updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- गोगा नवमी वाल्मीकि समाज का मुख्य पर्व है। गोगा नवमी के दिन गोगादेव जाहरवीर बाबा का जन्मोत्सव समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। साथ ही इस दिन नागों की पूजा करने का भी विधान है। मान्यतानुसार इस दिन गोगादेव की पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वाल्मिकी दल, हाथीखाना दल एवं डाबरी दल द्वारा द्वारा शाम 7 बजे नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित कम्युनिटी हॉल के सामने से गोगा देव छड़ी निशान के साथ चल समारोह निकाला जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गल चौराहा पहुंचा। जहां नगरपालिका द्वारा नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, विशाल चौरसिया, रूपेश राठौर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, आनंद गोस्वामी द्वारा जाहरवीर गोगा छड़ी की पूजा-अर्चना की गई।

वहीं छड़ी के प्रमुख भगत राजेश भैरवे, आशीष भगत, अध्यक्ष बिट्टू घेंघट, उपाध्यक्ष धु्रव तंबोली, उस्ताद रोहित राठौर, अमित सांगते, सोनू गेलोसरे, दीपक नरवले, अनिल भगत, राहुल वाल्मिकी, धर्मेन्द्र कंडारे, जितेन्द्र सिंगन, सतीश भगत, बनवारीलाल पवांर, मुकेश सिंगन, प्रकाश कलोसिया, जीवन कलोसिया, विशाल भगत, आरिफ मामा, मनोज घेंघट, पप्पू खरे, कैलाश घेंघट, विजय घेंघट, विनोद घेंघट, कमल सिंघन, अजय घेंघट सहित समाज के वरिष्ठजनों का साफा बांधकर स्वागत सम्मान भी किया। जुलूस में बड़ी संख्या में वाल्मिकी समाज के युवा व महिलाएं मौजूद थी, जो मधुर ध्वनि की धुन व ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते नजर आए। चल समारोह पश्चात् कम्युनिटी हाल परिसर में राहुल वाल्मिकी द्वारा सामूहिक भंडारे का आयोजन किया, जिसमें सभी समाजजनों ने प्रसादी ग्रहण की।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- लोक शिक्षण संचालनालय का इस वर्ष का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल के स्वर्ण जयंती हॉल में आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तर के इस समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार में 14 शिक्षकों को और पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के पुरस्कृत 2 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये शिक्षकों से आवेदन-नामांकन प्राप्त किये जाकर जिला चयन समिति एवं संभागीय चयन समिति की अनुशंसा प्राप्त की गई है। इस प्रक्रिया के बाद राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा कक्षा 1 से 8 प्राथमिक माध्यमिक श्रेणी में 8 शिक्षकों और कक्षा 9 से 12 उच्चतर माध्यमिक श्रेणी में 6 शिक्षकों इस प्रकार कुल 14 शिक्षकों का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये चयन किया गया है। इन सभी शिक्षकों को समारोह में सम्मान राशि 25 हजार रूपये, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षक दिवस के मौके पर होंगी शैक्षिक संगोष्ठी- शिक्षक दिवस के आयोजन के मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा “नवीन शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में प्रौद्योगिकी का उपयोग और आनंदमयी शिक्षण” विषय पर विकासखंड स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी होगी। इसी श्रृंखला में जिला स्तरीय संगोष्ठी में “प्रारंभिक शिक्षा के लिये प्राथमिक विद्यालयों का आवश्यकता तथा योगदान” विषय पर संगोष्ठी होगी। राज्य स्तर पर होने वाली संगोष्ठी में “भारतीय परिदृष्य में रोजगारोन्मुखी शिक्षा की आवश्यकता तथा महत्व” विषय पर चर्चा होगी।

स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इन संगोष्ठियों में अधिक से अधिक सहभागिता किये जाने के निर्देश दिये हैं। संगोष्ठी 4 सितम्बर को होंगी। राज्य स्तरीय ज्यूरी द्वारा राज्य स्तर की शैक्षिक संगोष्ठी से चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी राज्य स्तर के इस कार्यक्रम में शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति-पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान-2024 सम्मानित एवं गत वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 से सम्मानित शिक्षकों को कार्यक्रम के बाद एक्सपोजर विजिट भी कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!