updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। देश में हर साल 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है। 5 सितंबर को ही उनकी जयंती भी होती है। इस दिन शिक्षा के जगत में उनके अतुलनीय योगदान और उपलब्धियों को याद किया जाता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रख्यात विद्वान भारतीय संस्कृति के संवाहक और महान दार्शनिक थे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय संचालक द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वालित कर की गई।
महाविद्यालय विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का भेंट देकर सम्मान किया। महाविद्यालय विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, प्रहलाद मेवाड़ा, रामवती मेवाड़ा, राहुल सेन, द्वारका प्रसाद कर्मोदिया, पुष्पा मेवाड़ा, पूजा परमार, भैयालाल वर्मा, अखिलेश सक्सेना, रविंद्र प्रजापति, माया मेवाड़ा, ममता तिवारी, हिमांशी झवर, कविता भूतिया, पवन जाट, शिवराम परमार, बहादुर सिंह, रवि मेवाड़ा, अरविंद यादव व रीना यादव उपस्थित रहें।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा वृक्षारोपण कायर्क्रम आयोजित किया गया। जिसमें सवर्प्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता मिश्रा द्वारा आंवले के पौधे का रोपण कर कायर्क्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ रोपित किया गया। जिसमें आंवला, बादाम,
अमरूद, नीम, कटहल, कदम जैसे औषधी एवं छायादार वृक्षों की लगभग 12 प्रजातियों का रोपण किया गया। इसके पश्चात पयार्वरण नियोजन एवं समन्वय संगठन मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वारा आयोजित ग्रीन गणेश निमार्ण कायर्शाला में सभी स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर गणेश निमार्ण विधि जानी। कायर्क्रम के अंत में समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को एक पेड़ मां के नाम प्रमाण पत्र प्रदान किया गया कायर्क्रम का संचालन इको क्लब प्रभारी डॉ. कृपाल विश्वकर्मा द्वारा एवं आभार डॉ. कुमकुम अग्रवाल द्वारा किया गया। अंत में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और विद्याथिर्यों द्वारा वृक्षों की देखभाल का संकल्प लिया गया।