updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कन्नौद रोड़ मार्ग नगर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है, इस मार्ग पर प्रदेश की नंबर 1 कृषि उपज मंडी है तो वहीं न्यायालय, तहसील सहित समस्त प्रशासकीय कार्यालय भी है। यह मार्ग कन्नौद-खातेगांव, नेमावर, हरदा जैसे शहर को भी जोड़ता है, ऐसी स्थिति में कन्नौद रोड़ पर यातायात का अत्याधिक दबाव होने के कारण नगर के नागरिकगण कन्नौद रोड़ से बाजार में जाने के लिए आरएसएस कार्यालय के समीप स्थित रोड़ का उपयोग कर भाऊबाबा चौराहे होते हुए बाजार में प्रवेश करते है। आरएसएस कार्यालय से लेकर भाऊबाबा चौराहा तक का मार्ग वर्षो पूर्व बना था,

जिसके कारण अनेक स्थानों से क्षतिग्रस्त खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गया था। नागरिकों की सुविधा के लिए नगरपालिका द्वारा उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग पर गुणवत्तापूर्ण सीसीकरण कराकर पुनः इस मार्ग को नागरिकों के हितार्थ व्यवस्थित किया गया है। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने वार्ड क्रमांक 14 में आरएसएस कार्यालय से लेकर भाऊबाबा मंदिर चौराहा तक निर्माणाधीन सीसी रोड़ निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए। उक्त कार्य का निरीक्षण नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने वार्ड पार्षद श्रीमती तारा कटारिया, रवि शर्मा, हरेन्द्रसिंह ठाकुर की उपस्थिति में किया।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने बताया कि उक्त मार्ग का निर्माण लगभग 15 लाख रूपये की लागत से पूर्ण होगा। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने संबंधित निर्माणकर्ता ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करने एवं मापदंड अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद तारा कटारिया ने इसी मार्ग से सटी हुई प्राचीन बावड़ी का निरीक्षण भी कराया और उक्त बावड़ी को जाली से ढंकने की मांग रखी। जिस पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने वार्ड पार्षद को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई अप्रिय घटना को दृष्टिगत रखते हुए अतिशीघ्र बावड़ी को जाली से कवर किया जाएगा। इस अवसर पर इंजीनियर आदर्श सुराना, सतीश मेवाड़ा, मनीष किल्लौदिया आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भुजरिया पर्व अच्छी बारिश, अच्छी फसल और जीवन में सुख-समृद्धि की कामना के लिए कुशवाह, यादव समाज द्वारा परंपरानुसार मनाया जाता है। नगर में कुशवाह समाज द्वारा काछीपुरा स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में कुशवाह समाज के आराध्य देवता लव-कुश की पूजा-अर्चना कर भव्य चल समारोह निकाला गया। भुजरिया पर्व का चल समारोह कुशवाह समाज द्वारा गाजे-बाजे के साथ निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भुजरिया सिर पर लिए हुए थिरकते हुए चल रही थी। वहीं पुरूषगण एक-दूसरे को गले लगाकर भुजरिया पर्व की शुभकामनाएं दे रहे थे।

परदेशीपुरा चौराहा पर नगरपालिका द्वारा स्वागत मंच बनाकर मुख्य अतिथि विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा चल समारोह में शामिल कुशवाह समाज के जगदीश कुशवाह, पूर्व पार्षदगण माखन कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह, गिरजा कुशवाह, राकेश कुशवाह, बलराम कुशवाह सहित वरिष्ठजनों, चल समारोह अध्यक्षों का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया एवं पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि भुजरिया का पर्व कुशवाह समाज सहित अन्य लोगों को एक-दूसरे से जोड़े रखने का पर्व है। आप सभी इसी तरह उत्साह व उमंग से परंपरानुसार पर्व मनाते रहे ऐसी भगवान लव-कुश से प्रार्थना है।

साथ ही चल समारोह में आकर्षक रथ पर सवार भगवान लव-कुश व वीर हनुमान जी की वेशभूषा धारण किए नन्हें बालकों का स्वागत सम्मान भी किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि यह पर्व खास तौर पर अच्छी बारिश, फसल एवं सुख-समृद्धि की कामना के लिए मनाया जाता है। भुजरिया पर्व प्रकृति प्रेम और खुशहाली से भी जुड़ा है। जल स्त्रोतों में गेहूं के पौधों का विसर्जन किया जाता है। सावन के महीने की अष्टमी और नवमीं को छोटी-छोटी बांस की टोकरियों में मिट्टी की तह बिछाकर गेहूं या ज्यों के दाने बोए जाते हैं। इसके बाद इन्हें रोजाना पानी दिया जाता है। लगभग एक सप्ताह में यह अन्न बनकर उग आते है, जिन्हें भुजरियां कहा जाता है।

सावन के महीने में इन भुजरियों को झूला देने की परंपरा भी होती है। वहीं भुजरिया के अंतिम दिन एक-दूसरे को भुजरिया भेंटकर आपस में शुभकामनाएं बधाई का आदान-प्रदान भी होता है। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, रवि शर्मा, अंजनी चौरसिया, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, कमल ताम्रकार, उमेश शर्मा, रूपेश राठौर, आनंद जैन, जुगलकिशोर मालवीय, मनीष धारवां, पवन वर्मा, भगवती सोनी, गबू सोनी, आकाश चौहान, मनीष किल्लौदिय, श्रवण मालवीय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!