updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शासकीय मांडल उ मा वि आष्टा में छात्र संघ का शपथ विधि ग्रहण समारोह का आयोजन माननीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा स्वाति मिश्रा उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य एवं तहसीलदार श्री पंकज पवैया के विषेश आतिथ्य मे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात अतिथि द्वय द्वारा विद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को पद एवं उनके दायित्वों की शपथ दिलाई गई।

अध्यक्ष के पद पर कुमारी आरती मेवाड़ा कक्षा 12वी, उपाध्यक्ष पद पर मयूरी किरार कक्षा 11 वी, सचिव पद पर आरती मेवाड़ा कक्षा 10 वी, कोषाध्यक्ष पद पर युवराज कक्षा 12 वी उप कोषाध्यक्ष अभिषेक रैकवाल को चुना गया। इसके साथ विभिन्न समितियों के सदस्य, सचिव का मनोनयन किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य सी एल पेठारी द्वारा अतिथियों को पुष्पमाला के साथ एक एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। पंकज पवैया तहसीलदार द्वारा उपस्थित छात्रों को एक एक प्रश्न याद करते हुए अपने दम पर ज्ञान रूपी पहाड़ को बनाकर विपरीत परिस्थितियो में भी मजबूती से समस्याओं मुकाबला करने की बात से विद्यार्थियो का मनोवल बढ़ाया।

मुख्य अतिथि स्वाति मिश्रा उपाध्याय SDM एस डी एम द्वारा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहने की सलाह देते हुए बताया कि उनकी राह में अनेक अवरोध आएंगे, घवराएं नहीं। मोबाईल का उपयोग तभी करें जब आपके अध्ययन विषय में कोई समस्या हो। नैतिकता और अनुशासन का पालन करते हुए उच्च पदों पर आसीन हो, नकारात्मक सोच को त्यागकर सदैव सकारात्मक सोच को अपनाएं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक धीरज सिंह राजपूत, संध्या वेदी, संगीता मेवाड़ा, शुभम मंडलोई, नाजिया रहमान, ममता हाटेकर, प्रेमसिह धांसू, सविता भारतीय, धर्मराज सहित समस्त स्टाफ सदस्य और विद्यार्धी उपस्थित रहे कार्य क्रम का संचालन हबीब अंसारी ने और आभार प्रदर्शन धीरजसिंह राजपूत द्वारा किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा ने 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रांगण से प्रचार रथो (वाहनों) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहनों द्वारा जिंगल्स, पम्पलेट्स एवं पलेक्स बैनरों के माध्यम से जिले के विभिन्न शहरी व सुदूरवर्ती ग्रामो में नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके साथ ही विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक विद्युत के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के रखे जाने एवं

निराकरण के सम्बंध में बैठक आयोजित कर प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये गये। नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, भैंरूंदा, बुधनी एवं इछावर में सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुश्री सुमन श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री संजय गोयल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एमके वर्मा, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री अभिलाष जैन, न्यायाधीश श्रीमती राखी सिकरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!