updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्‍थानीय मार्टिनेट कान्‍वेनट उ.मा.वि. अलीपुर आष्‍टा में शिक्षको का सम्‍मान समारोह भव्‍य रूप से मनाया गया सर्वप्रथम सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन के चित्र पर माल्‍यार्पण कर द्वीप प्रज्‍जवलन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी के गुरू एस.एन. पाण्‍डे मुख्‍यअतिथि के रूप मे तथा विद्यालय के संचालक नोशे खान उपस्थित रहे मुख्य अतिथि का सम्‍मान प्रबंधक द्वारा शाल श्रीफल देकर किया गया इसके पश्‍चात छात्र/छात्राओं ने सुन्‍दर गीत प्रस्‍तुत किया।

तथा प्री-प्रायमरी के बच्‍चों द्वारा डांस प्रस्‍तुत कर अच्‍छा प्रदर्शन किया गया प्रबंधक का सम्‍मान पूर्व छात्रा संगीत शिक्षक प्रांजल गुठानिया द्वारा, प्राचार्य नेहा तिवारी का सम्‍मान पूर्व छात्रा तथा पोस्‍ट आफिस मे कार्यरत जया बागवान व कोमल मेवाड़ा द्वारा, एकेडमिक इंचार्ज का सम्‍मान पूर्व छात्रा मुस्‍कान वर्मा द्वारा, फीस इंचार्ज का सम्‍मान पूर्व छात्रा काजल सोनी द्वारा, कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर का सम्‍मान पूर्व छात्रा संजना मीणा द्वारा तथा सभी शिक्षकों का सम्‍मान उनकी कक्षा के विद्यार्थियों ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वैभव परमार और प्राची खत्री ने किया तथा आभार दीपेश खांडे और अश्विन सोनी ने किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जिन शासन के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक अवसर पर श्वेतांबर श्रीसंघ द्वारा श्वेतांबर जैन समाज ने पूर्ण भक्ति भाव के साथ मनाया गया। शोभायात्रा का चल समारोह श्री जिनदत्तधाम दादावाड़ी से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ सुभाष चौक चार बत्ती चौराहा पहुंचा, जहां नगरपालिक द्वारा मंच बनाकर चल समारोह का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा चल समारोह में शामिल समाज के वरिष्ठ पारसमल सिंगी, श्वेतांबर जैन समाज अध्यक्ष पवन सुराना,

स्थानक श्रीसंघ अध्यक्ष लोकेन्द्र बनवट, एडव्होकेट नगीनचंद्र वोहरा, राकेश सुराना, सुरेश सुराना, विनोद वोहरा, राहुल चतरमुथा, आदर्श सुराना, चंदा वोहरा, ऋतु जैन, अलोक वोहरा, वीरू देशलहरा, समरथमल जैन, अंतिम बनवट सहित सभी समाजजनों, वरिष्ठजनों का आत्मीय स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक की सभी समाजजनों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान महावीर के जीवन को समझे बिना जीवन का कल्याण नहीं हो सकता, अपने आपके पाप कर्मों को समझना होगा तभी हमारे जीवन में सुधार आ सकता है।

यदि हम अपने आप को शुद्ध बुद्ध मानते हैं तो कभी भी शुद्ध बुद्ध नहीं बन पाएंगे। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि भगवान महावीर जैन समाज के ही नहीं जन-जन के संत है। चरित्र महान होता है तो कार्य भी महान होते हैं। सामाजिक संगठनों में एकता के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है। स्वागत अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, अरशद अली, सुभाष नामदेव, भविष्य कालू भट्ट, तारा कटारिया, रवि शर्मा, तेजपाल मुकाती, रूपेश राठौर, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, धनरूपमल जैन, राजू जायसवाल, अक्षत पाठक, चेतन छाजेड़, मनीष किल्लौदिया आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हिन्दू उत्सव समिति एवं सकल हिन्दू समाज के नेतृत्व में नगर में निकलने वाली शाही पालकी का नगरपालिका द्वारा गंज गेट स्थित अंबेमाता मंदिर के समीप मंच बनाकर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में शाही पालकी में सवार भगवान महांकाल की पूजा-अर्चना की गई। वहीं हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष भविष्य कालू भट्ट का साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

इसी प्रकार गेहलोत मेवाड़ा समाज के नेतृत्व में भी शाही पालकी में शामिल सभी भक्तों का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सहित पूरी टीम एवं सकल हिन्दू समाज के वरिष्ठजनों के सहयोग से नगर में भव्य शाही पालकी का चल समारोह निकाला गया इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि नगर के प्रमुख मार्गो से निकली बाबा महांकाल की शाही पालकी अविस्मरणीय, अद्भुत, विशाल जनसंख्या सदैव हमें नगर की आस्था की याद दिलाती रहेगी।

नगर सहित ग्राम्यांचलों के श्रद्धालुजनों का धन्यवाद आभार जो इतनी बड़ी संख्या में शामिल होकर शाही पालकी को भव्यता प्रदान की। सफल आयोजन की हिन्दू उत्सव समिति सहित सकल हिन्दू समाज के प्रबुद्धजनों को शुभकामनाएं। इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, विशाल चौरसिया, तेजपाल मुकाती, प्रकाश छाजेड़, कुमेरसिंह मिट्ठूपुरा, चेतन छाजेड़, मोहित सोनी, वैभव मेवाड़ा, गबू सोनी, कैलाश घेंघट, शैलू मेहता, रोहित सेन आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा जिले में 05 सितम्बर को प्रातः 09 00 बजे से शाम 05.00 बजे तक वृद्धजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले में संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों पर वृद्धजन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। चिकित्सा शिविर में वृद्धजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा एवं निःशुल्क औषधियों का वितरण किया जायेगा। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पाटन, झरखेड़ा, खामलिया देवली अहमदपुर, कुरावर, भौंरा, ब्रिजिशनगर, सेमलीजदीद, नादान, दौलतपुर, गोपालपुर, छीपानेर, बांया, डोबी, हथनोरा, सरदारनगर, चकल्दी एवं गिल्लोर में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!