updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत श्रेणी एल्ब्रस पर भारत का तिरंगा लहरा कर फतह हासिल कर इतिहास रचने वाली आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुल्लानी(मंगलपुर) की 12 साल की बेटी प्रीति परमार ने अपने कोच चेतन परमार के साथ आज वापस आष्टा लौटने पर भोपाल लेकर आष्टा तक स्थान स्थान पर भव्य स्वागत हुआ। आष्टा पहुचने पर कम्युनिटी हॉल पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाडा ने बेटी प्रीति परमार एवं चेतन परमार का क्षेत्र की ओर से स्वागत सम्मान किया गया।

उसका तिलक कर आरती उतारी गई,पुष्पमाला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। एलब्रस चोंटी फतह कर लोटी बेटी प्रीति परमार का नगर में खुली जीप में तिरंगे झंडों के साथ कम्युनिटी हाल से विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर एवं नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाडा के नेतृत्व में विशाल स्वागत रैली शुरू हुई जो अस्पताल चौराहा,खत्री चौक, बुधवारा,गल चौराहा,आफिसर्स कॉलोनी स्तिथ विधायक कार्यालय पहुचा। विधायक कार्यालय पर बेटी का आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा भव्य स्वागत सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी। बड़ी उपलब्धि पाने के बाद आष्टा पहुची बेटी का परमार युवा संगठन की ओर से भी परमार समाज द्वारा प्रीति परमार का स्वागत सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी।

स्मरण रहे कल यूरोप से स्वदेश लौटने पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के साथ बेटी प्रीति एवं चेतन परमार मंत्रालय पहुचे थे एवं मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव से भेंट की थी। यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत की चोंटी पर पहुच कर वहां हिंदुस्तान का तिरंगा फहराने पर मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव ने इस बड़ी उपलब्धि के साथ इतनी कम उम्र में इतिहास रचने पर बेटी प्रीति को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री यादव कहा कि प्रदेश की सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बिटिया समृद्ध मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। निश्चित बेटी ने यह उपलब्धि हासिल कर भारत देश के साथ मप्र एवं सीहोर जिले के साथ आष्टा का नाम रोशन किया है। वह एल्ब्रस पर्वत पर चढ़ने वाली देश एवं मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की लड़की बन गई हैं।

एल्ब्रस पर्वत, जिसकी ऊंचाई 5,642 मीटर है,उसको फतह करना हर पर्वतारोही का सपना होता है। प्रीति ने इस चुनौती को स्वीकार कर इसे पूरा किया, जो उनकी असाधारण क्षमता और हिम्मत को दर्शाता है।
इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की कल बेटी को मुख्यमंत्री जी से मिलवाया था,अब बेटी को देश के प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद मिले इसके लिये वे उसे उनसे भेंट करने पीएमओ से समय मिलने पर ले कर दिल्ली जाऊंगा। मुख्यमंत्री जी ने बेटी की शिक्षा व अन्य सुविधाओं को शासन स्तर पर क्या हो सकता है करने का भरोसा दिया है। आज बेटी प्रीति के आष्टा आगमन पर प्रशासन की ओर से एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय,टीआई रविन्द्र यादव,बीईओ श्री प्रमोद कुशवाह, प्राचार्य अजबसिंह राजपूत,

सीएल पैठारी,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,मानसिंग ठाकुर ईलाही,हरेन्द्र ठाकुर,ललित धारवा, महेंद्रसिंह ठाकुर, भाजपा के नगर महामंत्री धनरूपमल जैन,व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर,देवजी पटेल,राजेन्द्रसिंह ठाकुर,राकेश परमार,जितेन्द्र परमार,गुरुचरण परमार,
महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष ऋतु आनन्द जैन,पार्षद तारा कटारिया,गिरजा कुशवाह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा गोपाल इंजीनियर,मंडल अध्यक्ष सुनील परमार,भगवानसिंह पटेल,
महेन्द्र इंजीनियर,धर्मेंद्र पहलवान,रामचन्द्र परमार,विष्णु परमार,रानू परमार,धर्मेंद्र सरपंच,सहित बड़ी संख्या में नागरिक,सरपंच,जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे रैली में शामिल हुए एवं बेटी प्रीति को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!