updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के सेमिनरी रोड स्थित एस.बी.एस.कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। नन्हें नन्हें बच्चों द्वारा राधा कृष्ण बनकर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ASI श्री विजय सिंह जी ठाकुर द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।संस्था संचालक भोलू सिंह ठाकुर द्वारा सुदामा प्रसंग के माध्यम से मित्रता, त्याग, परस्पर प्रेम अपने जीवन में श्री कृष्ण से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया साथ ही सहसंचालक जीवन सिंह ठाकुर द्वारा एवं प्राचार्य रीना ठाकुर एवं सभी शिक्षक/ शिक्षकों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा में शासन के निदेर्शानुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कायर्क्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डाॅ. कृपाल सिंह विश्वकर्मा ने की उन्होंने अपने विचार व्यक्त करेते हुए बताया कि कर्म ही सवर्श्रेष्ठ है अतः हमें कमर्करते रहना चाहिए तथा फल कर्म पर छोड़ देना चाहिए। श्री कृष्ण ने अपने जीवन को तपाया आज हर कोई अपने बच्चे को कृष्ण बनाना चाहता है, और उनका नाम कृष्ण रखता है, पर उनकी तरह तपाता कोई नहीं है। कायर्क्रम प्रभारी डाॅ. बेला सुराणा ने कहा कि श्री कृष्ण का जीवन लीलाओं से भरपूर था। जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव से व्यक्ति को समभाव में रहते हुए कार्य करते रहना चाहिये श्री जगदीश नागले ने बताया कि जब महाभारत के युद्ध में अजुर्न कतर्व्य विमूढ़ हो गए थे,

तब श्री कृष्ण ने अपना सुदशर्न चक्र उठा लिया और अजुर्न को कर्म करने की प्रेरणा दी। उन्होंने द्रोपदी के चीर हरण के समय भाई बनकर उनकी रक्षा की। डाॅ. ललिता राय द्वारा बताया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे कायर्क्रमों का उद्देश्य यही ही है कि छात्र-छात्राओं को हमारी धर्म और संस्कृति से जोड़ना है। कायर्क्रम की गतिविधियों में छात्राओं द्वारा श्री कृष्ण के बालस्वरूप को दशार्ते हुए पलना झुलवाया गया। कायर्क्रम का आभार श्री जयपाल विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कायर्क्रम में श्री नफीस अहमद, डाॅ. ललिता राय, कु. शिवानी, डाॅ. मेघा जैन, श्री जगदीश नागले, श्री मुकेश परमार, श्री राजेश्वर भूतिया, श्री वैभव सुराणा, कु. दीक्षा सूयर्वंशी, कु. लक्ष्मी विश्वकर्मा, श्री जितेन्द्र विश्वकर्मा, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री सतेन्द्र सक्सेना, श्री बनेसिंह मेवाड़ा, श्री मेहरबान सिंह मेवाड़ा, श्री सुमित भूतिया, श्रीमती माधुरी उपाध्याय, श्री राहुल प्रजापत, श्री हरीओम मेवाड़ा, श्री विनोद पुष्प, श्रीमती कुशम मालवीय एवं समस्त स्टाॅफ एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भैरूंदा एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी द्वारा भैरूंदा अनुभाग में पदस्थ पटवारी श्री भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया को शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही, राजस्व अभियान में रूची न लेने, मुख्यालय पर निवास न करने एवं आदेशों की अवहेलना करने पर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान पटवारी श्री सिसोदिया का मुख्यालय कानूनगो शाखा कार्यालय तहसील भैरूंदा रहेगा। पटवारी श्री सिसोदिया को निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ते की नियम अनुसार पात्रता रहेगी।

*मेष:-* अपने अंदर की प्रतिभा को जानेंगे ओर इसे तराशने का प्रयास करेंगे।व्यवसाय में कुछ नयापन लायेंगे।उच्च पद प्राप्ति के अवसर बनते है।
*उपाय:-श्रीहनुमान जी को बिलपत्र अर्पण करें*
*वृषभ:-* कार्यक्षेत्र में किसी के प्रति आकर्षित होकर कुछ ऐसा कर सकते है,जिससे बदनामी हो सकती है।अपने मन को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रखे।पैसा भोग-विलास में खर्च होगा।मूत्रविकार बन सकता है।
*उपाय:-मीठी रोटी बैल को ख़िलाये*
*मिथुन:-* घर मे कोई धार्मिक मङ्गल कार्य होगा।अपने आप मे अनोखा आकर्षण महसूस करेंगे।सकारात्मक ऊर्जा का मन मे संचार होगा।श्रीगणेश स्तुति हितकर रहेगी।
*उपाय:-कांसे की धातु दान करे*

*कर्क:-* आज का समय आपके लिये अनुकूल है इसका लाभ उठायें।धन संचय करे भविष्य के लिये अनुकूल होगा।दंभ से बचे।किसी कार्य योग्य वस्तु की प्राप्ति के योग है।पेट मे दर्द रह सकता है।
*उपाय:- घी का दान मंदिर में करें*
*सिंह:-* नौकरी व व्यवसाय के लिये समय उत्तम है।अपने साथी से सुझाव लेने में झिझक न करे।मानसिक स्वास्थ पर ध्यान देना जरूरी है।ज्ञान के क्षेत्र में उन्नति मिलेगी।
*उपाय:- घर के मुख्यद्वार पर पांच पान के पत्तो का तोरण लगाएं*
*कन्या:-* अचानक समस्या का सामना करना पढ़ सकता,जिसके कारण मन विचलित होगा।सिर दर्द,कमजोर दृष्टि,हाथों व पैरों का दर्द हो सकता है।देर रात्री तक न जागे।
*उपाय:- मिट्टी के श्रीगणेश बना कर पूजन करें*

*तुला:-* मन मे विश्वास और कार्यो में लगन का संचार होगा।आकस्मिक धन प्राप्ति का योग है।जल का प्रचुर मात्रा में सेवन करना हितकर होगा।
*उपाय:- चांदी की धातु ब्राह्मण स्त्री को दे*
*वृश्चिक:-*निर्यात,राजनीति,कला,शिक्षा तथा आध्यात्म से जुड़े लोगों के लिये समय अनुकूल है।आर्थिक स्तिथि अनुकूल रहेगी,कोई भी कार्य नही रुकेगा।धन संचय करे।दूध से बनी वस्तु का सेवन करे।
*उपाय:- चने की दाल दान करें*
*धनु:-* कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के नये मार्ग खुलेंगे।कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करने पर सफलता प्राप्त होगी।वाहन चलाते समय सचेत रहे ।
*उपाय:- मिट्टी का दीपक देव मंदिर में लगावे*

*मकर:-* मन में अनावश्यक संदेह के कारण तनाव रहेगा।भावनात्मक अंतर्द्वंद रहेगा।तीर्थ पर जाने की इच्छा हो सकती है।गले मे समस्या बन सकती है।
*उपाय:- पीपल की पूजन करे*
*कुम्भ:-* मन को शीतल व शांत रखे।एकांतवास करना पड़ सकता है।भूमि में निवेश करना लाभदायक होगा।मिष्ठान का उपयोग आज न करे।आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
*उपाय:-चुनरी देवी मंदिर में अर्पण करें*
*मीन:-* मन चंचल व ह्रदय भावुक रहेगा।जीवनसाथी के साथ समय हितकर होगा।मनचाहे फल की प्राप्ति होंगी।शिक्षा के क्षेत्र में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
*उपाय:-माखन मिश्री का नेवैध श्रीकृष्ण को अर्पण करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!