updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई का आयोजन प्रारंभ किया गया। स्वयंसेवकों ने परिसर में उग रही गाजर घास को उखाड़ा जिससे परिसर का स्वरुप बदल गया। स्वयंसेवकों के साथ महाविद्यालय स्टाफ के सदस्य भी इस अभियान का हिस्सा बने। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा समय – समय पर समाज सेवा के लिये विभिन्न कार्य किये जाते है। वर्षा ऋतु के बाद घास-पूस उग जाती है उसे भी जड़ से उखाड़ा गया ताकि वो दुबारा न आये। स्वयंसेवको ने ये प्रण लिया कि वे दो सप्ताह में सम्पूर्ण परिसर को साफ करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डाॅ.ललिता राय श्रीवास्तव एवं श्री जगदीश नागले, सुश्री शिवानी मालवीय, सुश्री दीक्षा सूयर्वंशी, सुश्री लक्ष्मी विश्वकर्मा, श्री रामेश्वर अहिके उपस्थित रहे।
*मेष:-* यात्रा में अनजान व्यक्ति से मुलाकात आपकी पुरानी समस्या को हल करेगी। नौकरी बालो को पदोउन्नति की सम्भवना प्रबल है। किसी को अपने मन की योजना न बताये।
*उपाय:- भगवान को लाल चंदन अर्पण करें*
*वृषभ:- शत्रुपक्ष मान-सम्मान को चोट पहुँचा सकता है।मन उदास होगा पर आर्थिक स्तर पर कुछ लाभ ही सकता है।
*उपाय:-दूध पीपल पर अर्पण करें*
*मिथुन:-* धार्मिक कार्यो समय व्यतीत होगा।कानूनी मुकद्दमों में असफलता रह सकती है। अग्नि से सावधान रहें।
*उपाय:- दूर्वा श्रीगणेश को अर्पण करें*
*कर्क:-* कानूनी मुकदमों में सफलता मिलेगी। कार्य क्षेत्र में नवीन जबाबदारी से मन हर्षित होगा।
*उपाय:- मिष्ठान देवी को अर्पण करें*
*सिंह:-* निवेश करने का अच्छा समय है। शेयर बाजार,प्रॉपर्टी में लाभ की सम्भवना बनती है।
*उपाय:- सूर्यदेव को जल अर्पण करें*
*कन्या:-* समय अनुकूल नही है,शब्दों का सोच समझ कर प्रयोग करे। बडे स्तर के निर्णय अभी न ले।
*उपाय:- तिल श्रीविष्णु को अर्पण करें*
*तुला:-* नवीन कार्य योजना बनेगी।घर निर्माण के सम्बंध में बडे निर्णय ले सकते है।
*उपाय:- यज्ञोपवीत शिव जी पर अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* पारिवारिक स्तर पर सम्मान बढेगा घर मे धार्मिक आयोजन हों सकते है।
*उपाय:- गुड़ गाय को अर्पण करें*
*धनु:-*सम्पति के लिये चिंता अधिक होगी मन मे भविष्य की सुरक्षा का भय होगा। आकस्मिक धन प्राप्त हो सकता है।
*उपाय:- मिट्टी कलश ब्राह्मण को दे*
*मकर:-* धन,आभूषण की हानि हो सकती है। बहुत समय आए रुके कार्यो को गति मिल सकती है। मन कुछ चिंतित कुछ प्रसन्न हो सकता है।
*उपाय:- काले तिल शनिदेव को अर्पण करें*
*कुम्भ:-* कार्यो को लेकर मन दुविधाओं में होगा।पर अपने निर्णय बल से सोचे कार्य में सफलता प्राप्त होगी।
*उपाय:-फल ब्राह्मण कन्या को दे*
*मीन:* आज परिवारिक समस्याओं में हल निकलेगा कार्य सिद्धि होगी। राजनैतिक सफलता से मन प्रसन्न होगा।
*उपाय:-पीपल के पत्ते पर नारायण नाम लिखकर श्रीकृष्ण मंदिर में अर्पण करें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539***
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????