updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार एवं 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलने वाले जागरूकता अभियान के तहत जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय में एड्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को एचआईवी, एड्स के बारे में जानकारी देते हुए इसके कारणों और बचाव के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि एचआईवी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

*मेष:-* मित्र सहयोग रहेगा।धन हानि हो सकती है किसी को पैसे उधार न दे वापस आने की सम्भवना कम होंगी।आलस्य अधिक रहेगा।
*उपाय:- लालवस्त्र ब्राह्मण को दान करें*
*वृषभ:-* व्यापार नौकरी में लाभ रहेगा। ऋण में कमी होगी।अपनो के प्रति विश्वास बढेगा।
*उपाय:- दूध शिवपिंडी पर अर्पण करें*
*मिथुन:-* बिजली से सावधान रहें। किसी कार्य मे साझेदारी के योग बन सकते है।रुका धन प्राप्त हो सकता है।
*उपाय:- भोजपत्र पर श्रीगणेश नाम लिख कर जल में प्रवाहित करें*

*कर्क:-* पारिवारिक स्तर पर अच्छी सूचना प्राप्त हो सकती है।कार्य क्षेत्र में नवीन दायित्व मिल सकता है। भविष्य के प्रति चिंतित  हो सकते है।
*उपाय:- गोपीचंदन शिव मंदिर में दे*
*सिंह:-* शारीरिक समस्या बढ़ सकती है मन उदास रहेगा। तनाव,क्रोध अधिक रहेगा।रुका मिल सकता है।
*उपाय:- गेहूं गौमाता को ख़िलाये*
*कन्या:-* आज का दिन  उत्साह से पूर्ण होगा,स्थाई सम्पति व वाहन के योग बन सकते है।
*उपाय:- पक्षियों को दाना डाले*

*तुला:-* सम्मान के अवसर बन सकते है। आर्थिक स्तिथि में सुधार होगा,कुछ तनाव में रह सकते है।
*उपाय:- श्रीकृष्ण मंदिर में माखन मिश्री अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* पुराना ऋण वापस करने का अवसर बनेगा आर्थिक स्तिथि मजबूत होगी। मन प्रसन्न रहेगा।
*उपाय:- गुड़ कन्या को खिलाएं*
*धनु:-* खानपान का ध्यान रखे लापरवाही से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। नवीन वस्तु खरीदने के योग बनते है।
*उपाय:- हल्दी का तिलक लगा कर घर से निकले*

*मकर:-* मन मे सोचे कार्य पूर्ण हो सकते है। पत्नी पक्ष से पूरा सहयोग मिलेगा। किसी को अपनी गुप्त बात न बताये।
*उपाय:- श्रीहनुमान जी को श्रीफ़ल अर्पण करें*
*कुम्भ:-* दाम्पत्य जीवन मे प्रसन्नता रहेगी।यात्रा के विचार बन सकते है। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।
*उपाय:- तीन स्थानों के जल को लगाकर शनिदेव पर अर्पण करें*
*मीन:-*  आभूषणों में निवेश बढ़ सकता है जिससे मन प्रसन्न रहेगा ।किसी निर्णय में जल्दबाजी न करे हानि उठानी पड़ सकती है।
*उपाय:-पिला पुष्प श्रीनारायण को अर्पण करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539***
????????????????????????????????

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!