updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के वार्ड क्रमांक 16 सेमिनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में हर्षोल्लास के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस। सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान का गायन किया गया। इसके पश्चात संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय पहुंचे नन्हें नन्हें विद्यार्थी देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे थे।
कोई फौजी ड्रेस में था तो कोई महात्मा गांधी, भगत सिंह, पंडित जवाहरलाल नेहरू, आदि अन्य महापुरुषों की वेशभूषा में, तो कई बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर एवं गालों पर तिरंगे का टैटू लगाए हुए एवं कुछ तिरंगा साफी एवं नेशनल फ्लैग का बेच लगाकर विद्यालय पहुंचे। सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ देश भक्ति गीतों पर जमकर झूमते हुए नजर आए। वही छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर कई प्रस्तुतियां दी गई। उनके द्वारा दी गई प्रस्तुतियों से विद्यालय परिसर भक्तिमय हो गया। प्रस्तुतियां देख रहे छात्र-छात्राओं में बड़े ही गर्म जोशी से देश भक्ति के नारे लगाते हुए तालिया की गढ़ गढ़ाहाट से उनका उत्साह वर्धन किया।
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था के मागर्दशर्क श्री कुंवर लाल परमार, श्री शंकर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर, समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।