updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री दिगंबर जैन समाज के महापर्व दस लक्षण पर्यूषण पर्व के पहले परम्परा अनुसार मंदिरों में मूर्ति मंजन का कार्य किया जाता है। जिसके चलते श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर गंज में रविवार 1 सितंबर की दोपहर को मूर्ति मंजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रावकों ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया गया। दस लक्षण पर्यूषण महापर्व के पूर्व श्री चंद्र प्रभु मंदिर गंज में भगवान की प्रतिमाओं का मूर्ति मंजन का कार्य सभी श्रावकों ने उत्साह पूर्वक किया। पर्यूषण महापर्व के पहले मूर्ति मंजन की वर्षों पुरानी परंपरा है,जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है।
*मेष:-* अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। भाग्य पक्ष कमजोर लग रहा है।जीवनसाथी से दूरी हो सकती है। प्रेम संबंधों में जल्दबाजी न करें वरना रिश्ता टूट सकता है।
*उपाय:- जल में तीर्थो का जल मिला कर स्नान करें*
*वृषभ:-* शैक्षणिक मोर्चे पर आपको समय के सदुपयोग पर ध्यान देने की आवश्यकता है ।फिटनेस के लिए प्रयास कर सकते हैं । शेयर बाजार में निवेश से लाभ सम्भव है।
**उपाय:-मिट्टी के पात्र में दूध रखकर मंदिर में चढ़ाए*
*मिथुन:-* वाहन खरीदने के योग प्रबल है।अग्नि व चोरी से हानि हो सकती है।व्यवसाय में उन्नति के अवसर बनेंगे।
*उपाय:- चांदी धातु दान करे*
*कर्क:-* आप समाजिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उतर सकते हैं । छात्रों के लिए आज का दिन बहुत अनुकूल साबित होने की संभावना है । स्वास्थ को लेकर लापरवाही सही नहीं होगा ।
*उपाय:- मिष्ठान कन्या को ख़िलाये*
*सिंह:-* बिजली से सावधान रहें।इलेक्ट्रॉनिक वस्तु की खरीदी न करे।अपनो से विवाद हानिकारक हो सकता है।मन शांत रखे।
*उपाय:- तांबे के पात्र में घी रखकर ब्राह्मण को दे*
*कन्या:-* व्यवसाय में नए अनुबंध लाभदायक रहेंगे। संतान की चिंता रहेगी। नई योजना बनेगी। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। विवाद से बचें। वाहन सुख मिलेगा।
*उपाय:- किन्नर को मिष्ठान दे*
*तुला:-* आफिस में मीटिंग का दौर चल सकता है। मित्रों के साथ महत्वपूर्ण बात पर वार्ता हो सकती है।दांपत्य जीवन में विवाद न हो इस बात का ध्यान खना होगा।
*उपाय:- मीठा दही ब्राह्मण बालक को ख़िलाये*
*वृश्चिक:-* आकस्मिक धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होना पड़ सकता।स्वास्थ अनुकूल होगा।संतान की उन्नति बनेगी।
*उपाय:- हल्दी की सात गाँठे श्रीकृष्ण मंदिर में अर्पण करें*
*धनु:-* स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में प्रतिकूल समय रहेगा। व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी, लेकिन मन खिन्न होगा।
*उपाय:- चंदन का तिलक लगाये*
*मकर:-* आज भगदौड़ अधिक रहेगा। बोलचाल में शब्दो का सही उपयोग करे।यात्रा के योग बन सकते है।
*उपाय:- गेहूं गरीब परिवार को दे*
*कुम्भ:-* आय में निश्चितता रहेगी। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। जुए व सट्टे से दूर रहें। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।
*उपाय:-काजल माता मंदिर में चढ़ाएं*
*मीन:-* लोगो पर बहूत जल्दी विश्वास न करें। अपने बातें दुसरों को न बताएं, परेशानी में पड़ सकते हैं। पुराना रोग उभर सकता है।
*उपाय:-मंदिर में कोई भी वस्तु दान करे*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539***
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????