updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सामाजिक समरसता के क्षेत्र में विगत कई दशको से कार्यरत सर्वधर्म समिति का ‘‘राष्ट्र और धर्म’’ विषय पर चिंतन परिचर्चा एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न धर्मो के बुद्धिजीवियो नें अपने-अपने धर्मो के सिद्धांतो की व्याख्या करते हुये उन्हें राष्ट्रहित के साथ समन्वित कर विषय को विस्तार प्रदान किया। साथ ही इन धर्म चिंतको के साथ आयोजन में विभिन्न संस्थाओ से जुड़ी समाजसेवी महिलाओं, पत्रकारो, कवियों, डॉक्टर्स आदि का भी मोतियों की माला, पौधो के गमले और बहुमान-पत्र के साथ सम्मान भी किया गया।
सर्वप्रथम संस्था के संरक्षक फादर फ्रांसिस स्कैरिया एवं अध्यक्षा डॉ श्रीमती मीना सिंगी के साथ पधारे हुये अतिथियों एवं संस्था के सदस्य पत्रकार किरण रांका, पत्रकार जहूर मंसूरी, जुनेद खान बाबा, ब्रदर जयमन, कविता चंद्रवंशी एवं श्रीमती बिन्दु सोनी ने दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् कवि अतुल जैन सुराणा के संचालन में सेमनरी ब्रदर्स द्वारा राष्ट्र-गान जन-गण-मन का गायन राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुये किया गया। स्वागत भाषण सेमनरी के फादर प्रीतम वसुनिया तथा अध्यक्षीय उद्बोधन डॉ श्रीमती मीना सिंगी द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने सर्वधर्म समिति की कार्यशैली के बारे में बताया। इसके पश्चात् विभिन्न धर्म के प्रतिनिधियों नें विषय के अनुसार अपने सारगर्भित वकतव्य से उपस्थितजनो को अपनी विचारधारा से अवगत कराया।
सनातन धर्म से कथावाचक एवं ज्योतिषाचार्य पुरोहित डॉ.दीपेश पाठक, इस्लाम धर्म से शहर काजी फजले बारी साहब, जुनेद खान बाबा, सिख धर्म से गुरूद्वारे की सेवा में रत सुशील भोजवानी, ईसाई धर्म से सेमनरी के फादर एंटनी अकनाथ, जैन धर्म से जैन श्वेताम्बर समाज अध्यक्ष पवन सुराणा, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्था से कुसुम दीदी, सर्वसमाज के प्रतिनिधी के रूप में अनिल श्रीवास्तव, डॉक्टर्स की ओर से डॉ. हीरा दलोद्रिया एवं नगर के कवियों की संस्था साहित्य शिल्पी की ओर से कवि अतुल जैन सुराणा नें उक्त विषय पर अपने विचार रखे।
सभी इस बात पर एकमत थे ही हमारी विचारधारायें, परंपरायें अलग-अलग हो सकती हैं परंतु प्रत्येक धर्म का मूल मंत्र मानवता ही है और राष्ट्र प्रत्येक धर्म से सर्वोपरि है जब हम तिरंगे की छत्रछाया में आते हैं तो कोई हिन्दू-मुस्लिम-सिख ईसाई नहीं रहता बल्कि सभी भारतीय हो जाते हैं। उक्त सभी वक्ताओं के साथ आयोजन में महिला समाजसेविका के रूप में श्रीमती रीना शर्मा – अध्यक्षा इनरव्हील क्लब, श्रीमती बेला मूंदड़ा- अध्यक्षा अंतर्राष्ट्रीय वेश्य मण्डल, श्रीमती सविता सोनी – सोनी समाज जिला अध्यक्षा, श्रीमती चंदन बाला बोहरा,
मंजू पालीवाल, ज्योति सोनी, डॉ. शीना, दुर्गा तिवारी, नीलिमा दीदी, पीनल श्रीश्रीमाल-समाज सेविका, डॉ. अतुल उपाध्याय – नेत्र रोग विशेषज्ञ, राहत अली अल्फा पैथालॉजी, संजीव दीक्षित – शिक्षक, रमेश पिपलोदिया, भूरू मुकाती, मनीष डोंगरे, दीपक कंचन, नर्मदा गुप्ता, सनव्वर खान एवं उपस्थित पत्रकारों में किरण रांका, जहूर मंसूरी, धनंजय जाट, नवीन शर्मा, सादिक खान, इजराईल मंसूरी का भी स्वागत बहुमान किया गया। आयोजन में सेमनरी ब्रदर्स द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। अंत में आभार ब्रदर अमित भूरिया द्वारा व्यक्त किया गया।
न गीता न बाईबिल न कुरान रखकर सोचिये।
दिल में सभी अपने हिन्दुस्तान रखकर सोचिये।। – कवि अतुल जैन सुराणा