updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- गोगा नवमी के अवसर पर स्थानीय वाल्मीक समाज ने परम्परानुसार नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य चल समारोह निकाला। बुधवारा में पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार मित्रमंडल ने चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं तथा चल समारोह समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों का साफा, पुष्प माला और स्वागत पट्टिका से स्वागत किया। जाहर वीर गोगा जी के प्रतीक चिन्ह और निशान को मोर पंख से आकर्षक सजावट कर निकले वाल्मीक के युवा महिला और पुरुष जय कारों के साथ जुलूस में चल रहे थे। चल समारोह में श्रद्धा उत्साह और भक्ति का अद्भुत नजारा दिख रहा था।
चल समारोह में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वाल्मीक समाज नगर के वातावरण को पवित्र तो बनाता ही है धार्मिक मान्यताओं और सामाजिक संस्कृति को निभाने में भी अग्रणी है। अपने आराध्य जाहरवीर गोगाजी के लिए इस समुदाय की भक्ति अनूठी है । श्री परमार ने बताया कि वीर गोगाजी का व्यक्तित्व प्रेरक और पठनीय है। उनका जन्म राजस्थान के चौहान शासक वंश में गुरु गोरखनाथ के आशीर्वाद से ददरेवा नामक स्थान पर हुआ था। भक्त जन उन्हें सर्पवतार भी मानते हैं। गोगा नवमी जाहर वीर गोगा जी की जयंती के पर्व है।
श्री परमार ने वाल्मीक समाज को त्योहार की बधाई दी। बुधवारा में प्रभु प्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति तथा कैलाश परमार मित्र मंडल के एडवोकेट पल्लव जैन, संतोष राठौर, मनीष सेन, कमल धवल, संतोष मालवीय आदि ने वीर गोगादेव समिति के संरक्षक परमानंद सांगते, विजय सांगते, अशोक सांगते, देवीलाल नरवले, संतोष सरवान, हरिप्रसाद चावरिया सहित अध्यक्ष सोनू गैलोटर, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कंडारे, राहुल वाल्मीकि, अनिल सांगते भगत, बाबा नरवले पांडा, विनोद खरे, बंटी कंडारे, दीपक नरवले, अमित सांगते, समिति के सदस्यगण कमलेश सांगते, धर्मेंद्र कंडारे, मनोज गहलोत, संजू, अनिल चवारिया सहित महिला मण्डल की सदस्यों का भावभीना स्वागत किया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने मध्य प्रदेश जल निगम के अंतर्गत प्रगतिरत आष्टा रानीपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के ग्राम लाडकुई में जल शोधन संयंत्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि राजस्व, बिजली एवम वन विभाग से संबंधित मामलों को टीएल मीटिंग रखा जाए ताकि उनका संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से निराकरण किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य गुणवत्ता एवं तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जल शोधन संयत्र पर पौधरोपण भी किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने आईपीएस भाउखेड़ी के कार्य का निरीक्षण कर कार्यों का भी निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। आष्टा रानीपुरा समूह जल प्रदाय योजना से आष्टा , सीहोर एवम इछावर के 721 ग्रामों में जल प्रदाय किया जाएगा। योजना का इंटेक वेल ग्राम मंडी में नर्मदा नदी के किनारे ने निर्मित हो रहा है। जहां से पाइप लाइन के माध्यम से जल को लाडकुई के जल शोधन संयंत्र में शुद्ध करके पुनः पाइप लाईन के माध्यम से अलग अलग आईपीएस, एमबीआर एवम उच्च स्तरीय टंकियों को भरकर सभी ग्रामों में जल प्रदाय किया जायेगा। इस दौरान जल निगम से उपमहाप्रबंधक मोहम्मद जैनुल, टीपीआईए, एसक्यूसी एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भैरूंदा जनपद के ग्राम पलासी कलां निवासी दिव्यांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीतमी सरजू भल्लावी उस समय भावुक हो गईं और उनकी आंखें खुशी से भर आईं जब कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक के दौरान ई-बाइक खरीदी की राशि 72 हजार रूपये प्रदान की। सरजू बाई को ई-बाइक खरीदने के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की पहल पर यह 72 हजार रूपये सहयोग राशि अनेक विभागों के जिलाधिकारियों ने एकत्र कर प्रदान की। सरजू बाई ने जिला पंचायत सभाकक्ष में इस मदद के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह सहित सभी जिलाधिकारियों को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उसके जीवन का सफर आसान हो जाएगा।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी जिलाधिकारियों की उपस्थिति में श्रीमती सरजू भल्लावी को गुलदस्ता भेंट करते हुए ई-बाइक का राजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र और ई-बाइक की चाबी प्रदान की। उल्लेखनीय है कि विगत माह भैरूंदा में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भैरूंदा जनपद के सर्वाधिक मतदान कराने वाले बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमे कलेक्टर श्री सिंह ने बीएजी ग्रुप के मतदाता जागरूकता में और अधिक से अधिक मतदान के लिए कार्य करने वाले सभी शासकीय सेवकों को सम्मानित किया था। इस कार्यक्रम में ग्राम पलासी कला निवासी दिव्यांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरजू भल्लावी भी आई थीं।
श्रीमती सरजू भल्लावी ने दिव्यांग होने के बावजूद सर्वाधिक मतदान के लिए बूथ लेवल ग्रुप के साथ अथक प्रयास किया था । सरजू एक पैर से दिव्यांग हैं। उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह को अपनी परेशानी बताकर उनसे निवेदन करते हुए तिपहिया ई-बाईक लेने की इच्छा व्यक्त की। कलेक्टर श्री सिंह ने उस समय श्रीमती सरजू भल्लावी को तिपहिया ई-बाइक खरीदने के लिए आर्थिक धनराशि प्रदान करने का वादा किया था। श्रीमती सरजू भल्लावी को ई-बाइक प्रदान करते समय अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री नितिन टाले, श्री आनंद सिंह राजावत, सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा तथा सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।