updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 28 8 2024 को एक जनरल स्टोर्स एवं स्टेशनरी व्यापारी एसोसिएशन आष्टा की मीटिंग स्थानी मोहिनी रेस्टोरेंट आस्था पर आयोजित की गई इस अवसर पर संगठन के संरक्षक श्री नरेंद्र जी पोरवाल श्री कमल जी जैन अटल द्वारा पल्लव प्रगति का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया साथी संगठन के संरक्षक श्री अशोक जी रांका श्री संजय पोरवाल जी श्री मनोज जी रुनवाल श्री अशोक जी जैन अप्सरा द्वारा संगठन के अध्यक्ष पल्लव प्रगति के नाम का समर्थन किया साथी संगठन के समस्त पदाधिकारी ने एवं सदस्यों ने पल्लव प्रगति को निर्विरोध चुनकर हार माला पहनकर स्वागत किया।

इस अवसर पर संगठन के सदस्य श्री गोवर्धन जी पाटीदार श्री कबीर जी माथुर श्री नीरज जी जैन श्री विकास जी जैन श्री अनुराग जी जैन अरुण जी जैन रविंद्र जी राठौड़ प्रवीण जी राठौड़ शरद जी जैन सतीश जी विश्वकर्मा रितिक जी जैन धबल प्रवीण जी जैन कार्तिक पाटीदार आशुतोष पटवा अमन जैन आशा केतन जैन भावना जनरल स्टोर ऋषभ जैन आनंद जैन आदिनाथ नरेश जी महेश्वरी संयम जैन अक्षर जी राठौड़ संदीप जी जैन अंकित छाजेड़ नितिन सिंगी सोनू जैन उमेश जैन पवन जी रांका जितेंद्र जी ठाकुर बलवान जी ठाकुर सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य ने पल्लव प्रगति को संगठन का अध्यक्ष नियुक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मुख्यमंत्री अधोसंरचना अभियान के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 के मध्य स्थित वर्षो पूर्व बने सीसी रोड़ का जीर्णोद्धार करते हुए सीसीकरण कार्य किया जा रहा है, जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा वार्ड पार्षद प्रतिनिधिगण सुभाष नामदेव, शेख रईस, पार्षद रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि

अंबे माता मंदिर गंज चौराहा से लेकर दशहरा मैदान मुख्य मार्ग तक एवं वार्ड क्रमांक 8 की गलियों में लगभग 15 लाख रूपये की लागत से सीसीकरण कार्य कराया जा रहा है। उक्त मार्ग वर्षो पूर्व बना था, वर्तमान में अनेक स्थानों पर गड्डे आदि होने के कारण नागरिकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने हेतु परिषद द्वारा सर्वसम्मति से इस मार्ग पर पुनः सीसीकरण कर मार्ग का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया था। उसी के अनुरूप निर्माण कार्य जारी है।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि चाहे शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाएं हो या नागरिकों के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो, नगरपालिका द्वारा परिषद के सहयोग से नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर जारी है। श्री मेवाड़ा ने वार्डवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्षा पश्चात् नगर में जहां-जहां भी क्षतिग्रस्त मार्ग है उन्हें चिन्हित कर शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर ऐसे सभी मार्गो पर सीसीकरण कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रकाश छाजेड़, करण बत्रा, लखन डूमाने, आकाश चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

घर-घर से द्रव्य लाने की सराहनीय व्यवस्था- मुनिश्री निष्कंप सागर महाराज, एक माह तक समाज के घर- घर से गाजे- बाजे के साथ समाज जन किला मंदिर जाते हैं द्रव्य लेकर

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- घर-घर से द्रव्य लाने की बहुत अच्छी व्यवस्था है।पूरा परिवार सज-धजकर आएं और प्रवचन का लाभ भी लेवे। सालों पुरानी परम्परा का निर्वहन समाज जनों द्वारा किया जा रहा है। उक्त बातें श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य गुरुदेव मुनिश्री निष्कंप सागर महाराज ने कहीं। आपने कहा कि जिस परिवार के घर से अष्ट द्रव्य थाली में रखकर लाया जाता है उस परिवार के लोग अच्छी तरह सज-धजकर साढ़े आठ बजे के पहले इस पंडाल में आएं।

समाज प्रवचन के पहले उक्त परिवार से बड़े बाबा आदिनाथ जी भगवान, आचार्य विद्यासागर जी महाराज,नवाचार्य समय सागर जी महाराज का चित्र अनावरण करवाकर दीप प्रज्जवलित एवं मुनिश्री को शास्त्र भेंट कराकर सम्मान दें। विदित रहे कि सावन सुदी पूर्णिमा से भादौ सुदी चतुर्दशी तक कई वर्षों से यह पूजा निकाली जा रही है। पहले समाज के सीमित घर थे और सभी धर्म से जुड़े रहे और उनके घरों से मंदिर भगवान की पूजा अर्चना के लिए द्रव्य पहुंचे।आज भी यह लाभ उन्हीं परिवारों को मिल रहा है जिनके बुजुर्गों ने सालों पहले यह लाभ लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!