updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड आष्टा के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के उन्मुखीकरण सत्र का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, एवं पूर्व जनपद सदस्य वीरेंद्र सिंह ठाकुर की उपस्थिति में शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में कार्य क्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में अतिथियों को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक भगवत शरण लोधी ने प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया विधायक जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
परामर्शदाता हरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया वहीं पर विकासखंड समन्वयक भगवतशरण लोधी द्वारा जन अभियान परिषद की कार्य योजना का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवम कोर्स के संबंध में संपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं दी गई मास्टर ऑफ सोशल वर्क के अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा विधायक जी को राखी भेंट की गई एवं साथ ही छात्रों ने कोर्स के अनुभव को भी अतिथियो के समक्ष साझा किया माननीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने उद्बोधन के पहले मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन एवं अपने उद्बोधन में सभी छात्राओं बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि पढ़ाई के साथ जीवन में संघर्ष भी जरूरी है जो भी मुकाम या उपलब्धि मिलती है वह बिना संघर्ष के नहीं मिलती है इसलिए आप सब मध्य प्रदेश जन अभियान के साथ काम करते हुए
शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें और उन्नति और प्रगति करते हुए समय का सदउपयोग सदैव समाज हित के कार्यों करते रहे साथ ही उन्होंने अपने जीवन के प्रेरणादायक अनुभवों को भी छात्र-छात्राओं के सामने रखें साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलवाई एवम नशा मुक्ति अभियान के डिजिटल प्रमाण पत्र का वितरण किया गया समापन के समय हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी को तिरंगा ध्वज का वितरण किया एवम एक पेड़ मां के नाम अभियान के साथ कार्य क्रम का समापन किया कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य गण नवांकुर संस्था प्रभारी एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू छात्राओं सहित अनेक लोक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा एवं आभार प्रदर्शन मुकेश राठौर द्वारा किया गया।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्रावण मास में भगवान शंकर के प्रति अपनी आस्था को जागत करते हुए श्रद्धालुजन कावड़यात्रा लेकर पैदल भगवान का जलाभिषेक करने बड़ी संख्या में विभिन्न शिवालयों में पहुंच रहे है। इसी कड़ी में नगर के श्री राधाकृष्ण मंदिर से लगभग 80 महिला-पुरूषों की कावड़यात्रा प्रारंभ हुई जो चार बत्ती चौराहा, गल चौराहा, बुधवारा, अस्पताल होते हुए संगम स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची। जहां भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद आरती सुभाष नामदेव के नेतृत्व में मुक्तिधाम के समीप नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में कावड़ायात्रा में शामिल सभी कावड़यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर जितेन्द्र चौहान, राजेश उज्जैनिया, रवि नामदेव, मनीष डोंगरे, अशोक डोंगरे, अनिल डोंगरे, अंतिम बनवट आदि मौजूद थे