updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- “मातृ वात्सल्य की धनी दादी प्रकाशमणी, वरदानी महादानी आप थी विश्वकल्याणी “
ब्रह्माकुमारीज़ शांति सरोवर आष्टा में संस्था की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 25 अगस्त रविवार कों 17 वी पुण्य स्मृति दिवस कों विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। दादी प्रकाशमणी जी अपने जीवन में सदा सत्यता के पथ पर चली, उन्होंने कभी किसी भी कार्य में झूठ का आधार नहीं लिया, मानव सेवा उनके जीवन की नेचर थी, दादीजी मातृ वात्सल्य की धनी थी, स्नेह और शक्ति की मूर्ति थी उनकी वाणी से सदा वरदानी बोल ही निकलते थे। दादी जी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वर्तमान में सर्वधर्म समिति के अध्यक्ष मीना सिंघी जी, आँगनवाड़ी की सुपरवाइजर अनीता चौहान एवं कार्यकर्त्ता महिलाओ व ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी, ब्रह्मा कुमारी नीलिमा दीदी व अन्य सभी भाई बहनो ने दादीजी कों भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किये।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वरिष्ठ पत्रकार अंबादत भारतीय पर मां सरस्वती की ऐसा कृपा रही कि जब वो बोलने लगते थे लोग उनके शब्द को सुनने का मौका नहीं चूकते थे और जब वे लिखते थे तो लोग उनकी लेखनी को पढऩे का मौका नहीं चूकते थे। आम तौर पर पत्रकार को लिखने की कला में माहिर माना जाता रहा है पर बाबा भारतीय दोनों ही फन में माहिर थे। वे जितना अच्छा लिखते थे उतना ही अच्छा अच्छा बोलते भी थे। जो छापने से रोकी जाये वही खबर है जो बिना रुकावट छप जाये वो विज्ञापन है। ये कहा करते थे मूर्धन्य पत्रकार अंबादत्त भारतीय। आज भारतीय जी को याद करते हुये यही वाक्य और ऐसे ही कई वाक्य यहां आए वरिष्ठ पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों ने कहे।
अवसर था अंबादत्त भारतीय स्मृति समारोह का। रविवार को रुकमणी गार्डन में आयाजित समारोह का संचालन करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष और मध्यप्रदेश शासन के अधिमान्य पत्रकार शैलेन्द्र श्रीवास्तव व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रदीप चौहान ने श्री भारतीय के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अजय पटेल ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र सबसे अधिक चुनौतियों भर है। इसमें बहुत जोखिम है। आदर्श और सिद्धांतों की पत्रकारिता करने वाले स्व. भारतीयजी के जीवन से आज के पत्रकार साथी बहुत कुछ सीख सकते हैं। स्मृति समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर
ख्यातिनाम साहित्यकार पंकज सुबीर, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज गुप्ता, राजधानी भोपाल से आए वरिष्ठ पत्रकार जावेद खान, पूर्व सीईओ जिला पंचायत एमएल कौरव, पालीवाल हॉस्पिटल भोपाल की संचालक डॉ. श्रीमती प्रीति पालीवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुश्री अनुराधा त्रिवेदी उपस्थित उपस्थित थीं। सभी अतिथियों ने बाबा के साथ बिताये पल इस अवसर पर साझा किये और अपने अनुभव भी बांटे। स्मृति समारोह में चयन समिति द्वारा चयनित राष्ट्रीय स्तर का सम्मान दैनिक भास्कर एमपी-1 के संपादक राजीव शर्मा, राज्य स्तरीय सम्मान पीपुल्स समाचार के स्टेट न्यूज उप संपादक राजीव अग्रिहोत्री, जिला स्तरीय सम्मान आष्टा के वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र गंगवाल, जिला स्तरीय सोशल मीडिया सम्मान सीहोर के प्रदीप चावड़ा को प्रदत्त किया गया।
साथ ही पत्रकारिता के साथ उच्च अध्ययन में श्रेष्ठता हासिल करने वाली जिले के भैरुंदा की वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पुष्पा शर्मा तथा सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रदीप एस चौहान को भी सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में जिलेभर के पत्रकारगण, साहित्यकार और गणमान्य नागरिक शामिल हुए जिन्होंने स्व. भारतीय के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अंत में सभी अतिथियों, सम्मानित पत्रकारों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार हरीशचंद्र आर्य ने व्यक्त किया।