updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देश के तहत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर 2024 को जिला एवं तहसील न्यायालय आष्टा, नसरुल्लागंज, बुदनी एवं इछावर में किया जावेगा। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एम.के. वर्मा ने जानकारी दी गई कि, नेशनल लोक अदालत में एनआईएक्ट धारा-138, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत, जल कर एवं सम्पत्ति कर के प्रकरण आदि प्रिलिटिगेशन प्रकरण एवं

न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण जैसे आपराधिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत और जलकर, सम्पत्ति कर के प्रकरण, हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत राजीनामा योग्य प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, सर्विस मेटर से सम्बंधित व अन्य सिविल प्रकरण आदि रखे जावेगे। नेशनल लोक अदालत में लगभग 9 हजार प्रीलिटिगेशन प्रकरण एवं लगभग 2 हजार 500 न्यायालयीन लंबित प्रकरण रैफर किये गये है। जिनकी संख्या में वृद्धि संभावित है। सचिव श्री वर्मा ने बताया कि लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार विधिक जागरूकता शिविरों, फ्लेक्स बैनर एवं पैरालीगल वालेन्टियर के द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाकर किया जा रहा है।

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायाधीशगणों, सर्वसम्बंधित विभागों यथा विद्युत विभाग, नगर पालिका, बैंक के अधिकारीगण, अधिवक्तागण, बीमा कम्पनी के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। 14 सितम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण समझौता, सहमति के आधार पर कराया जाकर लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील गई है। और अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर से सम्पर्क किया जा सकता है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीहोर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों के शीघ्र निराकरण के लिए 29 अगस्त को दशहरा वाला बाग, मंत्री पेट्रोल पम्प के पास, वृत्त कार्यालय सीहोर में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1:30 तक जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। जनसुनवाई में सीहोर वृत्त अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 135 एवं 132 को छोड़कर शेष अन्य विद्युत संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जाएगी तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया जाएगा। बिजली उपभोक्ताओं को अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए प्रात: 11 बजे के पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

*मेष:-* दिन उत्तम रहेगा।पराक्रम बढ़ा चढ़ा रहेगा।नौकरी के सम्बंध में यात्रा ही सकती है।रुका धन प्राप्त होगा।मन प्रसन्न होगा।
*उपाय:-राई जल में प्रवाहित करें*
*वृषभ:-* मनोबल में वृद्धि होगी  बेरोजगार को नौकरी मिलने अवसर बनेंगे।घर मे मन नही लगेगा घर के बहार प्रसन्नता होगी।नवीन व्यापार की इच्छा जाग्रत होंगी।
**उपाय:-रुई का दान मंदिर में करे*
*मिथुन:-* आत्मबल में वृद्धि होगी।पुराने चले आरहे व्यापार में लाभ होगा।भौतिक वस्तुओं पर खर्च होगा।साथी से प्रेम संबंध मधुर बनेंगे। किसी काम मे पिता का सहयोग मिल सकता है।
*उपाय:-शिक्षण सामग्री बच्चो को दे*

*कर्क:-* शत्रु आपकी कई योजनाओं को विफल करने का प्रयास करेंगे।भाग्य में कमी व हानि महसूस करेंगे।शिक्षा की दृष्टि से विद्यार्थियों को मध्यम समय रहेगा।शेयर बाजार में हानि हो सकती है।
*उपाय:- ककड़ी का दान करें*
*सिंह:-* मानसिक वेदनाओं से मुक्ति मिलेगी।साझेदार से लाभ प्राप्त होगा।धनागमन का योग है।लेखन कार्य मे रुझान बढ़ेगा।गले मे दर्द हो सकता है।
*उपाय:- बिल्वपत्र शिव जी पर अर्पण करें*
*कन्या:-* घर मरम्मत पर धन खर्च होगा।फर्नीचर खरीदे के अवसर बनेंगे।अपनो का साथ मिलेगा कार्य मे प्रगति होगी।
*उपाय:- वस्त्र ब्राह्मण को दे*

*तुला:-* कार्यस्थल पर नेतृत्व करने का अवसर मिल सकता है।लोहे सम्बन्धी व्यापार में लाभ होगा।कुटुंब में मांगलिक कार्य की योजना या मङ्गल कार्य हो सकते है।लोगो से अनुकूल व्यवहार बनेगा।
*उपाय:- बिंदिया देवी मंदिर में दे*
*वृश्चिक:-* घर मे उपस्थित सदस्यों भाई-बहनों से सम्बन्धो में कड़वाहट आ सकती है।पारिवारिक सम्पत्ति को लेकार आपसी मनमुटाव बन सकता है।संतान पर धन खर्च होगा।
*उपाय:- गेंहू गौमाता को ख़िलाये*
*धनु:-* निर्माण कार्य पर धन व्यय होगा।इच्छित स्थान पर स्थानन्तरण के कार्य सफल हो सकते है।थकान अधिक अनुभव होगी।व्यर्थ के वादविवाद से बचे।
*उपाय:- केशरिया भात 5 कन्याओं को ख़िलाये*

मकर:-*  जनजागृति की कार्यो में समय देना पड़ सकता है।अपना फर्ज समझ कर परिवार की सभी जरूरतों को पूर्ण करेंगे।माता के साथ बेहतर तालमेल बनाये रखे।
*उपाय:- कच्चा सूत शिवजी पर अर्पण करें*
*कुम्भ:-* आज पूर्व की परेशानियों से राहत प्राप्त होंगी।बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी।विद्यार्थी वर्ग अनुकूल लाभ प्राप्त करेगा।
*उपाय:-मुख्यद्वार पर सिंदूर का स्वास्तिक बनाये*
*मीन:-*  स्वास्थ की दृष्टि से आज दिन सामान्य होगा।सिर व आंखों में दर्द व जलन हो सकती है।नकारात्मक सोच उत्पन्न होंगी प्रतिकूल परिणाम बन सकता है।धैर्य रख कर कार्य करे।
*उपाय:-पान का बीड़ा श्रीकृष्ण मंदिर में अर्पण करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539***
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!