updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर की शानदार सांस्कृतिक परम्पराओं के निर्वहन में आपसी मेलजोल और भाईचारगी को बढ़ाने वाले भुजरिया पर्व का चल समारोह जोर शोर से निकाला गया। खारी कुंडी चौराहा पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार मित्र मंडल ने चल समारोह का शानदार स्वागत किया। रक्षाबंधन के दूसरे दिन नगर में मुख्यरूप से कुशवाह समाज और प्रजापति समाज द्वारा भुजरिया पर्व उत्साह पूर्वक मनाया जाता है।

भुजरिया के रूप में एक दूसरे को हरित तृण दे कर सभी लोग परस्पर क्षमा याचना कर प्रेम का संदेश देते हैं। भुजरिया के चल समारोह में नगर के सभी समाज के लोग तथा बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष और बच्चे शामिल हुए। जुलूस के आगे धर्म ध्वजा फहराते युवाओं सहित , बिनाकी मंडल , महिला मंडल तथा प्रमुख जन का कैलाश परमार मित्र मंडल ने पुष्प वृष्टि कर स्वागत किया। इस अवसर पर चल समारोह में शामिल पूर्व पार्षद तथा कुशवाह समाज के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह , भुजरिया उत्सव समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद कुशवाह सह अध्यक्ष जगदीश कुशवाह पूर्व पार्षद माखन कुशवाह ,

कैलाश कुशवाह , मनोज पटेल , शिव प्रजापति , नरेंद्र कुशवाह , मनोज कुशवाह , भूरा प्रजापति , पूर्व पार्षद श्रीमती गिरिजा कुशवाह , राजू कुशवाह दलकिशोर , किशोरीलाल , प्रतीक महाडिक , कुशवाह समाज की जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता कुशवाह आदि का साफा एवम पुष्पमाला से अभिनन्दन किया गया वही राम नामी दुपट्टे से भी सभी का स्वागत किया गया । जुलूस में शामिल डीजे और नगाड़ों की थाप पर थिरकते युवा वर्ग उत्सवी माहौल को दोगुना कर रहे थे । सर पर कलश और भुजरिया ले कर चल रही महिलाओं का भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । काछीपुरा से शुरू हुआ चल समारोह बुधवारा और पुराना बस स्टैंड होते हुए भुजरिया ले कर पार्वती तट पर पहुंचा ।

जहां विधि विधान से परम्परागत पूजा अर्चना की गई । स्वागत कर्ताओ में कैलाश परमार , पूर्व पार्षद शैलेश राठौर , सुनील जैन प्रगति, सुभाष सांवरिया , नरेंद्र पोरवाल , राजेन्द्र जैन, संजय जैन किला , मनमोहन परमार युवा अभिभाषक पल्लव प्रगति , संतोष मालवीय आदि शामिल थे । कार्यक्रम के संयोजक शैलेश राठौर ने कुशवाह तथा प्रजापति समाज का आभार मानते हुए कहा कि सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुरूप कुशवाह और प्रजापति समाज के लोग अपनी उत्सव प्रियता के चलते नगर में धार्मिक आयोजन करके परम्पराओ का अनुकरणीय पालन करते हैं । इस अवसर पर कैलाश परमार ने जुलुस में शामिल सभी लोगों को भुजरिया पर्व की बधाई दी ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से एवं भाईचारे के साथ रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजरिया का त्यौहार मनाया जाएगा कुशवाहा समाज भुजरिया का त्यौहार परपंरागत अनुसार कहीं वर्षों से मनाते आ रहा हैं भुजरिया त्यौहार मनाने का उद्देश्य यह है कि हम भगवान से यह कामना करते हैं कि हमारे नगर में प्रदेश देश में अच्छी वर्षा हो हमारी खेती बाड़ी में अच्छी फसल हो हमारे चारों ओर सुख समृद्धि शांति रहे हम सब भाईचारे से रहे कुशवाहा समाज की महिलाएं नाग पंचमी के दिन दौने में गेहूं के दाने बोती है और

सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाने के बाद अगले दिन भद्रपद महीने की प्रतिपदा को भुजरिया की पूजन कर भुजरियो को झूला झुलाकर अपने सिर पर रखकर बड़े ही धूमधाम से महिलाएं एवं पुरुष नृत्य करते हुए ढोल बैंड डीजे के साथ सावन के गीत गाते हुए प्राचीन शंकर मंदिर पार्वती नदी तट पर भुजारियो को जल अभिषेक कर सर्वप्रथमअपने देवी देवताओं को चढ़ते हैं एवं एक दूजे को भुजरिया देखकर गले मिलकर बधाई शुभकामनाएं देते हैं व छोटे बच्चे बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं मंगलवार को स्थानीय शास्त्री कॉलोनी कुशवाहा समाज धर्मशाला से डीजे बैंड ढोल नगाड़े के साथ

जुलूस प्रारंभ हुआ राधा कृष्ण के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया पटेल दलकिशोर कुशवाहा एवं कुशवाहा जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद भुजरिया अध्यक्ष बालमुकुंद कुशवाहा अवसर पर तहसील अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, माना बाबू कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, हीरा कुशवाहा, आनंदकुशवाह, धनरूप कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा, सूरज कुशवाहा, राज कुशवाहा, अमरचंद कुशवाहा पटेल, गब्बू कुशवाहा, चंद्र कुशवाहा, मनोजकुशवाहा, सुशील कुशवाहा,शुभम कुशवाहा, आदि कुशवाहा समाज बंधुओ ने बधाई शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!