*मेष:-* आज आपका भाग्य आपके साथ नही रहेगा।जो कार्य करेंगे उसमें प्रतिकूलता बनेगी।स्वभाव में चिड़चिड़ापन देखने को मिलेगा।क्रोधपूर्ण वाणी से नुकसान होना सम्भव है,सम्भल कर वाणी बोले।सभी योजनाएं विपरीत होगी।पैरों में कष्ट बन सकता है।
*उपाय:- चावल के ऊपर आटे का दीपक रखकर शिव मंदिर में लगाएं*
*वृषभ:-* आज यात्राओं से लाभ व प्रतिष्ठा बढ़ेगी।राजनैतिक सम्बन्ध रखने बाले व्यक्तियों को बहुत लाभ प्राप्त होगा।भूमि भवन पर बिना सोचे धन व्यय न करे नुकसान हो सकता है।गरीबो को आज भोजन दे।
*उपाय:- दूध पीपल के वृक्ष मैं चढ़ाएं*
*मिथुन:-* लम्बी यात्रा के अवसर प्राप्त होंगे जिससे लाभ व सम्मान की प्राप्ति होंगी।शिक्षा से जुड़े क्षेत्र में आशाजनक परिणाम प्राप्त होगा।घर मे धार्मिक वातावरण रहेगा।अतिथि सत्कार का लाभ मिलेगा।
*उपाय:- पांच प्रकार के फल ब्राह्मण कन्या को दें*
*कर्क:-* आज दिन उत्तम है भ्रमण से लाभ बनता दिख रहा है।कोई बड़ी योजना पर रणनीति बन सकती है।नौकरीं पेशा महिला के लिये उन्नति के अवसर है।लोगो को दिया गया धन वापस आने की पूरी सम्भवना है।
*उपाय:- काजल देवी मंदिर में अर्पण करें*
*सिंह:-* आज जल व अग्नि सम्बन्धी कार्यो से सावधानी रखें।आय में कमी रहेगी।उधार डूबने की सम्भवना है।सोच समझ कर लेनदेन करे।शेयर बाजार में विनियोग करने से बचे,बड़ी हानि हो सकती है।
*उपाय:- केसरिया भात का नैवेद्य शिव जी मंदिर में लगाएं*
*कन्या:-* आज आपकी के जीवन मे विशेष परिवर्तन दिखाई देगा।परिवार में सुख व समृद्धि का समय बनेगा।व्यापारिक कार्यो के लिये श्रेष्ठ समय है।नकारात्मक सोच कम होगी।
*उपाय:- हरे मूंग श्री गणेश मंदिर अर्पण करें*
*तुला:-* आर्थिक क्षेत्र में मजबूती आयेगी।पत्नी पिता से लाभ बनेगा।कंप्यूटर व तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता बनी दिख रही है।पारिवारिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा।
*उपाय:- सफेद वस्त्र जल में प्रवाहित करें*
*वृश्चिक:-* आज राजनैतिक व व्यापारिक क्षेत्र के लोग अच्छा लाभ अर्जित करेंगे। समाज सेवा से यश,व कीर्ति प्राप्त होंगी कोई पुरुस्कार की सम्भवना बनती है।शत्रुपक्ष से सावधान रहें।नुकसान हो सकता है।
*उपाय:- गुड़ चीटियों को खिलाएं*
*धनु:-* सिर में चोट व मानसिक तनाव के साथ शारीरिक पीड़ा बन सकती है।शिक्षा क्षेत्र के लोगो की स्तिथि अच्छी रहेगी।वाहन से दुर्घटना की सम्भवना बन रही है।सावधानी रखें।
*उपाय:- राजगिरे की मिठाई बनाकर श्री कृष्ण मंदिर में अर्पण करें*
*मकर:-* जमीन जायदाद से लाभ में वृद्धि सम्भव है।आपकी सोच शत्रुओं के प्रति भी सकारात्मक रहेगी।स्वयं के कार्यों के प्रति सजग रहे अन्यथा जोखिम उठाना पड़ सकती है।यात्रा में सावधानी रखें।
*उपाय:- भगवान विष्णु के वराह स्वरूप का ध्यान करें*
*कुम्भ:-* चांदी,वस्त्र,जल आदि क्षेत्रों में कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी।न्यायालय में विचाराधीन मुद्दों में हल निकलने का समय है।आंखों का ध्यान रखे पीड़ा हो सकती है।
*उपाय:- भैरव के सामने सरसों का दीपक लगाएं*
*मीन:-* आज का दिन विशेष समृद्धिपूर्ण रहेगा।सरकारी कार्यक्षेत्र से जुड़े लोग विशेष लाभ अर्जित करेंगे।अपनी बातें गुप्त रखने से आपको फायदा होगा।मित्र व भाई बहनों का अपमान न करे।
*उपाय:- हल्दी का तिलक लगाकर घर से निकले*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद, भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष, संस्कृत), एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र), एमफिल, पीएचडी,*
*एमपीसेट, पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा, जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????