रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही शुभ माना जाता है। यह भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और स्नेह का पर्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और तरक्की की कामना करती हैं। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 32 मिनट के बाद से लेकर रात्रि 09 बजकर 07 तक रहेगा। इस समय आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं। इस दिन भद्रा का साया सुबह 5 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा, जिसके चलते इस दौरान  राखी बांधने की मनाही है।लोकाचार परंपरा में रक्षाबंधन पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी तक बनाया जाता इसलिए प्रथम राखी पूर्णिमा तिथि काल में बांधकर मनाना चाहिए उसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार जन्माष्टमी तक पर्व मना सकते है। राशिनुसार इस पर्व को मना कर ईश्वरीय कृपा प्राप्त कर सकते है।

*मेष:-* व्यापारिक जगत से लाभ होगा।कार्य मे सिद्धि प्राप्त होंगी।आर्थिक स्तिथि मजबूती बनेगी।भूमि वाहन लाभ सम्भव है।विधा स्थान में विशेष सफलता प्राप्त होंगी।राजदंड का भय ही सकता है।
*उपाय:- भगवान श्रीगणेश को बेलपत्र एवं राखी अर्पित करें*
*वृषभ:-* बुरे कार्य से धन लाभ होगा।स्त्री पक्ष से विशेष लाभ में वृद्धि बनेगी।व्यापारिक कार्यो में उन्नति बनेगी।सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।कृषि व्यापार से लाभ होगा।
*उपाय:- श्रीहनुमान जी को लाल राखी व लाल फूल चढ़ाएँ*
*मिथुन:-* आर्थिक घाटा, वाहन से नुकसान,चोट-चपेट या दुर्घटना की संभावना स्वास्थ की चिंता हो सकती है।राजनैतिक कार्यो में सफलता बन सकती है।
*उपाय:- भगवान श्रीकृष्ण को राखी बांधे एवं माखन मिश्री का भोग लगाएँ।*

*कर्क:-* सुखद समाचार मिलेगा।भूमि भवन के विवाद हल होंगे।तीर्थ यात्रा का योग बन सकता है।विशेष कार्यो पर धन व्यय होगा।निकट सम्बन्धी का वियोग बन सकता है।
*उपाय:- पीपल के वृक्ष के सामने दीपक लगाएं एवं किसी डाल में राखी बांध दें।*
*सिंह:-* परिवार के लोगो की आय में बढ़ोतरी होगी।राज्य से सम्मान प्राप्ति, धार्मिक कार्यो की सम्पन्नता होंगी।राजनीति में कोई नया दायित्व मिलेगा।बहन पक्ष से लाभ होगा।
*उपाय:- शिव नंदी चना अर्पण कर राखी अर्पण करे*
*कन्या:-* सेवारत कर्मचारी वर्ग को पदोउन्नति, विधा अध्ययन में सफलता,विशेष कार्य मे सफलता प्राप्त होगी।सन्तान पक्ष की तरक्की सम्भव है ।ह्रदय पीड़ा बन सकती है सावधान रहें।
*उपाय:- भगवान शिव पर दही व राखी चढ़ाएँ।*

*तुला:-* आज विशेष कार्यो में हानि होगी।सहयोग में कमी ,यात्रा में परेशानी,मेहनत अधिक, स्थानन्तरण से कष्ट व व्यय अधिक रहेंगे।धर्म मे कम आस्था होगी।
*उपाय:- श्रीगणेश जी की पूजा कर, दूर्वा की राखी अर्पित करें ।*
*वृश्चिक:-* लाभ की स्तिथि मजबूत होगा।शत्रु परास्त होंगे।नौकरी पेशा से जुड़े लोग सफल होंगे।मित्र सुख प्राप्त होगा।पर घर की चिंता बन सकती है।
*उपाय:- भगवान श्रीराम को पंचमेवा अर्पण कर राखी बांधे*
*धनु:-* पारिवारिक स्तिथि सुखद होंगी।राज्य पक्ष से लाभ बनेगा।लंबी यात्रा से धन लाभ होगा।भाई पक्ष से सहयोग मिलेगा।अधूरे कार्य पूर्ण होंगे।
*उपाय:- भगवान श्रीसुर्यदेव को रक्षासूत्र व गुड़ अर्पण करे*



*मकर:-* स्वास्थ की स्तिथि मध्यम होंगी।शत्रु पक्ष का विनाश होगा।धन लाभ,स्थानन्तरण से विशेष लाभ,सम्मान की प्राप्ति होंगी।पत्नी से कुछ अनबन हो सकती है।
*उपाय:- श्रीविष्णु को हलवा व राखी अर्पण करे*
*कुम्भ:-* लाभ के साधनों में कमी,स्त्री पक्ष से अनबन,मित्रो से विवाद बन सकता है।घर व कार्यक्षेत्र में कलह बड़ सकता है।पिता के स्वास्थ की चिंता रहेगी।नेत्रों का ध्यान रखें।
*उपाय:- शनिदेव को काले तिल व राखी अर्पण करे*
*मीन:-* शारिरिक स्तिथि ठीक,भाई-बहनों की की विशेष उन्नति होगी।गृह सुख में वृद्धि होगी।कानूनी सफलता व अचानक धन लाभ बन सकता है।यात्रा में हानि हो सकती है।
*उपाय:- श्रीकृष्ण वस्त्र व राखी अर्पण करे *

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!