिए ही लागू रहेगी। लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए वाहन को हरी झण्डी दिखाकर द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्री उमेश कुमार पटेल द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष लखनलाल खण्डारे, अधिवक्ता श्री धीरज कुमार धारवां एडवोकेट एवं विजेन्द्र सिंह ठाकुर अधिवक्ता, भानू तिवारी, रोहित मेवाड़ा, न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।