updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- चौरसिया (तंबोली) समाज आष्टा द्वारा समाज के महापर्व नागपंचमी का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से चौरसिया दिवस के रूप में गीतांजली गार्डन आष्टा में मनाया गया, जिसमें समाज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो से आये लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम मंच पर नाग देवता एवं नानादेवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया।गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। चौरसिया समाज के कुलदेव नागदेवता एवं नाना देवी की पूजन व आरती की गई।
सभी समाज के जोड़ो ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर सामूहिक रूप से भगवान शंकर का अभिषेक किया तथा पूजा आरती सम्पादित की। कार्यक्रम के दौरान मंच के माध्यम से चौरसिया समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजाराम जी चौरसिया(खाड़ी हाट) ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए एवं समाज की गौरवगाथा कहते हुए कहा कि चौरसिया समाज नागदेव को अपना आराध्य मानते है, मान्यता है कि भगवान नाग उनके व्यापार व्यवसाय में वृद्धि करते हैं, और सर्वप्रथम शेष नाग की धर्मपत्नी नागलक्ष्मी के दर्शनो का सौभाग्य भी चौरसिया समाज को ही मिला था।
नागपंचमी पर्व को चौरसिया समाज के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। उदबोधन उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें समाज के छोटे-छोटे बच्चो द्वारा गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में मातृशक्ति ने बड़छड़ कर हिस्सा लिया। बाहर से पधारे समाज के अतिथिगणो का समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष जगदीश चौरसिया सहित समिति के सभी सदस्यो ने रामलला के चित्र भेंट कर एवं माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाज के पूर्व युवा संगठन अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में समाज समिति के उपाध्यक्ष रमेशचंद्र चौरसिया, सचिव जुगालकिशोर, कोषाध्यक्ष कैलाशचंद, विजय चौरसिया, अध्यक्ष मिश्रिलाल, युवा संगठन अध्यक्ष दिनेश सहित आशीर्वाददाता लक्ष्मीनारायण चौरसिया, रामलाल, महेश ने कार्यक्रम सफल बनाने पर आभार प्रकट किया। राजेंद्र, दीपक, दिनेश, मनोज, बाबूलाल, अरविन्द, विनोद, योगेंद्र, सुप्रीम, अनिल, सोनू, धर्मेंद्र, प्रदीप, राजेश सोन, सतीश, बद्री, हेमंत, हरीश, गोलू, अखिलेश, नीलेश, अंश, योगेंद्र ने कार्यक्रम सफल बनाने में अहम् भूमिका अदा की। तत्पश्चात सभी समाज जनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सावन में भक्तों की श्रद्धा उफान पर है। नगर में सुख शांति की कामना के लिये अनेक धार्मिक उपक्रमो के साथ ही कांवड़ यात्राएं भी लगातार निकाली जा रही है। शनिवार को ऐसे ही कांवड़ यात्रियों का एक दल वार्ड 17 स्थित काछिपुरा से पार्वती तट पर प्राचीन शिवालय के दर्शन कर सिध्दपुर सीहोर के कुबरेश्वर धाम में अभिषेक के लिए निकला। दो दर्जन से अधिक कांवड़िये पार्वती का पवित्र जल अपनी कांवड़ में ले कर गए हैं। कांवड़ यात्रा में महिलाएं भी शामिल हैं ।शंकर मन्दिर से शुरू हुई यात्रा 40 किलोमीटर तक पैदल कुबरेश्वर धाम पहुंचेगी।
मार्ग में ग्राम किलेरामा में पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार , पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह , महिला कुशवाह समाज की जिलाध्यक्ष श्री मति गीता कुशवाह , अधिवक्ता श्री मति राखी सुरेंद्र परमार की अगुआई में सभी कांवड़ यात्रियों का भाव भीना स्वागत किया गया । हर हर महादेव और बोल बम के नारों के साथ यात्रा शंकर मन्दिर से किलेरामा पहुंची जहां ग्रामीण श्रद्धालुओं ने कांवड़ पूजन की और सभी कांवड़ियों का पुष्पमालाओं और अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार और गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ने कहा कि धर्म साधना में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच मधुसूदन परमार , अधिवक्ता सुरेंद्र परमार , सुशील कुशवाह , श्रीमती इंद्रा परमार , संदीप राजपूत , रवि बागवान , रितेश बागवान विशाल मालवीय अजय कुशवाहा , प्रदीप बागवान , राज कुशवाहा , निखिल कुशवाह , राम कुशवाहा , सुशील कुशवाह , ओम सिंह राजपूत , मुकेश कुशवाहा , विजय कुशवाहा जितेंद्र साहू , तनुज कुशवाहा , विशाल कुशवाहा , लखन विश्वकर्मा , लखन विश्वकर्मा ऊषा विश्वकर्मा , नीता देव हरे , गायत्री कुशवाह , अनीता महाडिक , पवन जैन , नरेंद्र पोरवाल , निर्मला जैन आदि
ने भी कांवड़ पूजन करके सभी यात्रियों की सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं ।