updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 12/08/2024 को संस्था माॅडर्न पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल आष्टा में छात्र/छात्राओं के प्रतिनिधि हेतु चुनाव के परिणाम घोषित किये गये। कायर्क्रम की शुरूआत माॅं सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर की गई। कायर्क्रम मे छात्र/छात्राओं ने परिणाम के बाद संस्था के संचालकगण की उपस्थिति में घोषणा पत्र से अपने कार्य कि शपथ ली। व सभी पदाधिकारी छात्र/छात्राओं को पद की शषपथ के साथ-साथ उन्हें शिक्षकों द्वारा बेच और स्लेस भी लगाये गये। तथा सभी प्रतिनिधियों ने मतदान करने वाले सभी छात्र/छात्राओं को धन्यवाद दिया। तथा बच्चो को अपने पद से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिये भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर संस्था के मागर्दशर्क श्री शंकर लाल परमार द्वारा बच्चो को चुनाव के बारे में जानकारी दी गई। तथा चुनाव के महत्व व राजनीति से संबंधित बाते बताई। तथा सभी प्रतिनिधियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कायर्क्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमति करिश्मा चौपड़ा द्वारा किया गया। निवार्चन में अपनी जीत प्राप्त करने वाले उमीदवारों में हेड बाॅय- शुभम पथलासिया, हेड गर्ल- निलाक्षी सारसिया, स्पोटर्स मिनिस्टर (बोय)- आयर्न परमार, असि. स्पोटर्स मिनिस्टर (बोय)- जतिन घेंघट, स्पोटर्स मिनिस्टर (गर्ल)- मोनिका सिलोदिया, असि. स्पोटर्स मिनिस्टर (गर्ल)- गरिमा अजनेरिया, डिसिप्लीन मिनिस्टर – टीना कुशवाहा, असि. डिसिप्लीन मिनिस्टर – आरव गोस्वामी, कल्चर मिनिस्टिर (बोय)- नैतिक विश्वकर्मा,
असि. कल्चर मिनिस्टिर (बोय)- कुनाल सोनी, कल्चर मिनिस्टिर (गर्ल)- तनिषा सिलोदिया, असि. कल्चर मिनिस्टिर (गर्ल)- दिशा ठाकुर, असेम्बली मिनिस्टर-अजय कुशवाहा, असि. असेम्बली मिनिस्टर- किृष्णा मान्डोरिया शामिल थें। संस्था के मागर्दशर्क कुंवर लाल परमार, शंकर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर, समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े़, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि शिक्षक शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में नशामुक्त भारत अभियान के ‘‘अन्तगर्त विकसित भारत का मत’’ जगजागरुकता कायर्क्रम के संबंध में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कायर्क्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.पुष्पलता मिश्रा ने बताया कि युवा हमारे देश का भविष्य है। युवाओं में नशे की बढ़ती हुई लत देश के लिये चिंता का विषय हैं अतः हमें इससे दूर रहना है और अपने समाज में लोगो में जागरुकता उत्पन्न करने का कायर् आप युवाओं को ही करना है। कायर्क्रम प्रभारी डाॅ.ललिता राय के द्वारा छात्र/छात्राओं व स्टाॅफ को शपथ दिलाई गयी और बताया कि
भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अन्तगर्त देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘‘विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र’’ देशव्यापी जनजागरुकता कायर्क्रम का आयोजन किया जा रहा है। युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते है। अतः युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूणर् योगदान होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्री जगदीश नागले, डाॅ.अबेका खरे, श्री नफीस अहमद, डाॅ.दीपेश पाठक, डाॅ.रचना श्रीवास्तव, डाॅ.बेला सुराणा, डाॅ. मेघा जैन, श्री वैभव सुराणा उपस्थित रहें।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वर्तमान में आम नागरिकों में नेत्र संक्रमण तेजी से फैल रहा है। नेत्र संक्रमण की रोकथाम करना अति आवश्यक है। नेत्र संक्रमण की रोकथाम के लिए आम नागरिकों में जागरुकता बढ़ाने के लिए सुझाव दिये हैं। नेत्र संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी सावधानी रखना आवश्यक है। नेत्र संक्रमण से बचने के लिये अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोये। संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुएं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें। स्विमिंग पूल तालाबों के प्रयोग से बचे।
कांटेक्स लेंस पहना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही फिर इसे शुरू करें। आँखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें। साफ हाथों से अपनी आंखों के आस-पास किसी भी तरह के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोयें, उपयोग किये गये कपड़े को गर्म पानी से धोलें। यदि आँखों में लालिमा हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें। डाक्टर के सलाह के बिना कोई भी ड्रॉप का उपयोग न करें। इस तरह आम नागरिक उक्त सभी सावधानियाँ बरतने से नेत्र संक्रमण बचा जा सकता है।