updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- एस.बी.एस. कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह* का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था संचालक श्री भोलू सिंह ठाकुर, सहसंचालक श्री जीवन सिंह ठाकुर प्राचार्य श्रीमति रीना ठाकुर द्वारा मां सरस्वती के चरणों में एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। साथ ही विद्यार्थी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ड्रामा एक्ट के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति दी गई। संस्था संचालक भोलू सिंह ठाकुर द्वारा सभी शिक्षक/शिक्षिका एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह पूर्ण ईमानदारी से करने की बात कही गई।

सह संचालक श्री जीवन सिंह ठाकुर द्वारा विद्यार्थीयो को जीवन में सदैव अपने माता-पिता से लेकर उन सभी का सम्मान करने की बात कही गई जिससे हम जिंदगी में कुछ ना कुछ सीखते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर, स्वागत किया गया। विद्यालय की गुरु शिष्य परंपरा को बनाए रखने के लिए संस्था प्राचार्य श्रीमती रीना ठाकुरद्वारा सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वी की छात्रा यामिनी वर्मा, वेदिका ठाकुर साथियों द्वारा किया गया। आभार व्यक्त संस्था के हेड बॉय उदित कसन्या द्वारा किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेंटर) द्वारा विकासखण्ड वार विशेष रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्युरिटी एण्ड इन्टेलिजन्स सर्विसेज (एसआईएस) अनूपपुर द्वारा सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी के 350 पदों पर भर्ती की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आष्टा जनपद पंचायत परिसर में 07 एवं 09 सितंबर को, 10 एवं 11 सितंबर को सीहोर जनपद पंचायत परिसर में, 12 एवं 13 सितंबर को बुधनी जनपद पंचायत परिसर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

इच्छुक आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वी पास/फेल से स्नातक तक, आयु 19 वर्ष से 36 वर्ष तक, उचाई 167.5 सेमी. से 170 से.मी. तक, सीना 77 से 82 से मी. एवं वजन 56 से 90 किलो है वह इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदक को योग्यता अनुसार रूपये 14000 से 35000 तक वेतनमान दिया जायेगा। नियुक्ति होने पर आवेदक को स्थायी नौकरी, वार्षिक वेतन वृद्धि. पदोन्निति, बोनस, पेंशन, ग्रेच्युटी, प्रोविडेंट फंड, ईएसआईसी दुर्घटना बीमा, सेवा प्रावधान, लोन सुविधा, मैस व आवास सुविधाएँ प्रदान की जायेगी। भर्ती के समय आवेदक को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड छाया प्रति एवं दो फोटो लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक कंपनी एच.आर मेनेजर के मो. नं 8602464107, 7999310954, 6266995776 एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!