updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर कम्युनिटी हाल में श्रद्धांजली सभा का अयोजन किया गया सर्व प्रथम राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया वही एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ने अपने उदबोधन में राजीव गांधी जी को याद करते हुऐ कहा कि राजीव जी ने अपनी दूरदर्शी सोच से देश मे आईटी की स्थापना की जिससे देश आज बहुत तेजी से आगे बड़ रहा है

वही हर नागरिक अपनी रोजमर्रा के कार्य भी मोबाईल कंप्यूटर से लेकर आईटी उपकरण से बड़ी आसानी से कर रहे हे राजीव जी ने ही युवाओं को मतदान का अवसर दिया वही जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चोहान ने कहा कि आज देश मे युवा जिस तरह से आगे बड़ रहा हे उसकी शुरूवात राजीव गांधी ने युवाओ को ताक़त दी थीं उसका परिणाम हे पंचायती राज व्यवस्था का सशक्तिकरण कर गांवों में स्थानीय स्वशासन को बढ़ावा दिया वही प्रहलाद सिंह वर्मा ने कहा की आज शिक्षा का व्यपारिकरण हों रहा हे लेकिन राजीव जी ने जो नवोदय विद्यालय खोले

उसमे गरीब का बच्चा पड़ कर कई बड़े पदों पर पहुंचकर देश को नई दिशा दे रहे हे उक्त कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुडडू ने किया वही आभार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने किया उक्त कार्यक्रम मे एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, प्रहलाद सिंह वर्मा, जितेंद्र शोभाखेड़ी, जाहिद खान गुडडू, कमल सेठ, सन्नवर खान,प्रेम पटारिया, गोरे मिया, एजाज खान,शंकर सक्सेना, रामचरण दवरिया,अर्जुन सिंह अजय, बंशीलाल बांबे, टोनी कोठारी, चेतन भाटी, अजय बपचा, दिलिप मालवीय, मुकेश सोलंकी, भईया मुजफर पटेल, अरबाज खान, आशू बैग,आदि कांग्रेस जन उपास्थित रहें।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- समूचे जगत के जन – जन के आराध्य इस धरती के भगवान संत शिरोमणि आचार्य भगवंत विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री द्वारा बनाई गई हिंदी फ्यूचर फिल्म अन्तर्यात्री महापुरुष फिल्म का तीन दिवसीय प्रदर्शन 23 अगस्त से नगर के एक मात्र अंशय चित्रालय में होगा। समाज के युवा प्रशाल प्रगति ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अन्तर्यात्री महापुरुष आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन पर पटकथा एवं

निर्देशन अनिल कुलचैनिया ,निर्माता शिरोमणि किएशन्स है। हमारे गुरु, हम सभी की श्रद्धा के दीपक, इस सदी के सर्वोच्च आचार्य भगवंत, जिनशासन के राजहंस, महामनीषी, युग शिरोमणि आचार्य प्रवर श्री विद्यासागर महाराज जी के जीवन पर बनी फिल्म अन्तर्यात्री महापुरुष’`को सभी श्रद्धालु देख सकते है अपने नगर आष्टा के टाकीज अंशय चित्रालय में शुक्रवार दिनांक 23 अगस्त से 24,25 अगस्त 2024 तक उक्त फिल्म शो देखने का समय शाम 6 से रात्रि 9 बजे तक।

आष्टा के समीपस्थ सभी स्थानों ग्राम शहर से भी श्रद्धालु दर्शक अपने आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज के जीवन पर बनाई गई फिल्म देखने के लिए आमंत्रित है।
शीघ्र आए और टिकट लेकर अपनी सीट आरक्षित करे। टिकट आपको सिर्फ नीचे दिए हुए नंबर से ही प्राप्त हो सकती है। उक्त टॉकीज में टिकट खरीदने की व्यवस्था नही रहेगी।टिकट्स एवं जानकारी हेतु व्हाट्सएप या कॉल करें -इंजीनियर प्रशाल जैन प्रगति – 9630553001, विकास जैन -9752399015,
धीरज जैन लड्डू 9893316091 अवि जैन किटी -9893809300 एवं वीरम श्रीमोड – 7879506815 पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!