updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भाजपा के शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को लेकर शक्ति केंद्रों के बात शुरू हुए बूथ सम्मेलनों कार्यशालाओं के तहत आज कोठरी मंडल के शक्ति केंद्रों एवम् बूथ अध्यक्षों की महत्व पूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि सदस्यता अभियान मे हिताग्रहियो ओर आम जन मानस से भाजपा को जोड़ना ही हमारा लक्ष्य हैं । प्रत्येक बूथ पर हमे 200 से अधिक सक्रिय सदस्य बनना और बनाना है । 2 सितंबर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान मे हम सभी को सक्रियता से भाग लेकर सफल बनाना है । विश्व में सबसे अनुशासित ढंग से भारतीय जनता पार्टी का संगठन चलता है । प्रत्येक माह में देश प्रदेश जिला मंडल और बूथ समितियों की बैठक होती है । हम सभी संगठन की रीढ़ की हड्डी है संगठन की पंच निष्ठा हमारे लिए सर्वोपरि है ।
इस अवसर पर सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी जिला महामंत्री धारा सिंह पटेल , जिला मंत्री देव जी पटेल, नगर परिषद कोठरी अध्यक्ष राधेश्याम दलपती, मंडल महामंत्री गोकुल मेवाड़ा, रमेश मालवीय, सदस्यता प्रभारी ललित धारवां, राजकुमार पटेल, दौलत सिंह, रितेश पटेल पार्षद, संजय पटेल, जगदीश मेचन, दिनेश चौधरी,सुनील केलिया, रमेश सेठ जितेंद्र गोयल, दीप सिंह मेवाड़ा सजन सिंह, अंकित तोमर,प्रतीक चोधरी,सुंदरलाल पटेल , रामगोपाल शक्ति, ज्ञानचंद्र टेलर, रमेश पटेल, मनोहर सिंह वर्मा, धर्म सिंह शक्ति, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर,अर्जुन सिंह जाट राजाराम पटेल सहित सभी शक्ति केंद्र के संयोजक बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
आष्टा के शक्ति केंद्र क्र 4 की बैठक में कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प,हर बूथ पर बनायेंगे 200 सदस्य, आष्टा नगर मंडल की शक्ति केंद्र क्रमांक 4 की बैठक संपन्न- मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा ,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अभियान प्रभारी श्री धारासिंह पटेल के निर्देश अनुसार आज आष्टा नगर मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 10, 11, 12 के सभी बूथों की बैठक वार्ड क्रमांक 12 में मोहित सोनी के निवास पर संपन्न हुई ।
शक्ति केंद्र संयोजक जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में शक्ति केंद्र संयोजक सुशील संचेती ने आगामी 2 सितंबर से प्रारंभ होने वाले भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अभियान को लेकर शक्ति केंद्र के समस्त बूथों के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी। तथा बताया कि मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीहोर जिले को 3 लाख भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है । इसके तहत प्रत्येक बूथ पर 200 से अधिक सदस्य हमे बनाना है । इस कार्य में भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता 2 तारीख से अपने-अपने बूथों में सदस्य अभियान का शुभारंभ करेंगे ।
सदस्यता अभियान मिस कॉल 88 00 00 20 24 के माध्यम से बनाए जाएंगे । बूथों पर अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन को विश्व का सबसे बड़ा सदस्य वाला संगठन बनाने में हमे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। शक्ति केंद्र की सम्पन्न बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष भुरू भाई, वार्ड 12 के पूर्व पार्षद कालू भट्ट, बूथ नंबर 174 के अध्यक्ष तरुण नागोरी,कैलाश पांचम ,राजीव गुप्ता भैया माथुर,पूर्व पार्षद जगदीश खत्री ,चांद मियां,नन्ने खाँ, गब्बर भाई,गोपाल शर्मा,राकेश रावत,विकास नागौरी,मनोज मयूरी,जय ताम्रकार,शुभम जायसवाल,दुर्गेश सोनी आदि सदस्य उपस्तिथ रहे।