updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नगर के मूर्धन्य पत्रकार स्व. अंबादत्त भारतीय की लेखनी का प्रभाव पूरे मध्यप्रदेश में था। अधिकारी, नेता और आमजन उनका बड़ा सम्मान करते थे क्योंकि वे जनता के लिए अपनी लेखनी चलाते थे। उनका पूरा जीवन पत्रकारिता को समर्पित था। साक्षरता अभियान को सफल बनाने में उनका बहुमूल्य योगदान था। उनकी उपलब्धियों को देखते हुए आज से अब खजांची लाइन को अंबादत्त भारतीय मार्ग के नाम से जाना जाएगा। यह बात नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने शुक्रवार को खजांची लाइन में अंबादत्त भारतीय मार्ग के नामपट्ट का अनावरण करते हुए कही। उन्होंने बताया कि स्व. भारतीयजी प्रदेश के सर्वाधिक डिग्री प्राप्त पत्रकार थे। उनका विराट व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली था।

उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण दशक खजांची लाइन के एक किराये के मकान में ही बिताए थे इसलिए नगर के पत्रकारों की मांग पर इस मार्ग का नामकरण किया गया है। आज का दिन इसलिए भी विशेष हो गया है कि आज बाबा भारतीयजी की 11वीं पुण्य तिथि है। उन्होंने इस अवसर पर बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नगर के व्यवस्थित विकास और पत्रकारों का हरसंभव सहयोग करते रहने की बात भी कही। कार्यक्रम को पूर्व नपा अध्यक्ष सुश्री रुकमणी रोहिला, अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता संग्रहाल एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया, भाजपा नेता मानसिंह पंवार, पार्षद प्रतिनिधि आशीष गहलोत आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला भाजपा के महामंत्री राजकुमार गुप्ता, मोहन चौरसिया, अशोक गोयल, पत्रकार साथी केजी बैरागी, विमल राय, विनय भटेले, बिल्लू समाधिया, हिमालय गोहिया, पंकज पंजवानी निर्मल पचौरी, शैलेंद्र पहलवान, हरीश आर्य, सुरेश सोनी, अनिल सक्सेना, सक्षम पालीवाल, संतोष सिंह रामसिंह परमार, विनोद राठौर आदि सहित बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041 जिला रोजगार कार्यालय मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा 29 अगस्त को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कालेज में प्रातः 10:30 बजे से 3:00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार शिविर में बैंक, कृषि, फायनेंस, ऑटोमोबाइल एव बी.पी.ओ सेक्टर की कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों आवेदकों का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में एल एण्ड टी फाइनेंस के द्वारा फ्रंट लाईन ऑफिसर के लिए भर्ती की जायेगी जिसके लिए आयु 21 से 30 वर्ष के मध्य होना चाहिए। इसमें वेतनमान 14 हजार से 20 हजार के लगभग रहेगा तथा कार्यस्थल भोपाल, धार, बैतूल एवं राजगढ रहेगा।

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर के पदो पर की जाएगी जिसमें 10 वीं, 12 वीं एवं स्नातक रेगूलर एवं कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं, इसके साथ ही एक साल से ज्यादा गैप नहीं होना चाहिए तथा 3.50 लाख तक वेतनमान रहेगा एवं कार्यस्थल समस्त मध्यप्रदेश रहेगा तथा आयु सीमा 25 वर्ष से कम होना चाहिए। प्रज्ञानी बिजनेस सॉल्यूशन इंदौर के द्वारा कस्टमर सपोर्ट फील्ड एग्जीक्यूटिव, कलेक्शन आफिसर के लिए आवेदकों को चयनित किया जाएगा जिसमें आवेदकों की आयु 35 वर्ष से कम होना और कार्यस्थल इंदौर के आसपास रहेगा। साथ ही वेतनमान 15 हजार से लेकर 20 हजार के मध्य रहेगा।

नवभारत फर्टिलाइजर एलएलपी द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भोपाल, सीहोर, शाजापुर एवं रायसेन के लिए भर्ती की जायेगी जिसमें आयु 20 से 35 वर्ष तक होना चाहिए। इसमें वेतनमान 10 हजार से लेकर 15 हजार तक रहेगा। सभी कंपनियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं एवं स्नातक पास होना अनिवार्य है। ऐसे आवेदक जो इस रोजगार शिविर में भाग लेना चाहते हैं वह 29 अगस्त को अपना बायोडाटा के साथ ओरिजिनल दस्तावेजों में अंकसूचियों की छायाप्रतियां एवं पासपोर्ट साईज 2 फोटो लेकर साक्षात्कार के लिए शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!