updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्थानीय गोकुलधाम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा आष्टा की पदाधिकारीयों बहनों ने सैनिक भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर आगामी त्योहार रक्षाबंधन एवं 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से हर्षोल्लाह के साथ मनाया। सर्वप्रथम नपाध्यक्ष हेमकुवंर रायसिंह मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष संतोष शर्मा एवं फौजी भाईयों व संगठन अध्यक्ष रानी सोनी द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर छाया चित्र पर माल्यार्पण की।

इसके पश्चात सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत सत्कार में स्वागत गीत सचिव अनीता शर्मा, महिला सशक्तिकरण प्रमुख स्मिता मुंदड़ा, उपाध्यक्ष दुर्गा तिवारी ने प्रस्तुत किया। श्वेता मुंदडा, उर्मिला राजीव गुप्ता, संगठन की विशेष सलाहकार श्रीमती विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय ने बताया कि हम मारवाड़ी महिला संगठन की सभी बहने हर साल अपने हाथों से बनाई हुई राखी हमारे फौजी भाई जो बॉर्डर पर हमारी रक्षा के लिए तैनात रहते उनके लिए हम राखियां भेजते भी हैं और जो यहां मौजूद होते हैं उनकी कलाइयों पर बाधंते भी हैं। इसी के साथ संगठन की बहनों ने फौजी भाइयों की कलाइयों में राखी बांधकर मिठाई के डिब्बे, प्रशंसा पत्र व तुलसी पत्र के पौधे दिए।

वहीं इसी के साथ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा का साफा बांधकर सम्मान किया। इसके पश्चात संगठन द्वारा 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाला पीपल का पौधा गोकुलधाम परिसर में रोपण किया। विजयलक्ष्मी उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा होती होगी कोई और बहने जो एक भाई को तरसती है हमारे अहो भाग्य जो इतने फौजी भाइयों के साथ हम रक्षाबंधन त्यौहार मना रहे हैं। एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष संतोष शर्मा एक्सीलेंस स्कूल प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि सैनिको के जीवन में बहुत कठिनाई आती है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा ने कहा सैनिक बनना इतना आसान नहीं है चाहे भीषण गर्मी हो, बारिश हो, ठंड हो, हर वक्त बॉर्डर पर हमारी रक्षा के लिए तैनात रहते हैं।

और हम उनकी वजह से अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। बाहर से राखी का त्यौहार मनाने आए हमारे फौजी भाई बहार 1971 युद्ध के बहादुर सैनिक जूनियर कमीशन अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह भदोरिया, राम सिंह जेवरिया सुंदरलाल वर्मा, विजेंद्र सिंह ठाकुर, ज्ञान सिंह सोनाणिया, कृष्णा मेवाड़ा राजेंद्र सिंह सिसोदिया, राजेंद्र सिंह चौधरी, बलराम सिंह वर्मा, घनश्याम विश्वकर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, संतोष कुमार शर्मा, नरेंद्र सिंह राठौड़। संगठन की बहनें सरोज पालीवाल सरोज खंडेलवाल उषा तिवारी ममता वर्मा सुनीता एहलेजपुरिया, श्वेता मुंदडा, सह सचिव ज्योति सोनी, मीना श्रीवास्तव,नेहा सोनी, शारदा सोनी, नीलम सोनी सहित नगर के गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!