updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राष्ट्रभक्ति को जगाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान को गति प्रदान करने कोठरी नगर परिषद द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, राष्ट्रभक्ति से ओट वंदे मातरम के जय घोष के साथ हाथों में तिरंगा लहराते हुए रैली निकाली। विधायक ने हरी झंडी दिखा कर तिरंगा यात्रा में हुए शामिल- आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर पूरे समय यात्रा में शामिल हुए उनके साथ कोठरी नगर परिषद अध्यक्ष नगीना राधेश्याम दलपति, उपाध्यक्ष प्रीति युवराज सिंह, नायब तहसीलदार मुकेश सावले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेंद्र कुमार जाटव,

जयप्रकाश मेवाड़ा पटवारी, शीतल नागर पटवारी, पार्षद ललिता विजय सिंह, सीमा मुकेश भिंडी, सीमा जितेन आजाद, रितु शिशुपाल, देवकरण बकोरिया, राजपाल खेरी, मदनलाल वर्मा, मनीषा दिनेश चौधरी, भाग्यश्री रितेश पटेल, सीमा जगदीश मचन, बबीता धर्म सिंहऔर कोठरी नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठरी शासकीय कन्या हाई स्कूल कोठरी, ग्रीन फील्ड स्कूल कोठरी के समस्त छात्र-छात्राओं एवं नगर परिषद के कर्मचारी सहित शामिल हुए नगर के युवा एवम मात्र शक्ति और आंगनबाड़ी केंद्रों की टीम के साथ बैंड पर देश भक्ति गीतों की सुमधुर धुनों ने देश भक्ति का माहौल बना दिया। आने वाला समय हम भारत वासियों का होगा विधायक गोपाल सिंह-

इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कोई जमीन का टुकड़ा नही है ये जीता जागता राष्ट्र पुरुष है आने वाला समय हम भारत वासियों का होगा हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंग हमे भक्ती, शक्ति, वीरता और ऊर्जा प्रदान करती है और अशोक चक्र हमे निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है राष्ट्र भक्ती हमारे देश के प्रत्येक व्यक्ति में भरी हुई है। इस देश की वसुंधरा से हमे जीवन जीने का मंत्र मिलता है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कोठरी मंडल के अध्यक्ष रूपेश पटेल, ललित धारवां, रमेश पटेल, अंकित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य एम एल डातिर्की, धर्म सिंह शक्ति, डालूराम कसन्या, राजकुमार पटेल, टिंकू खेरी, धनपाल वर्मा, अरविंद वर्मा, सहित कार्यालयनगर परिषद कोठरी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला सीहोर के थाना रेहटी के अंतर्गत मालीबायां गाँव के पास एक बुजुर्ग महिला मिली है जिनका साथ अपने परिजनों से छूट गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 13-08-2024 को रात्रि 12:01 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल रेहटी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112/100 स्टाफ सैनिक मनोहर पटेल पायलेट कपिल रघुवंशी ने मौके पर पहुँचकर बुजुर्ग महिला को अपने संरक्षण में लेकर महिला से पूछताछ की। महिला ने अपना नाम बुँदिया बाई पति कैरम मंडूकर ग्राम काटने जिला अमरावती का निवासी बताया, वह अपने परिजन के साथ महाराष्ट्र से सलकनपुर देवी जी के दर्शन करने आयी थी। डायल-112/100 स्टाफ ने बुजुर्ग महिला को अपने साथ लेकर सलकनपुर देवी जी के मंदिर के आसपास के क्षेत्र में महिला के परिजन की तलाश की, परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत डायल-112/100 स्टाफ द्वारा महिला को परिजन के सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा देर रात सहायता के लिए डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!