updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 30/08/2024 को सिविल अस्पताल आष्टा में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सद्गुरु सेवा समिति आनंदपुर का रखा गया। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी दिनांक 25/08/2024 से 08/09/2024 तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी उपलक्ष्य में आज विशाल नेत्र निःशुल्क आयोजन के साथ साथ शिविर में आये लोगो को मृत्यु पश्चात अपनी आंखों को दान करने हेतु प्रेरित किया जिसमे से 17 लोगो के दुवारा मृत्यु पश्चात अपनी आंखों को दान करने पर सहमति दर्ज कराई।
एवं आज 287 मरीज की आंखों की जांच की गई जिसमें 111 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें सद्गुरु सेवा समिति, आनंदपुर नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए पहुंचाया गया साथ ही 78 मरीजों को चश्मे का वितरण किया गया और 190 मरीजो को निःशुल्क दवाईया दी गई। निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी.डी. सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, मरीजों की आंखों की जांच नेत्र चिकित्सा सहा. डॉ.सुरेश सेन, श्री अनोखीलाल बामनिया, निकिता जायसवाल के द्वारा की गई। उक्त नेत्र शिविर में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण राज्य के जिला सचिव वरिष्ठ डॉक्टर अतुल उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
*मेष:-* स्वभाव में चिड़चिड़ापन होगा। बिना किसी कारण के विवाद होंगे।धन अधिक खर्च होगा।किसी वस्तु के खोने की स्तिथि बन सकती है।
*उपाय:-लाल चूड़ियां कन्या को दे*
*वृषभ :-* रुका हुआ धन प्राप्त होने के योग है।घर मे कलात्मक साधनों की वृद्धि होगी।मित्रो की सहायता करना पड़ सकती है जिससे यश प्राप्त होगा।
**उपाय:-घर के द्वार पर पीपल का तोरण बांधे*
*मिथुन:-* विचारों में नवीनता दिखेगी। अच्छे व्यंजनों का आनंद लेने का अवसर रहेगा।क्रोध से बचे।
*उपाय:- दूर्वा श्रीगणेश को अर्पण करें*
*कर्क:-* आपकी बातों से किसी को लाभ बन सकता है।मेडिकल खर्च घटेगा।घर के बड़ो के स्वस्थ में सुधार रहेगा।
*उपाय:- पॉकेट में सफेद वस्त्र रखे*
*सिंह:-* पुराने विवाद वापस उत्तपन्न होंगे।मन अशांत रहेगा।अपनो का विरोध झेलना पड़ सकता है। किसी पर पूर्ण विश्वास न करे।
*उपाय:- शहद सूर्यदेव को अर्पण करें*
*कन्या:-* नये वस्त्र व आभूषण खरीदने का अवसर प्राप्त होगा।मन अतिप्रसन्न रहेगा। सामाजिक मेलजोल बढेगा।
*उपाय:- गाय को मूंग ख़िलाये*
*तुला:-* जीवनसाथी से माधुर्य व्यवहार रहेगा।आय के नवीन स्त्रोत सामने आएंगे।सम्पत्ति में वृद्धि होगी।पैरों में दर्द हो सकता है।
*उपाय:- सिंदूर माता पार्वती को अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* गृहकार्यों में ज्यादा समय व्यततीत होगा। परिवार के साथ कही जाने का अवसर है।आय साधनों में वृद्धि सम्भव है।
*उपाय:- श्रीफ़ल नदी में प्रवाहित करें*
*धनु:-* खानपान का ध्यान रखे पेट मे पीड़ा हो सकती है।शेयर बाजार में भरपूर लाभ की संभावना है।मनोरंज का समय रहेगा।
*उपाय:- चने की दाल गाय को ख़िलाये*
*मकर:-* रुके हुऐ शासकीय कार्य पूर्ण हो सकते।कृषि कार्य मे लगे लोग लाभ प्राप्त करेंगे। गले मे समस्या हो सकती है।
*उपाय:- पीली सरसो शनि मंदिर में चढ़ाएं*
*कुम्भ:-* आलस्य से दिन की शुरुआत होगी,बिना मन के काम करना पड़ेगा।कार्य का प्रतिफल उत्तम मिलेगा।सफेद वस्तु नुकसान दे सकती है।
*उपाय:-निर्धन को वस्त्र दे*
*मीन:-* दिन का प्रारम्भ धार्मिक विचारों व कार्यो से होगा। आराम का समय रहेगा। आपकी हर रणनीति सफल होगी।
*उपाय:-माखन मिश्री श्रीकृष्ण मंदिर में अर्पण करें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539***
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????