updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा के नजदीकी ग्राम अरनिया कला के निवासी कृषक श्री प्रेमनारायण सोनानिया के सुपुत्र मनोहर सिंह सोनानिया,30 वर्ष की सेना की सेवा पूर्णकर कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर ग्राम अरनिया कला में बेंड बाजो एवं आतिशबाजी के साथ अपने वीर सैनिक का ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आष्टा हिन्दू सकल समाज के अध्यक्ष गण, मुकेश नामदेव, राजीव गुप्ता पत्रकार, नारायण सिंह मुकाती, महेश जाट, मनीष डोंगरे, बी.एस. वर्मा, डी. पी.वर्मा, डॉ. रतनसिंह जामलिया आदि ने पुष्पमाला एवं साफा बांधकर स्वागत किया।श्री मनोहर सिंह सोनानिया, रिटायर्ड कैप्टन का आष्टा से गहरा नाता है। चंद्रवंशी खाती समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी,एस, वर्मा एडवोकेट के वे साले है। सैकड़ो सेवानिवृत्त फौजियों एवं हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम सहभोज के साथ संपन्न हुआ।
*मेष:-* शेयर बाजार में लाभ बनेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।पर स्वार्थीपन के कारण मुख्यकार्य हाथ से जा सकते है।
*उपाय:- मां पार्वती को लाल वस्त्र अर्पण करें*
*वृषभ:-* पति पत्नी में मतभेद बन सकते है। क्रोध की अधिकता नुकसान देगी।मानसिक चिंताओं के कारण शरीर पीड़ा बनेगी।
*उपाय:-श्रीसूक्त का पाठ करें*
*मिथुन:-* व्यपार में आशानुरूप लाभ मिलेगा नवीन साझेदारी बनेगी। पारिवारिक चिंताएं बढ़ेगी।
*उपाय:- पान का बीड़ा माता गौरी को अर्पण करें*
*कर्क:-* सम्मान प्राप्ति के अवसर बनेंगे।शिक्षा व लेखन कार्य करने बाले लोगो को नवीन कार्य दायित्व प्राप्त होगा।त्वचा रोग से पीड़ा बन सकती है।
*उपाय:- खीर का नैवेध शिव पार्वती को अर्पण करें*
*सिंह:-* कर्मक्षेत्र में उन्नति होगी। पदोउन्नति की सूचना मिल सकती है।मन प्रसन्न होगा।
*उपाय:- शिव मंदिर में घी का दीपक लगाये*
*कन्या:-* सन्तान के लिये चिंता अधिक रहेगी।किसी से अचानक मनमुटाव हो सकता है।
*उपाय:- देवी को इत्र अर्पण करें*
*तुला:-* धार्मिक आयोजनों में सहभागिता बढ़ेगी। परिवार के लोगो से मधुर संबंध स्थापित होगा।मित्र से विवाद सुलझेगा।
*उपाय:- बेल वृक्ष की पूजा करें*
*वृश्चिक:-* हाथ मे आये नवीन कार्य को न जाने दे समय की नजाकत को समझते हुऐ अपने कार्य समय पर ही पूर्ण कर ले कान न टाले नही तो हानि हो सकती है।
*उपाय:- माता पार्वती को श्रृंगार अर्पण करें*
*धनु:-* खर्च अधिक रह सकता है।प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये अनुकूल सूचना प्राप्त होगी।दांतो में तकलीफ हो सकती है।
*उपाय:- शिव जी को पंचमेवा अर्पण करें*
*मकर:-* भविष्य के प्रति असुरक्षा का भय उत्पन्न होगा।मन विचलित होगा।उच्च रक्तचाप की संभावना बन सकती है।मेडिकल पर व्यय होगा।
*उपाय:- माता पार्वती को अखंड श्रीफल अर्पण करें*
*कुम्भ:-* शत्रु प्रबल होंगे पर आपको नुकसान नही होगा।डेरी का कार्य करने बाले के कार्यो में अनुकूलता पर्याप्त होगी।कला क्षेत्र में मन लगेगा।
*उपाय:शिव पार्वती की पूजन करें*
*मीन:-* भूमि भवन के संबंध में विवाद बढेगा।आग व बिजली से नुकसान हो सकता है। पेट पीड़ा रह सकती है।
*उपाय:- ब्रह्मण स्त्री को श्रृंगार दान करें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539***
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????