updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- संस्कृति उ. मा. विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल जी शर्मा, एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल जी द्वारा ध्वजरोहण किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके बाद तिरंगा यात्रा रेली निकालते हुए नगर में भ्रमण कर पुनः स्कूल में पहुँची। विद्यालय में बच्चों के द्वारा स्कूल में कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य भाषण तथा देशभक्ति पर शानदार गीतों का गायन किया।
इस दौरान मंच का संचालन महेन्द्र सिंह परिहार ने किया। बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने मौजूद अभिभावक और शिक्षकों का मन मोह लिया है। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय, महेन्द्र सिंह परिहार, अनिता ताम्रकार, देवकीनंदन शास्री, हीरा चंदनानी, विकास माहेश्वरी, प्रदीप भुमरकर, महेन्द्र सिंह ठाकुर, रिज़वान सिद्दकी, इंदर धनगर, अरविंद मालवीय, चिराग सोनी, मनोज सोनी, रितेश सोलंकी, श्वेता सक्सेना, अर्चना पालीवाल, राजलक्ष्मी वर्मा, गौसिया खान, रितिका जैन, अनिता बुधवंत, टीना पेरवाल, भुरू बेदी, आशा मेवाड़ा, निधिका ठाकुर, तनुप्रिया मेवाड़ा, शहाना मंसूरी सहित अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किराना व्यापारी संघ द्वारा सिविल अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र मेहता महासचिव लोकेंद्र धारवा, किराना व्यापारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक संजय जी सिंघवी, वरिष्ठ व्यापारी जय नारायण जी खत्री, संजय जी जैन, मुफद्दल भाई, हेमंत जी जैन अशोक जी जैन, मनीष जी जैन, भूपेंद्र जी जैन, दीपक जी ठाकुर रोहित जी मेवाड़ा, गौरव जी कोठारी, अक्षित जी झवर, दीपक जी पाटीदार, सुमित जी मेहता, हर्षद जी जैन, अथर्व मेहता आदि व्यापारी उपस्थित थे। अंत में अध्यक्ष शैलेंद्र मेहता ने आभार व्यक्त किया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र शर्मा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही न्यायालय परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश में चले प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण अभियान के समापन के अवसर पर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र शर्मा ने सपत्नीक पौधरोपण किया साथ ही न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं वृहद वृक्षारोपण अभियान में प्रशंसनीय कार्य करने वाले पैरालीगल वालेन्टियर्स को प्रमाण-पत्र प्रदाय किये गये।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र शर्मा कहा कि कि हम जहां भी कार्य करते है वहा पूरी ईमानदारी निष्ठा एवं तत्परता से कार्य करना ही हमारा कर्तव्य है और सच्ची देशभक्ति है। हम सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का उचित निर्वहन करें, तो हमारे पास आने वाले पक्षकारों को त्वरित न्याय प्राप्त हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुश्री सुमन श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एम.के वर्मा, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री अभिलाष जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना नायडू बोडे, जिला रजिस्ट्रार/वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती स्वप्नश्री सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सीहोर जिले के आष्टा विकासखंड के सिद्दीकगंज निवासी लखपति दीदी श्रीमती त्रिवेणी शर्मा तथा इछावर विकासखंड के ग्राम बिछौली निवासी ड्रोन दीदी श्रीमती संगीता मालवीय को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आमंत्रण पाकर दोनों दीदियां दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुईं। दीदी श्रीमती त्रिवेणी शर्मा का लखपती दीदी बनने का सफर-
आष्टा विकासखंड के सिद्धीकगंज निवासी श्रीमती त्रिवेणी शर्मा आम ग्रामीण घरेलु महिला की तरह जीवन यापन कर रही थी। उनके पति श्री गणेश शर्मा की पान की दुकान थी, जिससे परिवार का गुजारा मुश्किल से होता था। श्रीमती त्रिवेणी शर्मा अक्टूबर 2018 में शिवशंकर स्वसहायता समूह से जुड़ीं और अन्य सदस्यों की भांती 15 हजार रूपये की बचत स्वसहायता समूह में कर चुकी हैं। उन्होंने स्वसहायता समूह से ऋण लेकर जनरल स्टोर व डेयरी के संचालन से अपने काम की शुरूआत की। उन्होंने एक हजार रूपये से ऋण लेना शुरू किया और ऋण चुकाने के बाद पुन: 50 हजार रूपये का ऋण लिया और दूध डेयरी की शुरूआत की।
श्रीमती त्रिवेणी शर्मा बतातीं हैं कि पति की आमदानी को छोड़कर वे 10 हजार से 12 हजार रूपये तक कमा लेतीं हैं। इस तरह श्रीमती त्रिवेणी शर्मा लखपति दीदी बन गईं। ड्रोन दीदी श्रीमती संगीता मालवीय की कहानी- जिले के इछावर विकासखंड के ग्राम बिछौली निवासी ड्रोन दीदी श्रीमती संगीता मालवीय बतांती हैं कि मैने 25 रूपये की बचत कि साथ समूह से जुड़कर ऋण लेकर अपनी जरूरतें पूरी की और समय पर पैसा वपस करती रही। समूह मे मेरी सक्रियता को देखते हुए मुझे ग्राम संगठन में चुना गया। मैने समूह से 06 हजार रूपये का ऋण लेकर तुलसी की औषधी खेती प्रारंभ की इससे मेरे परिवार की अर्थिक स्थिती बेहतर होने लगी।
अब मेंरी आमदानी 01 लाख 20 हजार सालाना हो गई है। इसके साथ ही मैं यहां की फॉर्मल प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर भी चुन ली गई हूं और विकासखंड में स्व सहायता समूह के माध्यम से मेरी अपनी एक पहचान बन गई है। उन्होंने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीकी ड्रोन दीदी योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया और अब ड्रोन उड़ाने का कार्य भी कर रही हूं। विगत 07 सालों के सफर में स्वयं की स्थिती सुधारने के साथ ही सैकड़ों महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने का प्रयत्न किया और उन्हें विभिन्न गतिविधियों से जोड़ते हुए आज लखपति दीदी की श्रेणी में ला खड़ा किया है। उन्होंने बताया कि उनके स्व-सहायता समूह ने गत रबि उपार्जन में गेंहू उपार्जन का काम किया है।