updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- महान भारतवर्ष देश की आजादी के पर्व की धूम पूरे विश्वभर में है। स्वतंत्रता दिवस के 78 वें स्वर्णिम गरिमामयी पर्व पर स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में भी पूरी आन बान व शान से तिरंगा लहराया व देशभक्ति से परिपूर्ण अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का मंचन किया गया। विद्यालय समिति की अध्यक्षता श्रीमति भगवती जायसवाल, वरिष्ठ अध्यापक नंदकिशोर विश्वकर्मा स्कूल की सहायक सेविकाएं ममता मेंवाड़ा, रेखा बागवान, सुमन बागवान व अभिषेक सोलंकी, प्रमोद सोलंकी द्वारा ध्वाजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने उपस्थित सभी जनों व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की आत्मीय बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक गणेश दुबे व कक्षा 11वीं की छात्राओं ने किया।
16 अगस्त 2024 शुक्रवार श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी सुबहा 09.41 तक उसके बाद द्वादशी रहेगी। नक्षत्र मूल 12.44 तक रहेगा। चन्द्र: धनु का चंद्र रहेगा। दिशाशूल पश्चिम में आज का राशिफ़ल आप जाने क्या कहते आपके सितारे
*मेष:-* भाग्य व कर्म सम्बन्धी कार्यो में सफलता मिलेगी।आज यात्रा से बचे।व्यापार में लाभ होगा।आय के स्त्रोत बढ़ेगे।आर्थिक व्ययों में कमी होगी। मन प्रफुल्लित रहेगा।
*उपाय:- केसर का तिलक लगाएं*
*वृषभ:-* पति पत्नी में विवाद होगा।नौकरी पेशा व्यक्ति को हानि होंगी।जमीन जायदाद के विवाद मानसिक तकलीफ देंगे।घर परिवार में दुःखद सूचना मिल सकती है।वाहन का भय रहेगा।
*उपाय:- पान का बीड़ा किसी भी मंदिर मैं अर्पण करें*
*मिथुन:-* आज काम काज के अवरोधक दूर होंगे।कल्पनाओं के संसार से बाहर निकल कर वास्तिविकता में अपने को लाने का समय है,प्रगति आपके समक्ष रहेगी। विद्यार्थी वर्ग की मेहनत अनुकूल परिणाम देगी।
*उपाय:- तिल और बेसन का लेप लगाकर स्नान करें*
*कर्क:-* आज उन्नति का समय है।पारिवारिक सुख, समृद्धि में विशेष वृद्धि होगी।आपकी सोच शत्रुओं के प्रति सकारात्मक होगी।नये व्यापारिक कार्यो के लिये अच्छा समय है।परेशानियों में कमी होगी।
*उपाय:- पक्षियों को दाना डालें*
*सिंह:-* आज आपका दिन मिश्रित फल बाला होगा।पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।मकान,वाहनक सुख रहेगा।कार्यस्थल के प्रति चिंताएं बनी रहेगी।सामाजिक कार्यो में सम्मान मिलेगा।
*उपाय:- गरीब को भोजन कराएं*
*कन्या:-* स्त्री पक्ष की स्तिथि कमजोर होगी।धार्मिक कार्यो के प्रति अविश्वास, कार्यो से दूरी होगी।सट्टेबाजी, लॉटरी से नुकसान हो सकता है।सिर की समस्या से परेशान हो सकते है।
*उपाय:- मिश्री का दान करें*
*तुला:-* शुभकार्य में सफलता,धन आगमन, शत्रुपक्ष की हानि होगी।अधिकारी वर्ग को लाभ मिलेगा।प्रतिष्ठा में वृद्धि होंगी।भूमि भवन का लाभ होगा।मानसिक बैचेनी बड़ सकती है।
*उपाय:- चने हनुमान मंदिर में दान दे*
*वृश्चिक:-* श्रेष्ठ लोगो से सहयोग लेकर आज आप प्रगति पर बढेंगे जिसका लाभ आने बाले समय मे मिलेगा।लम्बे प्रवास के योग बनेंगे।सन्तान का सुखद सहयोग मिलेगा।निर्माण पर व्यय हो सकता है।
*उपाय:- 3 श्रीफल ब्राह्मण को दें*
*धनु:-* आज आर्थिक प्रगति के योग है।रुका धन भी मिल सकता है। सुसराल पक्ष से सहयोग लेकर आप नये कार्यो के रूपरेखा को अंजाम देंगे।बौद्धिक प्रगति से मन प्रसन्न होगा।खान-पान में नियमित रहे नही तो कुछ पीड़ा बन सकती है।
*उपाय:- गौ माता का पूजन करें*
*मकर:-* आज आपका दिन मध्यम अनुभव होगा यद्यपि व्यतीत समय की अपेक्षा श्रेष्ठ है,आर्थिक स्तिथि में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।मित्र व भाइयों से मनमुटाव हो सकता है।आलस्य से नुकसान बनेगा।
*उपाय:- बच्चों को मिठाई बांटे*
*कुम्भ:-* आज आपकी पुरानी भूमि भवन की समस्या हल हो सकती है।व्यापार व उद्योग जगत के लोग लाभ प्राप्त करेंगे।नवीन वाहन खारीदी का पूरा योग है।मेडिकल कार्य मे लगे लोग अच्छी कमाई करेंगे।
*उपाय:- फलों गरीबों मैं वितरित करें*
*मीन:-* आज आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिलेंगे।काम-काज में यश सफलता एवं आर्थिक स्तिथि मजबूत होगी।धर्म मे आस्था बढ़ेगी।पितृ स्मरण से मन प्रसन्न होगा।सामाजिक कार्य मे लगे लोग मान प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे।
*उपाय:- कमलगट्टे देवी मंदिर में अर्पण करें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????