updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में परंपरा अनुसार राठौर समाज के आराध्य वीर शिरोमणी दुर्गादासजी की जन्म जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। प्रातः से ही गायत्री मंदिर के समीप बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुवे, तत्पश्चात वीर दुर्गादास जी के चित्र को आकर्षक रथ में सवार कर चल समारोह निकाला जो नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ परदेशीपुरा चौराहा पर पहुंचा जहाँ विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद डॉ सलीम खान,
रवि शर्मा, विशाल चौरसिया, तेजसिंह राठौर, कालू भट्ट, अनिल श्रीवास्तव, कृपालसिंह पटाडा, कमल ताम्रकार, लखन पाटीदार, सुरेश सुराना, विजय मेवाड़ा द्वारा समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर, रुपेश राठौर,हेमंत राठौर, प्रदीप मोदी, दीपक मोदी, चल समारोह प्रभारी जुगलकिशोर राठौर, हेमंत जयदुर्गे, गौरीशंकर राठौर, महेश राठौर, संतोष राठौर, लखन राठौर, प्रेमनारायण राठौर, ओमप्रकाश राठौर, रामेश्वर राठौर, संजय राठौर, कमल राठौर आदि का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया एवं वीर शिरोमणी दुर्गादास जयंती की शुभकामनायें बधाई दी।
विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा है कि वीर दुर्गादास राठौर एक पराक्रमी योद्धा थे। वे देशभक्ति, त्याग, बलिदान, स्वामिभक्ति और वीरता की अद्भुत मिसाल थे। उन्होंने अपनी मातृभूमि मारवाड़ को दासता से मुक्त कराने के लिए अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया और मातृभूमि को मुक्त कराने में सफलता पाई। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा है कि दुर्गादास जी की वीरता, देशप्रेम, बलिदान और स्वामिभक्ति आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेगी।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के लिए अंतिम रिहर्सल पुलिस परेड ग्राउंड में की गई। मुख्य अतिथि की भूमिका में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी ने परेड की सलामी ली। रिहर्सल में स्कूली बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी देखी।
फाइनल रिहर्सल के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, श्री सुदीप प्रजापति, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, एसपी श्री गीतेश गर्ग, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारतीय किसान संघ जिला सीहोर का जिला किसान सम्मेलन कार्य मंगलम गार्डन भोपाल नाका सीहोर में रखा गया। जिसमें जिले की आठों तहसील से लगभग 600 से 700 किसानों ने भाग लिया जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ। जिला अध्यक्ष के रूप में राकेश वर्मा तथा जिला मंत्री कमल यादव को निर्वाचित किया गया।
तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय में जिला संयुक्त कलेक्टर को किसानों की समस्याओं के लिए पांच सूत्री मांगों पर ज्ञापन दिया। जिला निर्वाचन कार्यक्रम में प्रांत से पधारे प्रांत मंत्री चंद्रकांत गोर जिला प्रभारी पूरन सिंह यादव जिला जैविक प्रमुख सूरज सिंह ठाकुर एवं संभाग प्रमुख जीवन सिंह परमार समस्त तहसीलों के तहसील अध्यक्ष एवं तहसील मंत्री एवं जिले के सभी ग्रामों से आए किस कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।