updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में आज शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में छात्र-छात्राओं ने मॉडल मेकिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया इसके अंतगर्त बी.बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राओं अश्मिका भारद्वाज द्वारा मॉडल एवं सेफिया शेख एवं बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा रितिका मालवीय एवं मेघा चावरिया द्वारा पेंटिंग का प्रदशर्न किया गया। इस अवसर पर कायर्क्रम की संयोजक डॉ.रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं का उत्साहवधर्न किया एवं राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, भारतीय अंतरिक्ष कायर्क्रम एवं इसरो के बारे में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कायर्क्रम में श्री वैभव सुराणा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*मेष:-* नये नये शत्रु बनेंगे।बच्चे की पढ़ाई को लेकर चिंता रहेगी।जमीन के लेनदेन में नुकसान हो सकता है।माता-पिता का ध्यान रखे स्वास्थ्य तकलीफ हो सकती है।रक्त विकार बन सकते है।
*उपाय:- जायफल शनि मंदिर में चढ़ाएं*
*वृषभ:-* व्यक्तिव में पराक्रम होगा।सन्तान सहयोग रहेगा।शत्रु भय से मुक्ति होंगी।प्रेम प्रसंग से बचे नही तो पारिवारिक विवाद बन सकता है।आकस्मिक लाभ हो सकता है।
*उपाय:- बांसुरी श्री कृष्ण मंदिर अर्पण करें*
*मिथुन:-* आपके द्वारा परोपकारी कार्य होंगे।जमीन,मकान व वाहन के प्राप्ति के योग बनेंगे।बुरी संगत से बचे।पत्नी की बात को नजरअंदाज न करे
*उपाय:- शहद ग्रहण करके घर से निकले*
*कर्क:-* उच्चाधिकारियों के सम्पर्क का लाभ आपको प्राप्त होगा।बलवान शत्रु पर विजय होगी।यात्रा के योग बनेंगे ।पुरानी लेनदारी मिलने के आसार है।महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभ मिल सकता है।
*उपाय:- श्रीफल ब्राह्मण को दें*
*सिंह:-* मानसिक क्लेश,आर्थिक परेशानी,एवं पीठ में दर्द हो सकता है।निर्माण कार्य मे अपव्यय होगा।सचेत रहने का समय है।शेयर बाजार से दूर रहे।
*उपाय:- पक्षियों के लिए जल रखें*
*कन्या:-* आपकी वाणी से लोग आकर्षित होंगे।नौकरी पेशावालों को सुख सम्मान प्राप्त होगा।यात्रा में खर्च होगा।पारिवारिक सौहार्द्र बना रहेगा।गुरु रुके हुऐ कार्य पूर्ण कराएंगे
*उपाय:- लाल चंदन से भगवान विष्णु की पूजा करें*
*तुला:-*भौतिक सुख के साधन बढ़ेंगे।घर का वातावरण प्रसन्न रहेगा।कृषि क्षेत्र में लाभ मिलेगा।राजनैतिक क्षेत्र में रुझान बड़ सकता है। मित्रो का सहयोग मिलेगा।
*उपाय:- हरि दूर्वा श्रीगणेश को अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* मन मे विभिन्न विचार उत्तपन्न होंगे।व्यापार में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।पुत्री के विवाह की चिंता दूर होंगी।ईश्वर आराधना में मन लगेगा।मन की अभिलाषा पूर्ण होगी।
*उपाय:- घर मे श्रीयंत्र की पूजा पंचामृत से करें*
*धनु:-* धन लाभ होगा।रुके कार्य पूर्ण होंगे।बच्चो के विवाह की चिंता दूर होंगी।धैर्य व सयंम से कार्य करने में सफलता प्राप्त होगी।
*उपाय:- जल में तिल मिलाकर स्नान करें*
*मकर:-* आज का दिन अनुकूल होगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
राजकीय लोगो से अनुकूल कार्य पूर्ण होगा।न्यायालीन कार्य की समस्या दूर होगी।
*उपाय:- पीले 9 पुष्प शनिदेव को अर्पण करें*
*कुम्भ:-* समय आपके पक्ष में नवीन कार्य प्रारम्भ किया जा सकता है।स्त्री वर्गीय मित्रो से सहयोग मिलेगा। कर्ज से मुक्ति होगी।वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।जल्दबाजी न करे चोट लग सकती है।
*उपाय:- मिट्टी के पात्र में काले तिल रखकर शनि मंदिर में दे*
*मीन:-* सामान्य सुख एवं धिमिगति से कार्य पूर्ण होगा।परिश्रम अधिक होगा सम्पत्ति के लिये पारिवारिक कलह होने की सम्भवना।विद्यार्थी के लिये चुनौतीपूर्ण समय रहेगा।
*उपाय:- केल के पत्ते पर गुड़ चना रख श्रीकृष्ण मंदिर में अर्पण करें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????