updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रीति परमार द्वारा यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस जो कि रूस में स्थित है और इसका शिखर 18510 फीट की दूरी तय कर प्रीति परमार ने भारत के साथ मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा तहसील के मुलानी ग्राम का भी नाम रोशन किया है। राजश्री महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रीति परमार व उनके भाई चेतन परमार का तिलक लगाकर व साफा बांधकर स्वागत किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
बधाई देने वालों में राजश्री महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, रामवती मेवाड़ा, प्रहलाद मेवाड़ा, राहुल सेन, पुष्पा मेवाड़ा, द्वारका प्रसाद करमोदिया पूजा मेवाड़ा, पूजा परमार, माया मेवाड़ा, भैया लाल वर्मा, अखिलेश सक्सेना, रविंद्र प्रजापति, ममता तिवारी, हिमांशी झवर, कविता भूतिया, पावन जाट, बहादुर सिंह, रवि मेवाड़ा, अरविंद यादव, व रीना यादव, प्रमुख थे। स्वागत कार्यक्रम में धर्मेंद्र ठाकुर, जितेंद्र पटेल, कृष्णपाल, वीरेंद्र, अभिषेक व महाविद्यालय विद्यार्थियों में काजल, भावना, प्राची, टीना व नीरज उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अमलाह ग्राम अपनी एक विशेष पहचान बनता जा रहा है ।यहां के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आए दिन नए-नए आयाम लिख रहे हैं। चाहे बात आई टी की हो, चाहे बात आई आई एम की हो ,चाहे बात नीट या एमबीबीएस परीक्षाओं की हो, चाहे बाद में सिविल सर्विसेज की हो, सभी जगह अपने बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं ।इससे हम यह समझ सकते हैं कि ग्राम अमलाह में शिक्षा का स्तर कितना बढ़ता जा रहा है।
इसी कड़ी में आज फिर ग्राम अमलाह के निश्चय जायसवाल ने एक नया मिल का पत्थर साबित कर दिया है।फ्रांस कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट्स में 2 वर्ष के लिए दाखिला हुआ है। निश्चय जायसवाल जो कि अमलाह के पूर्व सरपंच दीपक जायसवाल एवं अमलाह पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती एकता जायसवाल के सुपुत्र हैं। उनकी पूरी शिक्षा अमलाह पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई। इसके बाद वह अध्ययन के लिए इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज आफ मैनेजमेंट में अपना ग्रेजुएशन किया।
उसके पश्चात उच्च अध्ययन के लिए अपना गांव और अपना देश छोड़कर विदेश यात्रा पर निकल पड़े। अध्ययन के लिए उनका चयन फ्रांस के कॉलेज फ्रांस कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट्स में 2 वर्ष के लिए दाखिला हुआ है। वह अपने 2 वर्ष की शिक्षा के लिए आज ग्राम अमलाह से फ्रांस के लिए रवाना हो गए ।इस विशेष उपलब्धि के लिए गांव में उनके ईष्ट मित्रों, पारिवारिक लोगों एवं ग्रामीण तथा आसपास के वरिष्ठ लोगों के द्वारा उन्हें बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।